Select Date:

26 फरवरी 2023

Updated on 26-02-2023 08:24 AM
दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वसंत*
*⛅मास - फाल्गुन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - सप्तमी रात्रि 12:58 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - भरणी प्रातः 03:59 तक तत्पश्चात कृतिका*
*⛅योग - इन्द्र शाम 04:27 तक तत्पश्चात वैधृति*
*⛅राहु काल - शाम 05:14 से 06:41 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:04*
*⛅सूर्यास्त - 06:41*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:25 से 06:15 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 से 01:17 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - होलाष्टक प्रारम्भ, रविवारी सप्तमी*
*⛅विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔸होलाष्टक प्रारम्भ - 26 फरवरी से 06 मार्च 2023*
*🔹फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी होली के दिन तक का काल "होलाष्टक" कहलाता है । इन दिनों में शादी, ब्याह, सगाई आदि के काम नहीं किये जाते, लेकिन अगर जप-तप करते हैं तो बहुत फायदा होता है ।*

*🌹रविवारी सप्तमी : 26 फरवरी 2023🌹*
*🌹पुण्यकाल : 26 फरवरी सूर्योदय से रात्रि 12:58 तक*
*🌹इस दिन किया गया जप-ध्यान का लाख गुना फल होता है ।*
*🌹रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे, तो घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं ।*

*🌹सूर्य पूजन विधि🌹*
*🌹१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ, आरती करें ।*
*🌹२) जल में थोड़े चावल, शक्कर, गुड़, लाल फूल या लाल कुमकुम मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें ।*
*🌹सूर्य अर्घ्य मंत्र🌹*
*01. ॐ मित्राय नमः।*
*02. ॐ रवये नमः।*
*03. ॐ सूर्याय नमः।*
*04. ॐ भानवे नमः।*
*05. ॐ खगाय नमः।*
*06. ॐ पूष्णे नमः।*
*07. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*
*08. ॐ मरीचये नमः।*
*09. ॐ आदित्याय नमः।*
*10. ॐ सवित्रे नमः।*
*11. ॐ अर्काय नमः।*
*12. ॐ भास्कराय नमः।*
*13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः ।*
*(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*

*🔹विशेष - घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।*
*🔹 रविवार विशेष🔹*
*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*

आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको पारिवारिक मामलों में पूरे रुचि बनाएं रखनी होगी और आपके अंदर अपने कामों को करने की जल्दबाजी रहेगी, जिससे आप कोई गलती कर बैठेंगे। परिवार में किसी मेहमान के आगमन होने से खुशियां बढ़ेंगी और परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आप अपने माता को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपका यदि कोई वाद-विवाद आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप एक लक्ष्य को बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी साख और सम्मान बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके कार्य व्यवहार से जुड़े मसले आज सुलझ सकते हैं लेकिन आप किसी जमीन जायदाद की खरीदारी करते समय उसके चल और अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है और आपको अपनी किसी पुरानी गलती के लिए आज दंड मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिससे आपका धन खर्च भी बढ़ेगा और संतान भी आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकती है, लेकिन आप किसी निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने करीबियों का आप भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई लड़ाई झगड़ा सकता है और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को गति मिलेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आपकी अध्ययन और अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ेगी और आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाएंगे और आपको एक बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा। आप लव के चक्कर में किसी बड़े लाभ को हाथ से जाने ना दें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती हैं। आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा भी आज पूरी होती दिख रही है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और वह उन्हें विदेश से भी कोई ऑफर आ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाना होगा। एक से अधिक स्त्रोतों से आज आपको धन लाभ होता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आप अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण अपनी कुछ जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ सकते हैं, जिससे बाद में आपको समस्या होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है। आप व्यवसाय के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, लेकिन आपके रुके हुए काम अवश्य पूरे होंगे और जिसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और व्यापार में यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, नहीं तो आपको उसमें समस्या हो सकती हैं। नौकरी कर रहे लोगों को यदि उनके अधिकारी कोई काम सौंपे, तो उन्हें उसे पूरा ध्यान देकर करना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आप अपने घर किसी नए वाहन को भी लेकर आ सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा और मित्रों से संबंधों में घनिष्ठता बढे़गी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। मित्रों और सहकर्मियों का आज आपको पूरा साथ मिलेगा और परिवार में यदि कोई वाद विवाद पर हो, तो उसे घर से बाहर ना जाने दें। आर्थिक लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। आपका कोई कानून संबंधित खास काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी और आप मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और विद्यार्थियों ने यदि पहले किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी और अपनी ऊर्जा को आप सही काम में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी व्यक्ति से अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपने मित्र द्वारा अच्छा ऑफर आ सकता है और व्यक्तिगत मामलों में आपकी पूरी रुचि बनी रहेगी। आपको परिवार में किसी सदस्य से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मानसिक तनाव भी थोड़ा कम होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में धैर्य बनाए रखना होगा, तभी वह पूरा होता दिख रहा है और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।

मीन राशि - इस राशि के जातकों के लिए शनिदेव बारहवे भाव में उदय होने जा रहे हैं। शनिदेव के उदय होने से इस राशि के जातकों को अपने खर्चों के प्रति सजग रहना होगा। इस समय आपको अनचाही यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर आपके शत्रु आपके खिलाफ सक्रिय हो जाएंगे इसलिए अपनी गुप्त योजनाओं को किसी से ना कहे। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। अगर आपको हृदय से जुड़ी कोई समस्या है तो बेहद सावधानी रखनी होगी। अगर आप व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा करने जा रहे है तो समय अनुकूल है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement