रिलायंस जैसी कंपनी में इंटर्नशिप के साथ हर महीने 5,000 रुपये, कहां मिल रहे 1 लाख से ज्यादा मौके
Updated on
21-02-2025 12:49 PM
नई दिल्ली: प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के पायलट के दूसरे राउंड में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें देश के 738 से अधिक जिलों में देश की टॉप 300 से अधिक कंपनियों की ओर से 1 लाख 19 हजार से अधिक इंटर्नशिप ऑफर की जा रही है। 21 से 24 साल तक के बेरोजगार युवा इस स्कीम में 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस राउंड में आवेदक अपने पसंदीदा जिले, राज्य और सेक्टर के आधार पर आखिरी तारीख तक अधिकतम 3 इंटर्नशिप्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी कैंडिडेट को एक ऑफर पसंद नहीं आए, तो दूसरा आवेदन दे सकता है, दूसरा भी पसंद न आए, तो तीसरा आवेदन दे सकता है।
कंपनी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, https://pminternship.mca.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। ऐसे युवा ही इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं, जो न तो फुल टाइम रोजगार में हो और न ही कहीं पर फुल टाइम एजुकेशन ले रहे हों। साथ ही, उनके परिवार में किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए और परिवार में किसी भी सदस्य की सालाना कमाई 4 लाख रुपये से अधिक न हो। परिवार के सदस्यों में आवेदक, उसके पति या पत्नी और माता-पिता की गिनती होगी।
यहां मिलेगा चांस
विकसित होने की राह पर बढ़ रही इंडियन इकॉनमी को अंदर की बात पैदा करने की जरूरत है। आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, साल 2030 तक हर साल करीब 78.5 लाख रोजगार कॉलेज से निकलने वाले लगभग हर दो में से एक युवा के पास रोजगार पाने लायक स्किल नहीं है। इसे देखते हुए सरकार ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की। इससे युवाओं को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक कौशल सीखने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम का दायरा बढ़ाने और इसे पायलट फेज से आगे औपचारिक रूप से बड़े पैमाने पर चलाने की जरूरत है। इस दूसरे राउंड में ऑयल, गैस एड एनर्जी बैंकिंग एंड फाइनैंशल सर्विसेज, ट्रैवल, ऑटोनोटिक, मेटल्स एंड माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG सहित कई सेक्टरों की RIL, HDFC बैंक, ONGC आयशर मोटर्स, NTPC, मात्रति सुजुकी और L&T जैसी कई कंपनिया इंटर्नशिप कराएंगी। 10वी पास लोगों के लिए 24696, ITI कलों के लिए 23629, डिप्लोमा धारकों के लिए 18589, 12वीं पास के लिए 15142 और ग्रैजुएट लोगों के लिए 36901 इंटर्नशिप के मौके है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…