एक ओवर में चाहिए थे 28 रन, रिंकू सिंह के स्टाइल में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 5 गेंद पर ही दिलाई जीत
Updated on
03-10-2024 02:10 PM
नई दिल्ली: जब एक ओवर में 28 रनों की जरूरत हो तो गेंदबाजी टीम की जीत पक्की मानी जाती है। हालांकि कई बार बल्लेबाजों के इरादे कुछ और होते हैं और किस्मत भी गेंदबाज का साथ नहीं देती है। आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 30 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। कुछ ऐसा ही यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप टी10 में देखने को मिला है। ग्रीस ने फाइनल मुकाबले में इस्टोनिया को हराकर खिताब अपने नाम किया।
साजिद अफरीदी ने 5 गेंद पर 28 रन ठोके
ग्रीस को इस खिताब मुकाबले की आखिरी 6 गेंद पर जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी। साजिद अफरीदी के खिलाफ प्रणय घीवाला गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद को पाकिस्तान में जन्मे अफरीदी ने सामने की तरफ छक्का मारा। अगली गेंद को उन्होंने मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा। ओवर की तीसरी गेंद कवर के ऊपर से छक्के के लिए गई तो इसे देखकर कमेंटेटर अपनी सीट से खड़े हो गए और सिर पर हाथ रख लिया।
छक्के से अफरीदी ने फिनिश किया मैच
साजिद अफरीदी ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारा। इसके बाद 5वीं गेंद को मिड विकेट पर छक्क मारकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। विनिंग शॉट खेलने के बाद अफरीदी ने अपना बल्ले फेंक दिया और अपनी टीम की डग आउट की तरफ भागने लगे। रास्ते में उन्होंने अपना ग्लब्स ने फेंक दिया। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया।
पहली बार चैंपियन बनी ग्रीस की टीम
ग्रीन ने पहली बार यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप टी10 का खिताब जीता है। पहले बैटिंग करते हुए इस्टोनिया ने इस मुकाबले में 3 विकेट पर 175 रन बनाए थे। ओवर साहिल चौहान के बल्ले से 28 गेंदों पर 109 रनों की पारी निकली थी। उन्होंने 15 छक्कों के अलावा 4 चौके भी मारे। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 27 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड साहिल के ही नाम है। ग्रीस के लिए साजिद अफरीदी ने 31 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए। अमनप्रीत मेहमी ने 24 गेंद पर 69 रन ठोके।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…