Select Date:

30 दिसम्बर 2022

Updated on 30-12-2022 01:58 PM
विक्रम संवत - 2079, राक्षस
शक सम्वत - 1944, शुभकृत्
पूर्णिमांत - पौष
अमांत - पौष
तिथि
शुक्ल पक्ष अष्टमी   - Dec 29 07:17 PM – Dec 30 06:34 PM
शुक्ल पक्ष नवमी   - Dec 30 06:34 PM – Dec 31 06:33 PM
नक्षत्र
उत्तरभाद्रपदा - Dec 29 11:44 AM – Dec 30 11:24 AM
रेवती - Dec 30 11:24 AM – Dec 31 11:47 AM
सूर्योदय : 07:11AM
सूर्यास्त : 17:47PM
चन्द्रोदय - Dec 30 12:35 PM
चन्द्रास्त - Dec 31 1:09 AM
अशुभ काल
राहू - 11:09 AM – 12:29 PM
यम गण्ड - 3:08 PM – 4:27 PM
कुलिक - 8:30 AM – 9:50 AM
दुर्मुहूर्त - 09:18 AM – 10:01 AM, 12:50 PM – 01:32 PM
वर्ज्यम् - 11:35 PM – 01:13 AM
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:08 PM – 12:50 PM
अमृत काल - None
ब्रह्म मुहूर्त - 05:35 AM – 06:23 AM
आनन्दादि योग
ध्वजा (केतु) Upto - 11:24 AM
श्रीवत्स
सूर्या राशि
सूर्य धनु राशि पर है
चंद्र राशि
चन्द्रमा मीन राशि पर संचार करेगा (पूरा दिन-रात)
चन्द्र मास
अमांत - पौष
पूर्णिमांत - पौष
शक संवत (राष्ट्रीय कलैण्डर) - पौष 9, 1944
वैदिक ऋतु - हेमंत
द्रिक ऋतु - शिशिर
Auspicious Yogas
अमृतसिद्धि योग - Dec 30 11:24 AM - Dec 31 07:12 AM (Revati and Friday)
सर्वार्थसिद्धि योग - Dec 30 11:24 AM - Dec 31 07:12 AM (Revati and Friday)
Chandrashtama
1. Magha , Purva Phalguni , Uttara Phalguni First 1 padam
गण्डमूल नक्षत्र
1. Dec 30 11:24 AM – Dec 31 11:47 AM (Revati)

आज का राशिफल
मेष राशिफल - आज के दिन धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपका समय व्यतीत होगा. अनिर्णायकता के कारण योग्य निर्णय नहीं ले सकेंगे. आज पैसे का लेन-देन टाल दें. तन-मन में भय अनुभव होगा. धार्मिक काम के पीछे पैसे खर्च होंगे. विदेश में बसने वाले सगे संबंधियों का समाचार प्राप्त कर सकेंगे.

वृष राशिफल - आपके व्यापार में वृद्धि होगी, साथ ही व्यापार के सम्बंध में सौदे लाभदायक सिद्ध होंगे. आपकी आय का स्रोत बढ़ेगा. मित्रों और बुजुर्गों से लाभ होगा. उनके साथ आनंद के पल गुजार सकेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशी तथा संतोष प्राप्त कर सकेंगे. बाहर घूमने जाने का अवसर मिल सकता है. दोस्तों से आपको सम्मान और लाभ प्राप्त होगा. अविवाहितों के विवाह का योग बन रहा है. संतान से भी अच्छे समाचार मिलेंगे.

मिथुन राशिफल - आज का दिन अच्छा होने के कारण आपके सभी काम अच्छी तरह संपन्न होंगे. घर और ऑफिस का वातावरण प्रफुल्लित और आनंदमयी बना रहेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अधिकारियों की मदद से आप प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशी रहेगी. सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकेंगे. सरकारी कामकाज की बाधाएं दूर होगी. आपके काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे.

कर्क राशिफल - तन-मन में आनंद की अनुभूति होगी. आपके भाग्य में निखार आ सकता है. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. धर्म संबंधी कामकाज या दर्शन के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंद के पल बिता सकते हैं. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए समय अच्छा है. अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी में भी लाभ होने की संभावना है.

सिंह राशिफल - आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तबीयत खराब होने के कारण खर्च होने की संभावना है. स्वभाव उग्र बनेगा, ऐसे में वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. आपको नकारात्मक विचार बहुत परेशान करेंगे. गलत काम में न फंस जाएं, इसका ध्यान रखना पड़ेगा. धार्मिक मामलों में रुचि लेने से मानसिक शांति मिल सकती है.

कन्या राशिफल - आप समाज में यश, प्रतिष्ठा और ख्याति प्राप्त कर सकेंगे. महिलाओं से लाभ हो सकता है. सामाजिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी. नए परिधान तथा अलंकार खरीद सकेंगे. नए मित्रों से मिलने की संभावना है. उनके साथ संबंध बेहतर होंगे. यह समय भागीदारी के इच्छुक लोगों के लिए भी अच्छा है. प्रवास के भी योग हैं.

तुला राशिफल - आज नौकरी में लाभ तथा प्रगति का योग है. पारिवारिक वातावरण सुख-शांति से भरपूर रहेगा. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. सहकर्मी आपकी मदद करेंगे. ननिहाल से शुभ समाचार मिलेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको मानसिक खुशी का अनुभव होगा.

वृश्चिक राशिफल - साहित्य तथा कला से संबंधित प्रवृत्तियों में विशेष रुचि बढ़ेगी. आप बौद्धिक चर्चा में भाग ले सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है. आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी करेंगे. आपके परिश्रम का उचित फल मिलता हुआ प्रतीत होगा. संतान से भी अच्छा समाचार मिलेगा. नए लोगों की ओर आकर्षण का अनुभव होगा.

धनु राशिफल - आपको तन-मन में थकान महसूस होगी. परिवार में तनावपूर्ण वातावरण रहेगा. इससे आपको मानसिक भय का अनुभव होगा. अनिद्रा की समस्या भी सताएगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी. समाज में मान भंग होने की भी संभावना है. आर्थिक हानि होगी. आज आप पानी से दूर रहें.

मकर राशिफल - आपका आज का दिन आनंद में व्यतीत होगा. परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण सभी काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. मानसिक खुशी का भी अनुभव होगा. व्यापार में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. भागीदारी से लाभ होगा. सहोदरों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल होने के कारण वे सफलता प्राप्त कर सकेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों से होने वाली मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा.

कुंभ राशिफल - आपके मन में उलझन के कारण आप उचित निर्णय नहीं ले सकेंगे. आपका स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है. वाणी पर नियंत्रण न रहने के कारण व्यर्थ की चर्चा से मतभेद या संघर्ष के अवसर उत्पन्न होंगे. इच्छित सफलता नहीं मिल सकेगी. गलत खर्च और आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल नहीं है.

मीन राशिफल - आज आपको आनंद और उत्साह अनुभव होगा. नए काम की शुरुआत करने से लाभ हो सकता है. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मिलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने की संभावना है. आय का स्रोत जारी रहेगा. धार्मिक कामों में खर्च होगा. निर्धारित किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. वैवाहिक जीवन में आनंद रहेगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement