Select Date:

24 जुलाई 2022

Updated on 24-07-2022 12:14 PM
रविवार , श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि 13.45 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , रोहिणी नक्षत्र 22.00 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा वृष राशि में है. भगवान सूर्य कर्क राश‍ि में व‍िराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 12 से 12.55 तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 17.35 से 19.25 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा पश्चिम, इसल‍िए उत्तर द‍िशा की यात्रा करने से बचें I
आज की तिथि – श्रावण कृष्णपक्ष एकादशी
आज का करण – बलव
आज का नक्षत्र – रोहिणी
आज का योग – व्रुद्धी
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – रविवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:06:00 AM
सूर्यास्त – 07:25:00 PM
चन्द्रोदय – 26:23:59
चन्द्रास्त – 16:00:59
चन्द्र राशि– वृषभ

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 13:39:36
मास अमांत – आषाढ़
मास पूर्णिमांत – श्रावण
शुभ समय – 12:00:04 से 12:54:43 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 17:27:55 से 18:22:33 तक
कुलिक– 17:27:55 से 18:22:33 तक
कंटक– 10:10:48 से 11:05:26 तक
राहु काल– 17:35 to 19:25 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 12:00:04 से 12:54:43 तक
यमघण्ट– 13:49:21 से 14:44:00 तक
यमगण्ड– 12:27:24 से 14:09:50 तक
गुलिक काल– 16:05 to 17:45 तक

आज 24 जुलाई दिन रविवार है. आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज कामिका एकादशी व्रत है. आज के दिन द्विपुष्कर योग में कामिका एकादशी व्रत पड़ा है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. कामिका एकादशी व्रत रखने से ब्रह्म हत्या का पाप मिट जाता है और पवित्र तीर्थों में स्नान करने के बराबर पुण्य लाभ प्राप्त होता है. इस​ दिन पूजा के समय कामिका एकादशी व्रत कथा पढ़ना या सुनना पुण्यकारी होता है. व्रत कथा सुनने मात्र से पाप मिट जाते हैं. जो भी यह व्रत रखता है, उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि सावन माह की एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं I

आज रविवार के दिन आपको सुबह स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए और विधि विधान से अर्घ्य देना चाहिए. सूर्य देव के अर्घ्य वाले जल में अक्षत्, लाल फूल, लाल चंदन, शक्कर आदि मिला ले चाहिए. सूर्य पूजा के समय आदित्य ​हृदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य कृपा प्राप्त होती है. आज जो लोग व्रत रखते हैं, उनको पारण के समय मीठा भोजन करना चाहिए. रविवार को गुड़, घी, लाल फूल, लाल या नारंगी वस्त्र, गेहूं, तांबा आदि का दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है I


आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी सामाजिक सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे व कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक काम मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी जीवनसाथी से कुछ बहस हो सकती है,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगी। विद्यार्थी किसी शिक्षा की तैयारी के लिए जमकर मेहनत करेंगे,जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। मित्रों के साथ आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपने किसी जूनियर की गलती के कारण अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है,इसलिए सावधान रहें। आप अपनी किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र यदि किसी से करेंगे,तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आपका अपना कोई समय पर मदद ना करने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। व्यापार में आपको अपनी रुकी हुई योजनाओं को फिर से शुरू करना होगा,जिसे बाद आपको उनका लाभ अवश्य मिलेगा। आपको अत्याधिक परिश्रम के बाद ही कुछ कार्यों में सफलता मिलती दिख रही है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा,इसलिए आपको उन मौकों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के कारण किसी समस्या में फंस सकते हैं,जिसके कारण उनका अपने साथी से लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको किसी भी व्यवसाय को करते समय अपने मन में यह छोटे व बड़े की धारणा नहीं रखनी है। राजनीति की दिशा में हाथ आजमा रहे लोग आज मुकाम तक पहुंचेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज के दिन आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देंगे,जिसके कारण आपके सब काम आसानी से बनते चले जाएंगे और आगे चलकर सफलता आपके कदम चूमेगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। माता-पिता के सहयोग से आप अपने व्यापार की कुछ समस्याओं का भी समाधान खोजने में सफल रहेंगे,लेकिन परिवार में किसी भी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह भी समाप्त होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को मान सम्मान दिलवाने वाला रहेगा। उनके ऊपर सामाजिक उत्तरदायित्वों का बोझ बढे़गा,लेकिन आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपके कुछ व्यर्थ के खर्चे बढ़ सकते हैं,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे,लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम अवश्य लगानी होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की देखकर आपके कुछ नये शत्रु भी उत्पन्न होंगे,जिनसे आपको बचना होगा। आपको नई उपलब्धियों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी,तभी आप उन्हें पा सकेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। रचनात्मक कार्य में आपका खूब मन लगेगा। घर परिवार में यदि लोगों के बीच अनबन चल रही थी,तो वह भी किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त होगी। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है,लेकिन आपको किसी मांगलिक उत्सव में जाने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी उच्च शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में उच्च सम्मान प्राप्त होने से आपका मनोबल ऊंचा होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। नौकरी में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा और आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य सौंपा जाएगा,जिसे आप समय रहते पूरा करके देंगे। आज दूर की यात्रा पर जाने के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप करें तो उसमें तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है। आपका किसी मित्र से कोई वाद-विवाद पनप सकता है। आप अपनी मेहनत से वह सब कुछ पा सकते हैं,जिसकी अभी तक आपके पास कमी थी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे और जिसके कारण आप अपने और कामों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे। अधिकारी वर्ग से आपकी अच्छी सांठगांठ रहेगी और नौकरी में कार्यरत लोग प्रमोशन भी पा सकते हैं,लेकिन आपको किसी की कही सुनी बातों में फंसने से बचना होगा। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को आने से रोकना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपकी धर्म व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी व किसी नए कार्य को करने में भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा,लेकिन जीवनसाथी से आपको संतान के करियर से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत करनी होगी। आपको यदि अपने धन को निवेश करने का मौका मिले,तो दिल खोलकर करें क्योंकि वह बाद में आपको भरपूर लाभ देगा। आपको किसी भी विपरीत समाचार को सुनकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन दांपत्य जीवन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपकी कार्यक्षेत्र में अधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात पर अनबन होगी,लेकिन उसमें आपको कुछ भी बोलने से बचना होगा। आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा,जिसके कारण आपके शत्रु भी परेशान रहेंगे। आपके घर कोई अतिथि आगमन कर सकता है,जिससे आपके व्यय का भार बढ़ सकता है। भाइयों से यदि कोई अनबन चल रही थी,तो आपको उसे और बढ़ाने से बचना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपकी किसी भूमि, वाहन, मकान और दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी,लेकिन उसमें आपको जरूरी कागजातों को ध्यान से रखना होगा। आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे और आपके कुछ और रुके हुए कार्य आपका सिर दर्द बनेंगे,जिनको पूरा करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे। यदि जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें ट्रांसफर मिल सकता है,जिसके कारण वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी भी व्यक्ति से अपने मन में चल रही समस्याओं को साझा करने से बचना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी पूर्वक किसी भी कार्य को करने के लिए रहेगा। संतान से जुड़ी समस्या का आपको समाधान मिलेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग उसमें कुछ और नए लोगों को शामिल कर सकते हैं,जिससे आपकी इनकम और बढ़ेगी, लेकिन आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में तनाव होने के कारण परेशानी होगी,इसलिए आपको वरिष्ठ सदस्यों से पहले सलाह मशवरा करना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement