शक संवत 1943 - प्लव विक्रम संवत 2078 - आनंद अमान्त - कार्तिक पुर्निमान्त - मृगशिरा पक्ष - कृष्ण पक्ष
दिन- बुधवार सूर्योदय-6:47:37 चंद्रोदय-21:41:1 सूर्य राशि-वृश्चिक ऋतू-हेमंत सूर्यास्त-17:41:16 चंद्रास्त-10:50:38 चन्द्र राशि-मिथुन अयन-दक्षिणायन थि-कृष्ण पंचमी 27:5:32 तक योग-शुभ 7:30:51 तक करण-कौलव 14:0:50 तक नक्षत्र-पुनर्वसु 16:30:31 तक दिशाशूल - उत्तर
शुभ काल - अभिजीत मुहूर्त - 11.53AM - 12.35PM अमृत काल - 01:49 PM – 03:36 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:14 AM – 06:02 AM
अशुभ अवधि - राहु कालं - 12:14:27 to 13:36:09 यंमघन्त कालं - 08:09:20 to 09:31:02 गुलिकालं - 10:52:44 to 12:14:27
विशेष - सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों | छः मंत्र इस प्रकार हैं – ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे । ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये । ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले। उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें । 🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है । 🌷 ॐ अविघ्नाय नम: 🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
आज का राशिफल
मेष - आज का दिन आपका अपने व्यापार की कुछ विशेष व्यवस्था करने में व्यतीत होगा। आज आपको भौतिक व सांसारिक दृष्टिकोण से भी कुछ बदलाव लग सकता है, लेकिन आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन वह आपको कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपको ससुराल पक्ष से भी धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृष - आज का दिन आपको मान प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय क्षेत्र में आज कुछ नए सहयोगी मिलेंगे, जिनके सहयोग से आपको भविष्य में लाभ होगा। नौकरी कर रहे जातक यदि आज किसी व्यवसाय को करने की शुरुआत कर रहे हैं, तो वह उसे करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे व भाग्य के दृष्टिकोण से वह उत्तम रहेगा। आज आपको अपने माता-पिता से किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती हैं।
मिथुन - आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता हो सकती है। यदि उनको कोई शारीरिक कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती हैं। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी ऐसे अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आप को ना चाहते हुए भी धन व्यय करना पड़ेगा। आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जो आपको भविष्य में कुछ लाभ के नये रास्ते दिखायेंगे।
कर्क - आज का दिन आपको उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप लंबे समय से रुके हुए किसी कार्य को करने की चेष्टा करेंगे। घर परिवार में सायंकाल के समय आज आपको किसी सदस्य के विवाह की सूचना सुनने को मिल सकती है।
सिंह - आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको नौकरी में अपने किसी सहयोगी की तरक्की को देखकर ईष्या होगी, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा। सायंकाल के समय आज आपको लाभ के कई अवसर हाथ आएंगे। पिताजी के सहयोग से आज आपको कोई भूमि, वाहन अथवा संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आज आप अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
कन्या - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आप अपने किसी के भी भविष्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो बहुत ही सोच विचार करें, नहीं तो भविष्य में आपको उस फैसले के लिए सुनने को मिल सकती है। आज आपको अपने व्यापार के किसी भी निर्णय को बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा, नहीं तो आगे चलकर आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। यदि आज कहीं पर बहस व टकराव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उससे दूर रहना ही बेहतर होगा।
तुला - आज का दिन आप अपने परिवार के किसी महत्वपूर्ण योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे। यदि आपका अपने भाइयों से किसी संपत्ति संबंधित कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको, लेकिन कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेगे। आज आप अपने निकटतम मित्र की सलाह से लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे।
वृश्चिक - आज का दिन आप अपने व्यापार के कुछ नयी व्यवस्थाओं को बनाने में दिन व्यतीत करेंगे। यदि आज व्यवसाय में परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आप अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेंगे, तो वह भी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यदि आज आपके परिवार में कोई कलह चल रही है, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु - आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। आज आपके धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको व्यापार में कुछ नई योजनाएं मिलेंगी, जिनके कारण आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपको अपने व्यापार में लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
मकर - आज का दिन आप व्यवसाय में नई योजनाओं को बनाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन व्यस्तता में आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने जरूरी कार्यों को पहले पूरा करें, उनके लिए समय अवश्य निकालें। सायंकाल का समय आज आप अपने संतान से कुछ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कुंभ - आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य को आपसे लाभ हो सकता है। आज आप अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने के लिए व अपने ऊपर भी कुछ धन व्यय करेंगे व आज अपने लिए थोड़ा समय निकाल लेंगे। आज आपके कुछ परिजन आपकी तरक्की देख कर आप से ईष्या कर सकते हैं, लेकिन आपको किसी भी आलोचना पर ध्यान नहीं देना है।
मीन - आज का दिन आपके लिए मंगल कार्यों के लिए रहेगा। आज आपके घर परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने व्यापार में भी मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने किसी मित्र के सहयोग से तरक्की पा सकते हैं, जिसके कारण आप उनके लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।