Select Date:

21 नवम्बर 2021

Updated on 21-11-2021 04:17 PM
शक संवत- 1943 - प्लव, विक्रम संवत - 2078 - आनंद,अमान्त - कार्तिक,पुर्निमान्त - मार्गशीर्ष, पक्ष - कृष्ण पक्ष, दिन- रविवार,सूर्योदय-6:45:34,चंद्रोदय-19:8:13, सूर्य राशि-वृश्चिक, ऋतू-हेमंत, सूर्यास्त-17:41:40, चंद्रास्त-8:17:37, चन्द्र राशि-वृष, अयन-दक्षिणायन, तिथि-कृष्ण द्वितीया 19:48:23 तक, योग-सिद्ध 29:50:59 तक, करण-गर 19:47:23 तक, नक्षत्र-रोहिणी 7:36:45 तक,  दिशाशूल- पश्चिम
शुभ काल - अभिजीत मुहूर्त - 11:51 AM – 12:34 PM
अमृत काल - 12:47 AM – 02:35 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:12 AM – 06:00 AM
अशुभ अवधि - राहु कालं - 16:19:39 to 17:41:40
यंमघन्त कालं - 12:13:37 to 13:35:38
गुलिकालं - 14:57:38 to 16:19:39

आज का राशिफल

मेष : आज थोड़ी-सी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिलेगा. आज आप समाज के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. वाहन खरीदने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. छोटे बच्चों को गिफ्ट मिल सकते हैं, जिससे वो पूरा दिन खुश रहेंगे. किसी ऑनलाइन वेबसाइट से अपने लिये कुछ ऑर्डर कर सकते हैं, आज पूरा दिन उसी चीज़ के बारे में सोचते रहेंगे.आज आपको अपने काम के पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे. लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन है. सबके साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे.

वृष : आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा. इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे. आज नौकरी के लिए कोई अच्छा ऑफर भी मिल सकता है. ऑफिस में  बॉस आपकी तारीफ कर सकते है और आपको गिफ्ट भी मिल सकता है. आज किसी जरुरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शाम का समय आप अपने बच्चो को देंगे और उनके मन की बात जान्ने की कोशिश करेंगें.

मिथुन : आज आपका दिन सामान्य रहेगा.ऑफिस में रूके हुए काम सीनियर्स की मदद से पूरे होने की संभावना है. इस राशि के बिल्डर्स को अचानक से काफी फायदा हो सकता है. आज धन लाभ के नए सोर्स नजर आयेंगे. आपको परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बनायेंगें.लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. आपको सुख की प्राप्ति होगी. माता की सेहत का ज्यादा ख्याल रखें समय से दवाईया दें. आपके साथ सब अच्छा होगा.

कर्क : आज का दिन मिलाजुला रहेगा. ऑफिस में बॉस को इम्प्रेस करने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. जल्दी छुट्टी मिलने में परेशानी आ सकती है. किसी सामान की खरीदारी में थोड़ी देर होगी. और अधिक धन भी खर्च हो सकता है. आपको अपने परिवार का सहयोग मिलेगा, उनकी राय आपके लिए कारागार साबीत होगी. जिससे आपको राहत मिलेगी. आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. डिप्रेशन से छुटकारा मिलेगा.कामकाजी महिलाओं के लिए दिन बैहतरीन रहने वाला है.

सिंह :  आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. इस राशि के विवाहित जीवनसाथी के साथ मन्दिर में जा सकते हैं.आज आपको धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है. घर में किसी से भी बेहस करने से बचे. बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. आपको कोई नया प्रोजेक्ट  मिल सकता है. आज बच्चों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं जिससे बच्चे आपसे खुश होंगे. कॉस्मेटिक की शॉप वालो को अच्छा मुनाफा होगा.सेहत अच्छी बनी रहेगा.

कन्या :  आज आपका ध्यान आध्यात्म की ओर लगा रहेगा.इस राशि के बिजनेसमैन आज खुश रहेंगे. फैमिली के साथ किसी होटल में खाना खाने जा सकते हैं. नये लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है. ऑफिस में आज कोई जूनियर काम पूरा करने के लिये आपसे मदद मांग सकता है. आज कोई पुराना दोस्त आपके घर पर आ सकता है, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा. जिवनसाथी के साथ धार्मिक कार्यों में मन लगाने से मन को शांति मिलेगी.

तुला :  आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. घर की इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर थोड़ा खर्च करना पड़ सकता है.आज आप अपने बिजनेस पार्टनर के घर पर लंच पर जा सकते हैं. शाम को आप शारीरिक रूप से थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं. अपना नज़रिया पॉज़िटिव बनाकर रखें, सब काम अच्छे से होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बच्चो का ज्यादा समय  दादा दादी के साथ बित सकता है. आज उन्हें कुछ अच्छा सिखने को भी मिलेगा. लवमेंटस आज एक दूसरे को अपने मन की बात कहेंगें.

वृश्चिक :  आज आपका दिन अच्छा रहेगा.आज नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स मिलने के योग बन रहे हैं. आज घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान पक्ष से आपको खुशी मिलेगी.आज ऑफिस पार्टी में अपने जीवनसाथी को साथ ले जा सकते हैं. इससे आपका तालमेल बढ़िया रहेगा. माता पिता के  आशिर्वाद से आपके सभी काम बनेंगे. सेहत का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है. बाहर के ऑयली खाने से बचें. आगर कही यात्रा करनी पडें तो वाहन चाले समय थोडी सावधानी बरते.

धनु :  आज के दिन किस्मत आपके साथ है. परिवार के साथ आप अच्छा वक्त बिताएंगे. इस राशि के जो लोग सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेशन कर सकते हैं. आज किसी बड़े-बुजुर्ग की मदद करने से आपको बड़ी राहत महसूस होगी. आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी. करोबारीयों को बड़ा मुनाफा मिलेगा. रूके हुए काम को पूरा करने में बडे भाई का सहयोग भी मिलेगा.

मकर : आज अपने दायरे को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. आज किसी काम को संतुलन बनाकर करने से वह समय से पहले पूरा हो सकता है.बाकी समय में आप कहीं घूमने जा सकते हैं. आज कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है. कोट- कचहरी से जुडें मामलो में राहत मिलेगी.आज अपनी काबीलियत को रचनात्मक तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं. आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. छात्रो को आज कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

कुंभ :  आज आपका दिन बेहद अनुकूल रहेगा. व्यापार में बढ़ोतरी होगी. ऑफिस में वेतन वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन के भी कुछ चांस बन सकते हैं. बिल्डर्स अपने काम को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है. विवाहितों के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी. काम आसानी से बनेंगे. आज घर पर लकडी से जुडा  कोई काम भी करा सकते है. साथ ही घर के लिए खरिदारी भी कर सकते है. कामकाजी महिलाओं के लिआ आज दिन थोडा व्यस्त्ता से भरा रहेगा.

मीन :  आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो रूके हुए काम में सहयोगी से मदद मिल सकती है. आप किसी से अपने दिल की बात कह सकते हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. टीचर्स के साथ आपका अच्छा टाइम स्पेंड होगा. कई दिनों से चली आ रही आर्थिक समस्याएं आज खत्म हो सकती हैं. आज शत्रु पक्ष आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे. आपके सभी दुःखों का निवारण होगा. जिवनसाथी के साथ शाम को वॉक  पर जा सकते है. सेहत के लिहाज से सब अच्छा रहेगा.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement