Select Date:

31 अक्टूबर 2021

Updated on 31-10-2021 04:04 PM
कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), आश्विन। दशमी तिथि दोपहर 02 बजकर 27 मिनट तक उपरांत एकादशी। नक्षत्र मघा दोपहर 01 बजकर 16 मिनट तक उपरांत पूर्व फाल्गुनी। ब्रह्म योग रात 11 बजकर 21 मिनट तक, उसके बाद इन्द्र योग। करण विष्टि दोपहर 02 बजकर 27 मिनट तक, बाद बव देर सुबह 02 बजे तक, बाद बालव। चन्द्रमा सिंह राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय - 6:36 AM
सूर्यास्त - 5:32 PM
चन्द्रोदय - Oct 31 1:27 AM
चन्द्रास्त - Oct 31 2:58 PM

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहू - 4:10 PM – 5:32 PM
यम गण्ड - 12:04 PM – 1:26 PM
कुलिक - 2:48 PM – 4:10 PM
दुर्मुहूर्त - 04:05 PM – 04:48 PM
वर्ज्यम् - 09:08 PM – 10:43 PM

आज के शुभ मुहूर्त-

अभिजीत मुहूर्त - 11:42 AM – 12:26 PM
अमृत काल - 10:50 AM – 12:27 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:00 AM – 05:48 AM

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। सूर्य और मंगल तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। शनि और गुरु मकर राशि में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें अपना। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम दिख रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप पहले से बेहतर दिख रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-गृहकलह के संकेत हैं लेकिन भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। सूर्यदेव को जल दें।


मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। जो भी व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुरू करेंगे वो रंग लाएगा। संतान, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। तांबे का कोई पात्र दान करें, अच्‍छा होगा।

कर्क-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान में झुंझलाहट होगी थोड़ी सी। व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, अत्‍यधिक सोचने से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, मन परेशान, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बिल्‍कुल ठीक-ठाक रहेगी। भगवान सूर्य को जल अर्पित करते रहें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे, यात्रा में लाभ होगा, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

धनु-यात्रा का योग बन रहा है। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति भी पहले से अच्‍छी है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। सूर्यदेव को जल दें। अच्‍छा होगा।

मकर-स्थिति थोड़ी सी जोखिम वाली है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है क्‍योंकि मन परेशान रहेगा। कोई रिस्‍क न लीजिएगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-स्थिति ठीक कही जाएगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शत्रु उपद्रव संभव है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें। अच्‍छा होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement