Select Date:

29 अप्रैल 2023

Updated on 29-04-2023 08:36 PM
आज की तिथि – वैशाख शुक्ल नवमी
आज का नक्षत्र – अश्लेषा
आज का करण – कौलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – गंड
आज का वार – शनिवार
आज का दिशाशूल – पूर्व

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:08:00 AM
सूर्यास्त – 07:05:00 PM
चन्द्रोदय – 13:05:00
चन्द्रास्त – 26:44:00
चन्द्र राशि– कर्क
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 13:12:15
मास अमांत – वैशाख
मास पूर्णिमांत – वैशाख
शुभ समय – 11:52:19 से 12:45:08 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 05:42:35 से 06:35:25 तक, 06:35:25 से 07:28:14 तक
कुलिक– 06:35:25 से 07:28:14 तक
कंटक– 11:52:19 से 12:45:08 तक
राहु काल– 09:22 से 10:59 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:37:57 से 14:30:46 तक
यमघण्ट– 15:23:35 से 16:16:24 तक
यमगण्ड– 13:57:46 से 15:36:48 तक
गुलिक काल– 06:08 से 07:45 तक

आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, गंड योग, अश्लेषा नक्षत्र और शनिवार दिन है. आज सीता नवमी है. आज की तिथि को माता सीता की उत्पत्ति हुई थी. इस वजह से इसे जानकी जयंती भी कहते हैं. सीता नवमी पर सुहागन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता सीता के साथ भगवान श्रीराम की पूजा करती हैं. व्रत और पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है और अखंड सौभाग्य भी प्राप्त होता है. आज के दिन रवि योग बन रहा है. दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से रवि योग लगेगा और पूरे रात तक है. रवि योग में कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है. इस योग में अनिष्ट की आशंका दूर होती है. इसमें सूर्य देव की पूजा करना भी अच्छा रहता है.

आज शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनि देव की पूजा का है. स्नान के बाद किसी भी शनि मंदिर में जाएं और विधि विधान से शनि देव की पूजा करें. उसके बाद एक कटोरे में सरसों का तेल भरकर उसमें अपनी छाया देखें और उसे दान कर दें. इस छाया दान से लाभ होगा, शनि की पीड़ा दूर होगी. शनि देव को पूजा में शमी के पत्ते, नीले फूल, काला तिल, सरसों या तिल का तेल आदि अर्पित करें. शनि देव प्रसन्न होकर आपके कष्ट को दूर करेंगे. इस दिन शनि चालीसा, शनि स्तोत्र, शनि कवच का पाठ करना अच्छा होता है.

इसके अलावा आज आप लोहा, काला कपड़ा, नीले फूल, काली उड़द, सरसों का तेल, कंबल, काला छाता आदि का दान कर सकते हैं. गरीबों को भोजन और दवाएं देने से भी शनि कृपा प्राप्त हो सकती है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, नक्षत्र, राहुकाल आदि I


 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement