चौघड़िया-
प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग
प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर
प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ
प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल
दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ
दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग
शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 24 अक्टूबर 2021 को 3:01 PM से शुरू
चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर 2021 को 5:43AM पर समाप्त
करवा चौथ पूजा मुहूर्त: 5:43 PM से 6:59 PM
अवधि- 1 घंटा 17 मिनट
करवा चौथ व्रत समय: सुबह 6:27 AM से 8:07 PM
अवधि: 13 घंटे 40 मिनट
चंद्रोदय का समय: 8:07 PM
नक्षत्र: रोहिणी
कब रहेगा राहु काल :
राहुकाल के समय कोई भी शुभ और नया कार्य करने से बचना चाहिए। करवा चौथ के दिन सायंकाल 04:30 बजे से 06 बजे तक राहुकाल रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा, जो 12 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगा।करवा चौथ के दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और 3 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा। गोधुली मुहूर्त 6 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। शुभ गुलिक काल 2 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 18 मिनट पर समप्त होगा। दिशाशूल के अनुसार रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि करना आवश्यक हो तो घर से पान या फिर घी खाकर निकलें।
पंचांग के अनुसार आज 24 अक्टूबर 2021
रविवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चुतर्थी की तिथि है. आज चंद्रमा
वृषभ राशि में रहेगा है. आज का नक्षत्र रोहिणी है और वरियान योग बना हुआ
है. रविवार का दिन विशेष है. इस दिन करवा चौथ का पर्व है. मेष से मीन राशि
तक के लोगों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं, मेष से मीन राशि
तक का आज का राशिफल.
आज का राशिफल
मेष - आज के दिन रिस्क वाला कदम न उठाएं, तो वहीं दूसरी ओर काम को लेकर लापरवाही न बरतें. ऑफिस के कामकाज को लेकर सजगता बनाए रखनी होगी. टीम के प्रदर्शन पर भी निगाह रखें. फुटकर कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने की ओर फोकस करने की जरूरत है. युवा वर्ग यदि किसी बात को लेकर परेशान हो तो वरिष्ठों का मार्गदर्शन मुश्किलों को हल कर सकता है. सेहत में जिन लोगों को स्टोन की समस्या है उनको डॉक्टर से सलाह लेने में देर नहीं करना चाहिए. घर में कोई धार्मिक कार्य हो रहा हो तो उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. किसी को आर्थिक मदद की जरूरत है तो सहयोग करें.
कर्क - आज के दिन निराशा के भंवर में नहीं फंसना है, ऐसे में पॉजिटिव विचारों को स्थान देना चाहिए. ऑफिशियल कामकाज का भार बाकी दिनों से आज अधिक हो सकता है, तो वहीं कार्य को और बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग की भी जरूरत है. जो लोग ऑफिशियल छुट्टी पर हैं उन्हें भी मेल और मैसेज पर भी नजर बनाए रखना चाहिए. कारोबार में पैसे की तंगी मन व्यथित कर सकती है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखें, क्योंकि जल्द ही स्थितियां आपके अनुकूल होंगी. सेहत में माइग्रेन के मरीजों को अलर्ट रहने की जरूरत है. दांपत्य जीवन में मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है.
तुला राशिफल- आज के दिन शुभ सूचना मिलने की संभावना है. ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिलेगा. सहकर्मियों के साथ सहयोग बढ़ाकर काम करें जिससे कार्यों में गुणवत्ता भी देखने को मिलेगी. अनाज के कारोबारियों को आर्थिक आय में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है. लेन-देन और स्टॉक के हिसाब में पारदर्शिता रखें. विद्यार्थी शिक्षकों की सलाह से अपने महत्वपूर्ण विषयों में अभ्यास बढ़ाएं और रिवीजन भी करते चलें. स्वास्थ्य को लेकर कान में दर्द की तकलीफ आज और बढ़ सकती है. परिवार के साथ घर में पाठ-पूजा का आयोजन बनाए, वहीं सदस्यों के साथ डिनर पार्टी भी कर सकते हैं, इससे अपनों का प्यार मिलेगा.
वृश्चिक - आज के दिन धन लाभ की स्थितियां प्रबल नजर आ रही हैं. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. कर्मक्षेत्र में लोगों को उनके व्यवहार के चलते बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. यदि आज कोई सभा संबोधित करने जा रहे हैं तो सबसे पहले वाणी और शब्दों के मर्म समझें. खुदरा व्यापारियों को सामान की गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए, अन्यथा निराशा हाथ लग सकती है. सेहत को लेकर शराब और सिगरेट से दूरी बनाए रखना ही लाभप्रद होगा. मां की आवश्यकताओं का ध्यान रखें. कोई बड़ा निर्णय ले रहे हैं तो पिता या बड़े भाई से सलाह लेकर ही कदम बढ़ाएं.धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन सम्मान और प्रतिष्ठा के शुभ अवसर प्राप्त होते नजर आ रहें हैं. आपके प्रयासों से रुके महत्वपूर्ण कार्य भी बनेंगे.कर्मक्षेत्र में क्षमता से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. बॉस आपको किसी दूसरे के काम की जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं.व्यापार में कोई बड़ा धन का निवेश अभी न करें, कानूनी कार्यवाही की आशंका है. ध्यान रखें कि सभी कागज और व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप हों. स्वास्थ्य में खानपान में तली चीजों से दूर रहें, हल्का भोजन ही करें तो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर में कोई अनुष्ठान भी करवा सकते हैं.
मकर राशिफल - आज के दिन नकारात्मकता से दूर रहते हुए मानसिक तौर पर सक्रिय रहने की जरूरत है. ऑफिशियल संबंध आपको उन्नति की ओर ले जाएंगे, सभी से प्रेम पूर्वक वार्तालाप करें. आपको किसी सहकर्मी को मदद की जरूरत पड़ सकती है. संकोच किए बगैर मदद करें. व्यापार क्षेत्र में अचानक कोई संदेश प्रसन्नता का कारण बनेगा. कामकाज के दौरान तनाव से मुक्त रहें. काम का बोझ घटाने की कोशिश करें. वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी. खुद या साथ-साथ वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति को चोट लग सकती है. रिश्तेदारों से संपर्क बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर किसी करीबी रिश्तेदार के घर जाने का प्रोग्राम बन सकता है.कुंभ - आज के दिन आपके द्वारा लिए गए कुछ कठोर फैसले दूसरे की भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं. नए रिश्ते जोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो थोड़ा रुककर गंभीरता से सोचें. ऑफिस में सहकर्मी और अधीनस्थों का बदला व्यवहार आपके लिए मुश्किल कर सकता है. काम को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. कारोबार शुरू करने वाले कोशिश करें कि पिता से आर्थिक मदद न लेनी पड़े, ऐसा करना पड़ रहा है तो कुछ समय रुकना ज्यादा सही होगा. युवाओं के लिए दिन लगभग सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अनुकूल है. खानपान और दिनचर्या नियमित रखें. घर के छोटो की संगति पर नजर रखें.
मीन - आज के दिन कोई भी पेंडिंग काम न छोड़ें, ध्यान रहें पहले से लटके कामकाज भी समय से रहते निपटाने की कोशिश करें, संभवतः पूरा दिन व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है. ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही आज महंगी पड़ सकती है इसलिए जो भी कार्य करें उसे रीचेक करते चलें. होम एप्लाइंस से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए दिन अच्छे लाभ देकर जाएगा. युवाओं को करियर और विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस बढ़ाकर रखना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को हेयर फॉल की समस्या है उनको डॉक्टर की सलाह से ट्रीटमेंट करवा लेना चाहिए. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.