Select Date:

30 जनवरी 2022

Updated on 30-01-2022 10:33 AM
विक्रम संवत-2078 - आनंद, शक संवत-1943 - प्लव, पक्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि - कृष्ण त्रयोदशी 17:30:52 तक, दिन- रविवार, सूर्योदय-7:8:44,  सूर्यास्त-18:13:40,  चंद्रोदय-5:21:31,  चंद्रास्त-16:9:57,  सूर्य राशि - मकर, चन्द्र राशि - धनु, नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा 24:23:29 तक,  योग - हर्षण 14:16:57 तक,  करण - वणिज 17:28:52 तक, ऋतू - शिशिर, अयन - उत्तरायण,  दिशाशूल- पश्चिम
महीना अमान्त-पौष,  महीना पुर्निमान्त-माघ I

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:02 PM
अमृत काल - 08:04 PM – 09:30 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:35 AM – 06:23 AM

अशुभ अवधि
राहु कालं-16:50:33 to18:13:40
यंमघन्त कालं-12:41:12 to14:04:19
गुलिकालं-15:27:26 to16:50:33

आज का राशिफल

मेष - आज आपको अपने जीवनसाथी और अपने परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल बनाकर रखना होगा। यदि कोई बात भी हो, तो उसमें आपको अपने क्रोध पर भी काबू रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है, जो लोग रोजगार के क्षेत्र में प्रयासरत हैं, उनको मन मुताबिक सफलता प्राप्त होगी, जिसके कारण उनकी भविष्य की चिंता समाप्त होगी। आज आप अपने कारोबार में अपने किसी साथी से किए हुए वादे को पूरा करने के कारण आपको उनसे कुछ बातें भी सुनने को मिल सकती हैं, जिसमें आपको चुप रहकर सुनना बेहतर रहेगा। यदि आज आपके व्यापार में जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर उठाएं, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है और आपका वह धन डूब सकता है।

वृष - आज आपके मन में कुछ उलझने आ सकती हैं, जो व्यर्थ होंगी, लेकिन आपको कोई ऐसा कार्य करने से भी बचना होगा, जिससे परिवार का कोई सदस्य नाराज हो, इसीलिए आज यदि किसी के भविष्य से संबंधित निर्णय लेना हो, तो उसमें अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेना सही रहेगा। आज आपको आर्थिक मामलों में खासतौर पर शेयर बाजार आदि मे निवेश करने से पहले अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, जो लोग तकनीकी क्षेत्रों में रुचि रखते हैं, उनको आज सफलता प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थियों को भी आज किसी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने व्यापार की किसी खास डील को फाइनल करने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन - आज के दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने काफी कार्य अपने हाथ में ले लेंगे, लेकिन बाद में उनके पूरा ना होने से आपको पछताना पड़ सकता है, इसलिए आज आप उतने ही कामों को हाथ में लें, जिसको आप पूरा कर सकें। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण आपके रुठे जीवनसाथी भी आपसे मान सकती हैं। आज आपका अपने किसी परिजन पर रुपयों के मामले में विश्वास करना भारी पड़ेगा। समय पर मदद न मिलने के कारण आपको नुकसान हो सकता है।

कर्क - आज का दिन आपके बौद्धिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा, जिन लोगों को कोई रिश्ते से संबंधित समस्या है, तो उन्हें आज अपना अच्छा खासा ध्यान रखना होगा, तभी वह इस समस्या से निजात पा सकते हैं व डॉक्टरी परामर्श अवश्य दें, जो लोग किसी पुरानी नौकरी को छोड़कर किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको भी आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आज आपको कोई भी ऐसा कार्य करने से बचना भी बेहतर रहेगा, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, जो लोग किसी नए व्यवसाय को चलाने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है।

सिंह - आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने शौक पूरा करने के लिए उत्साहित रहेंगे, जिसके लिए आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। आज आप कुछ नये, कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीद सकते हैं। आज आपको अपने बड़े भाई बहनों से तालमेल बनाकर रखना होगा ताकि वह आपको व्यापार संबंधी सुझाव दे सके। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने अधिकारियों से शाबाशी मिलेगी, क्योंकि आप अपना कार्य समय पर समाप्त करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं, जो लोग आज किसी बड़ी जिम्मेदारी को ले रहे हैं, आप उन्हें ध्यान देना होगा कि उसे पूरा अवश्य करें।

कन्या - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपने अपने संचित धन को व्यय किया, तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है, क्योंकि आपने उस धन को भविष्य के लिए संभाल कर रखा था। आज आपको यदि संतान की शिक्षा से संबंधित कोई परेशानी थी, तो आप उसका समाधान अपने गुरुजनों की मदद से खोजने में सफल रहेंगे। यदि आपने अपने जीवनसाथी के लिए किसी व्यापार को कराने का सोचा है, तो उसमें शायद किसी को भी साझेदार बिल्कुल ना बनाएं, नहीं तो बाद में आपका उनसे कोई वाद-विवाद हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलवाने लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने किसी से किए हुए वादे को पूरा न करने के कारण परेशान रहेंगे।

तुला - आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको आर्थिक मामलों में भी लाभ मिलेगा। यदि आपने भविष्य में किसी को कुछ धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिन लोगों के पास कर्ज था, तो आज अपने कार्य को भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आज आपका व्यापार में फंसा हुआ धन मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन फिर भी आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखना बेहतर रहेगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। यदि आपने होने दिया, तो वह आपके काफी काम में रोड़ा अटका ने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

वृश्चिक - आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आज आपके कुछ गैर जरूरी खर्च होंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि यदि वे किसी गलत संगत में पड़े, तो वह भी आपके धन को व्यर्थ में व्यय करेंगे। आज आपको कुछ धन को भविष्य के लिए भी संभाल करके अवश्य रखना होगा, तभी आप बाद में उसका लाभ ले पाएंगे। यदि आज आपको किसी से उधार लेना पड़े, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आज आपको अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा, क्योंकि यदि उसमें कुछ गिरावट हुई, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।

धनु - आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आप किसी भूमि और वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, क्योंकि आज आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ प्राप्त होगा, लेकिन यदि आज आप किसी चीज की खरीदारी करना चाहते हैं, तो उससे पहले अपने माता पिता व परिवार के वरिष्ठ जनों से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज आपकी सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। यदि आज आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपका वह धन फंस सकता है, उसके वापस आने की संभावना ने की संभावना बहुत कम है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों की फरमाइशें को पूरे करते नजर आएंगे।

मकर - आज आपको अपनी माताजी की सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा, क्योंकि आज उनको अचानक कोई सेहत संबंधित समस्या हो सकती है, जिसे लेकर आप चिंतित रहेंगे। आज जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य हर मात्रा में मिलेगा, जिसे पाकर आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको कार्य क्षेत्र में अपने कामों से मतलब रखना में बेहतर रहेगा। यदि आप आप किसी और के कार्य में हस्तक्षेप करेंगे, तो उसमें बाद में आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं। छोटे व्यापारियों को आज व्यापार में सीमित मात्रा में धन प्राप्त होगा, लेकिन वह उसे पाकर भी प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ - आज का दिन आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज आप कम मेहनत से ही अत्यधिक लाभ पा लेंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप उसके बाद आलस रखेंगे, जिसके कारण आप अपने कुछ कामों को आगे के लिए टाल सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपका कोई जरूरी कार्य ना हो, नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आज यदि आप अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा करेंगे, तो वह भी आपको बेहतर सलाह देंगे।

मीन - आज आपको किसी भी जोखिम भरे काम को करने से पहले अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। आज आपकी कोई पुरानी समस्या आपको फिर से परेशान कर सकती है, जिसके लिए आप अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा भी करेंगे। आज आप अपने माता पिता को किसी तीर्थ स्थान पर लेकर जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने विरोधियों के प्रति सतर्क रहना होगा, क्योंकि आज वह सक्रिय रहेंगे और आपकी परेशानियों को कम करने की जगह बढ़ाने की कोशिश करेंगे व आज अधिकारियों से भी आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके कारण ना खुश रहेंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement