Select Date:

दो ,तीन ,चार मुखी रुद्राक्ष के अत्यंत लाभकारी 5 फायदे

Updated on 14-09-2021 01:12 PM
दो मुखी रुद्राक्ष के अत्यंत लाभकारी 5 फायदे 

1. दोमुखी रुद्राक्ष धारण करने से दाम्पत्य जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।

2. दो मुखी रुद्राक्ष को घर में रखने से परिवार में सुख शांति आती है, सभी पारिवारिक समस्याएं दूर होती है ।

3. मोटापा, दिल की बीमारी एवं भूत प्रेत से छुटकारा हेतु भी इसे धारण किया जाता है।

4. दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से संतान हीन व्यक्ति को तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होती है और पति पत्नी के बीच प्रेम संबंध में वृद्धि होती है।

5. दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से एकाग्रता की कमी, नपुंसकता, चिंता, तनाव, अवसाद, नकारात्मक सोच एवं आंखो से संबंधित सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

तीन मुखी रूद्राक्ष के 5 लाभकारी फायदे 

1. तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से पेट से संबंधित सभी बीमारी से छुटकारा मिलता है जिन लोगों को भोजन पचने में समस्या आती है वह इसे अवश्य धारण करें।

2.कार्यों में सफलता एवं समाज में मान सम्मान प्रति हेतु भी इसे धारण किया जाता है इसे धारण करने वाले व्यक्ति के चेहरे पर एक प्रकार से दिव्य तेज दिखाई देता है।

3. इसे धारण करने वाले व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है।

4. तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मंगल और सूर्य ग्रह के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं।

5. तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से गौ हत्या और स्त्री हत्या जैसे पापों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है।

4 मुखी रुद्राक्ष के 5 कार्यसाधक लाभ 

1. अगर आपका पुत्र पढ़ाई में कमजोर है हमेशा असफलता मिलती है , अगर आपको भी पढ़ाई के क्षेत्र में असफलता मिलती है तो 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा ।

2. चार मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और सकारात्मकता का संचार होता है।

3. यदि आप जल्दी भूल जाते है तो स्मरण शक्ति तेज करने हेतु चार मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करें अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा इसके अलावा अगर आप शिक्षक, लेखक, पत्रकार, डॉक्टर, ज्योतिष, छात्र या व्यापारी इनमें से हैं तो आपको इसपर अटूट विश्वास करके धारण करना चाहिए ।

4. अगर आप हमेशा नकारात्मक सोचते हैं तो यह आपको सकारत्मक सोचने में मदद करेगा और मस्तिष्क को तेज करेगा एवम् ज्ञान में वृद्धि होगी।

5. कुंडली में बुध ग्रह को शक्ति प्रदान करता है।

रुद्राक्ष धारण करने की विधि - 

1. रुद्राक्ष धारण करने से पूर्व “ॐ ह्रीं नमः” का 108 बार जाप अवश्य करें । 

2. जाप पूर्ण करने के बाद उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके महादेव का स्मरण कर इस रुद्राक्ष को धारण करें। 

3. एक मुखी रुद्राक्ष को चांदी या सोने की माला या काले धागे या लाल धागे के साथ पहनें। 

4. इस रुद्राक्ष को सोमवार, रविवार या शिवरात्रि के दिन धारण करें । 

5. इसे धारण करने से पहले गंगा जल अथवा दूध से शुद्ध करें। 

6. सुबह प्रात: काल में सूर्य को तांबे के पात्र से जल और फूल चढ़ाएं।
_____________

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement