नक्षत्र : श्रवण मध्याह्न 1:28 बजे तक, पश्चात धनिष्ठा नक्षत्र।
योग : ध्रुव रात्रि 8:13 बजे तक, पश्चात व्याघात योग।
दिशाशूल - उत्तर दिशा में।
👉आज के दिन तारकासुर को मारकर *कार्तिकेय* सेनापति के रूप में अभिषिक्त हुए थे। (भविष्य पुराण)
👉 भक्त *पर्वतजी* नरसी मेहता के चाचा थे। 68 वर्ष की उम्र तक वे अपने गॉंव मांगरोल से श्री रणछोड़राय जी के मन्दिर तक तुलसी का गमला लेकर नियम से कोसों दूर जाते थे।
👉 *आज के दिन* (विक्रम संवत् 1500 की मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी को) पर्वतदास जी के घर के पास की बावड़ी में से श्री रणछोड़राय जी का प्राचीन विग्रह निकला और वह मॉंगरोल गॉंव में विराजित हो गए।
👉 कल बुधवार को *मित्र सप्तमी* और *नरसी मेहता* जयन्ती है।
👉 कल सप्तमी के दिन भगवान विष्णु का दाहिना नेत्र साकार होकर कश्यप और अदिति के यहॉं *'मित्र'* नामधारी दिवाकर (सूर्य) के रूप में प्रकट हुए हैं। (नारद पुराण)।