Select Date:

रसोई में कभी खत्म न होने दें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी हमेशां रहेगी प्रसन्न

Updated on 27-09-2021 12:35 PM
वास्तु शास्त्र में अपने आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा का विकास करने के उपाय बताए गए हैं। कहा जाता है कि अगर घर या ऑफिस का वास्तु खराब है तो उस स्थान पर रह रहे लोगों की प्रगति नहीं हो पाती और वहां हमेशा धन का अभाव बना रहता है, इसलिए वास्तु से संबंधी हर उपाय अपनाने को तैयार रहते हैं।  
हर व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वास्तु शास्त्र संबंधी विभिन्न उपाय अपनाते हैं, जिससे वह प्रसन्न होकर आपको धनवान बना दें। लेकिन कई बार वास्तु से संबंधित छोटी सी गलती राजा से रंक बना देती हैं। वास्तु में किचन का बहुत अधिक महत्व है। वहां पर रखीं हर एक चीज का सकारत्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 
वास्तु शास्त्र में 5 ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिसके खत्म होते ही आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ने लगता है। 

नमक - नमक जहां खाने का स्वाद बढ़ाता है वहीं वास्तु के अनुसार यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, बुरी नजर उतारने में भी काम आता है, वास्तुदोष और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को दूर करता है, इसलिए कभी भी घर से नमक न खत्म होने दें अन्यथा आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाएगा। 

हल्दी - हल्दी का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक होता है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनमें हल्दी के इस्तेमाल को प्रभावी माना गया है। माना जाता है कि हल्दी में दैवीय गुण पाए जाते हैं, इसी वजह से शादियों में वर और वधु को हल्दी चढ़ाने का विधान है,  साथ ही बृहस्पति ग्रह से भी हल्दी का संबंध होता है। अगर आपके घर में हल्दी खत्म हो गई तो गुरु ग्रह का दोष लगता है, जिसके कारण आपके हर काम में रुकावट आती हैं। 

चावल - चावल बहुत ही पूजनीय होता है क्योंकि पूजा के सभी कार्यों में इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है। पूजा के समय चावल को अक्षत नाम से जाना जाता है। वास्तु के अनुसार चावल का शुक्र ग्रह से संबंध है। माना जाता है कि अगर घर पर चावल खत्म होने पर शुक्र ग्रह का दोष लगता है। इससे धन से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होती है। 

आटा - वास्तु शास्त्र के अनुसार आटा का संबंध आपकी आर्थिक स्थिति से हैं। आटा के बिना घर पर रोटी बनना संभव नहीं है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने किचन से कभी भी आटा खत्म न होने दें। इससे आपके कामों में रुकावट आने के साथ-साथ धन हानि होगी

घी - वास्तु शास्त्र के अनुसार घी का संबंध स्निग्धता और पारिवारिक जुड़ाव से है और घी से युक्त होने पर ही अन्न देवान्न का रूप लेता है अतः घी भी रसोईघर में समाप्त नहीं होना चाहिए। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement