एक को 3 दिन तो दूसरे को सिर्फ 9 मिनट, ये हैं भारत की सबसे लंबी और सबसे छोटी दूरी तय करने वाली ट्रेन
Updated on
16-06-2023 07:48 PM
नई दिल्ली : भारतीय रेल की ट्रेनों से आपने कई बार सफर किया होगा। हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते है। कश्मीर से कन्या कुमारी तक रेलवे का नेटवर्क फैला हुआ है। रेलवे से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं। आज भी हम ऐसे ही एक फैक्ट के बारे में बता रहे हैं। हो सकता है कि आपसे में बहुत से लोगों ने इन ट्रेनों में सफर भी किया हो, लेकिन उससे जुड़े रोचक जानकारी पर शायद गौर न किया है। आज हम बात करेंगे देश के सबसे लंबे और सबसे छोटे ट्रेन जर्नी की।
सबसे लंबा रेल सफर
भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन जर्नी को पूरा करने में पूरे 3 दिन लग जाते हैं। ये ट्रेन चार हजार से अधिक की की दूरी तय करती है। 9 राज्यों से होकर गुजरती है। इन ट्रेन का नाम है विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express). सबसे लंबे रूट पर चलने वाली इस ट्रेन विवेक एक्सप्रेस की घोषणा रेल बजट 2011-12 के दौरान की गई थी। ट्रेन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस के मौके पर हुई थी। यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलती है। डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच की 4189 किलोमीटर की दूरी को तय करने में इस ट्रेन को 3 दिन लगते हैं। सफर के दौरान ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है।
क्या है ट्रेन का शेड्यूल
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (Dibrugarh–Kanyakumari Vivek Express) को इस सफऱ को दूरा करने में 74 घंटा 35 मिनट का वक्त लगता है। ये ट्रेन हफ्ते में केवल दो दिन चलती है। डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर निकलकर करीब 74.35 घंटे बाद रात 22.00 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचती है।
देश की सबसे छोटी ट्रेन
सबसे लंबी दूरी की ट्रेन के बाद सबसे छोटे ट्रेन सफर की बात करते हैं। सबसे छोटे ट्रेन रूट की दूरी सिर्फ 3 किमी की है। इस दूरी को तय करने में करने में ट्रेन को सिर्फ 9 मिनट चलते है। सबसे छोटा रेल रूट महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच है। इस रूट पर 4 से 5 ट्रेनें चलती है। विदर्भ एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे गरीब रथ और नागपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन इस दूरी को 9 मिनट में तय कर लेती है। अगर किराए की बात करें तो स्लीपर का किराया मात्र 145 और थर्ड एसी का किराया 500 रुपये है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…