Select Date:

25 जुलाई 2021

Updated on 26-07-2021 01:03 AM
पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, दिन रविवार तारीख 25 जुलाई और सावन का पहला दिन है. सावन का महीना आज 25 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक रहेगा. इस पूरे महीने में भगवान शिव- माता पार्वती और उनके पूरे परिवार का विधि पूर्वक पूजन करने की परंपरा है.  सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है. कहा जाता है कि सावन के माह में भगवान शिव भ्रमण के लिए निकलते हैं. इस माह में केवल जल चढ़ाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार आज पूरे दिन आयुष्मान योग है. इस योग में पूजा शुभ फलदायी होती है.
आज सावन मास का रविवार भी है. रविवार सूर्य भगवान को समर्पित होता है. इसलिए भगवान शिव के साथ –साथ सूर्य देव की पूजा करने से भक्त के सभी कष्ट दूर होते हैं और वह सभी पापों से मुक्त होता है.
 मास, पक्ष, तिथि और वार: श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि व रविवार का दिन
आज का राहुकाल: 25 जुलाई को शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक.
आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में
विशेष: भगवान शिव के प्रिय माह सावन मास का प्रारंभ
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 39 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 16 मिनट पर होगा.

आज का शुभ समय
आयुष्मान योग: आज 25 जुलाई की रात 12 बजकर 43 मिनट तक. उसके बाद सौभाग्य योग
अभिजित मुहूर्त: आज 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से दोपहर 03 बजकर 38 मिनट तक
द्विपुष्कर योग: आज दिन में 11 बजकर 18 मिनट से अगले दिन प्रात: 04 बजकर 03 मिनट तक
अमृत काल: आज रात 12 बजकर 25 मिनट से मध्य रात 01 बजकर 57 मिनट तक
आज का राशिफल 
मेष राशि: इस राशि के लिए समय पक्ष में नहीं है. इन्हें कोर्ट-कचहरी से दूरी बनाए रखना चाहिए, नहीं तो पराजय हो सकती है. कानूनी पचड़ों से दूर रहें. राजनीतिक सहयोग का अभाव हो सकता है. स्वास्थ्य और प्रेम मध्यम होगा. शनिदेव की अराधना करते रहें.
वृषभ राशि: मानहानि हो सकती है इस लिए सजग और सावधान रहें. सामाजिक प्रतिष्ठा पर ध्यान दें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. प्रेम की स्थिति भी ठीक है. व्यापारिक दृष्टिकोण से मध्यम समय कहा जाएगा.
मिथुन राशि पर प्रभाव
इन राशि के जातकों केलिए समय प्रतिकूल है. वाहन चलाते समय सजग और सावधान रहें. किसी तरह की नई शुरुआत से बचें. प्रेम और स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से समय ठीक है. सफेद वस्तु का भगवान शिव के मंदिर में दान करना आपके लिए लाभदायक होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं व्यापर में तनाव हो सकता है. कोई नई शुरुआत करने से बचें. प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए समय शुभ है. इनका रुका हुआ काम चल पड़ेगा. शत्रु पराजित होंगे. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति के योग बने हैं. वरिष्ठ व्यक्ति का आशीर्वाद मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम ठीक रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से समय सही कहा जा सकता है.
कन्या राशि: वाद-विवाद की संभावना है. इससे बचें. छात्रों को कोई नई शुरुआत करने से बचना चाहिए. समय अनुकूल होने का इंतजार करें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम रहेगा. शनिदेव की अराधना करने से लाभ मिलेगा.
 तुला राशि: इस राशि के लोगों की भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि के योग बने हैं. परंतु ऐसी ही किसी चीज को लेकर परेशान भी हो सकते हैं. किसी घरेलू चीज का खराब होना चिंता का विषय बन सकता है. सेहत मध्यम रहेगा. रक्तचाप अनियमित हो सकता है.
वृश्चिक राशि: इन्हें व्यापारिक लाभ हो सकते हैं. अपनों के सहयोग से किसी भी काम को कर लेंगे. नाक-कान-गला में परेशानी हो सकती है. प्रेम और व्यापार मध्यम स्थिति में है. भोलेनाथ की अराधना करें.
धनु राशि: पूंजी निवेश के लिए स्थिति ठीक नहीं है. पारिवारिक सदस्यों से वाद –विवाद न करें. जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं. प्रेम, व्यापर और स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. भगवान भोलेनाथ की अराधना करें.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होने से मन एकाग्र नहीं रहेगा.  सेहत , प्रेम और व्यापार माध्यम रहेगा. सावधानी से रहने की जरूरत है.
कुंभ-इस राशि के जातक मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. अधिक खर्च होने के योग हैं. इस लिए सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा कर्ज की स्थिति बन सकती है. सेहत बेहतर रहेगी,. प्रेम और व्यापर के लिए समय मध्यम कहा जाएगा.
मीन राशि: इस राशि के जातक अपने सेहत पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन मन थोड़ा परेशान रहेगा. वाद विवाद से बचें. प्रेम की स्थिति अच्छी नहीं है.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement