कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में छक्के मारने वाले एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि 5वें नंबर पर इस टीम का होना चौंकाने वाला है। टॉप ऑर्डर के लय में होने की वजह से रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिल रहा है।
आरसीबी पॉइंट्स टेबल में भले ही अंतिम नंबर पर है लेकिन छक्के मारने के मामले में टीम दूसरे नंबर पर है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है। यह मैदान गेंदबाजों के लिए कब्रगाह है। यही वजह है कि जीत के लिए जूझ रही आरसीबी अभी तक लीग में 90 छक्के मार चुकी है।
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के भी इस सीजन 86 छक्के हो चुके हैं। कप्तान ऋषभ पंत खुद ही बेहतरीन लय में हैं। एक्सीडेंट की वजह से करीब 15 महीने बाद आईपीएल से मैदान पर वापली करने वाले पंत 9 मैचों में 21 छक्के मार चुके हैं। जेक फ्रेजर-मैकगर्क के तो 4 मैच में 16 छक्के हैं।
हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस सीजन में अभी तक 85 छक्के मार चुकी है। टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। चार बल्लेबाजों के 10 से ज्यादा छक्के हैं। इसमें रोहित के अलावा तिलक, ईशान और डेविड शामिल हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में छक्के मारने वाले एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि 5वें नंबर पर इस टीम का होना चौंकाने वाला है। टॉप ऑर्डर के लय में होने की वजह से रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिल रहा है।