Select Date:

29 मार्च 2022

Updated on 29-03-2022 09:24 PM
विक्रम संवत - 2078, आनन्द,  शक सम्वत - 1943, प्लव,  पूर्णिमांत -चैत्र,  अमांत - फाल्गुन, कृष्ण पक्ष द्वादशी, भौम प्रदोष व्रत, नक्षत्र: धनिष्ठा , दिशाशूल: पश्चिम दिशा ।
राहुकाल: 3:34 PM – 5:06 PM
सूर्य मीन और चन्द्रमा कुंभ राशि में संचरण करेगा I
सूर्योदय - 6:26 AM
सूर्यास्त - 6:37 PM
चन्द्रोदय - Mar 29 4:36 AM
चन्द्रास्त - Mar 29 4:02 PM

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:07 PM – 12:56 PM
अमृत काल - 03:48 AM – 05:22 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:50 AM – 05:38 AM

योग
साध्य - Mar 28 05:39 PM – Mar 29 03:13 PM
शुभ - Mar 29 03:13 PM – Mar 30 01:01 PM 
द्विपुष्कर योग - Mar 29 06:26 AM - Mar 29 11:28 AM 
आज का राशिफल

मेषः स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नशे के सेवन से दूर रहें. कार्यक्षेत्र में अनुभवी लोगों के संपर्क में रहें. इस राशि के व्यापारी लाभ का सौदा करेंगे. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है.

वृषः पेट से जुड़ी बीमारियों हो सकती है, खानपान पर विशेष ध्यान दें. परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. उधारी दिया हुआ पैसा मिल सकता है. नशे के सेवन से दूर रहें. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.

मिथुनः आज आपको सरप्राइज मिल सकता है. लंबी समय से चली आ रही समस्याओं से निजात मिलेगा. प्रेमी के संग यात्रा पर जा सकते हैं. सावधान रहें स्वास्थ्य के प्रति लापारवाही घातक हो सकती है. व्यवसाय में लाभ होगा.

कर्कः किसी भी कार्य को करने से पहले सोच-विचार कर लें. घर से निकलते समय माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें. इस राशि के व्यापारियों को नुकसान का सौदा करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध में मधुरता आयेगी.

सिंहः आज आप अपने खुशमिजाज स्वभाव से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. स्वास्थय अनुकूल रहेगा. ऐसे लोगों से दूरी बनाए, जो झूठ बोलते हैं. व्यवसायिक गतिविधियों में उन्नति होगी. समय की कीमत को समझें. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

कन्याः समाज में मान सम्मान बढे़गा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. खान-पान पर ध्यान दें. सेहत में सुधार के लिए व्यायाम करें. जीवनसाथी के साथ पूर्व में किया गए वादें को आज पूरा कर सकते हैं. कोई सरप्राइज मिल सकती है.

तुलाः परिवार को लेकर मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी बड़े की सलाह जरूर लें. फिजुलखर्ची से बचें. जीवनसाथी के भावनाओं का सम्मान करें. दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.

वृश्चिकः स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी. खेल-कूद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं. आज आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी. व्यवसाय में अत्यधिक लाभ होगा. किसी से प्यार हो सकता है. शाम को हनुमानजी के मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं.

धनुः स्वास्थ्य संबधी परेशानी हो सकती है, सेहत के लिए फलों के सेवन करें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मनोरंजन में ज्यादा समय व्यतीत हो सकता है. उच्च शिक्षा से जुड़े लोगों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकरः स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. आपकी चंद्र राशि में बृहस्पति के बैठने से मानसिक तनाव हो सकता है. व्यवसाय में घाटे का सौदा हो सकता है. आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है. उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें.
कुंभः आपका खुशनुमा मिजाज लोगों अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें. कार्यक्षेत्र में लापारवाही बिलकुल न करें. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकता है.
मीनः दोस्तों का सहयोग मिलेगा. लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा. किसी भी कार्य में दिमाग से काम लें. सोच-समझकर निवेश करें. व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए जीवनसाथी के साथ मंदिर जाएं.



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement