Select Date:

21 मार्च 2022

Updated on 21-03-2022 04:27 PM
 दिन -  सोमवार,  विक्रम संवत - 2078 , शक संवत -1943,  अयन - उत्तरायण,  ऋतु - वसंत ऋतु ,  *मास - चैत्र ,  पक्ष - कृष्ण ,  तिथि - तृतीया सुबह 08:20 तक तत्पश्चात चतुर्थी,  नक्षत्र - स्वाती रात्रि 09:31 तक तत्पश्चात विशाखा,  योग - व्याघात शाम 03:55 तक तत्पश्चात हर्षण,   राहुकाल - सुबह 08:13 से सुबह 09:44 तक,  सूर्योदय - 06:43,  सूर्यास्त - 18:48,  दिशाशूल - पूर्व दिशा में I
विशेष - तृतीया 
कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो -  घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें |
 नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये |
कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें | ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है |
पंचक - 28 मार्च 2022, सोमवार को रात्रि 11:55 से - 02 अप्रैल 2022, शनिवार को प्रात: 11:21 बजे तक.
अप्रैल महीने में कब पड़ेगा पंचक
25 अप्रैल 2022, सोमवार को प्रात: 05:30 से - 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को सायंकाल 06:43 बजे तक.
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
 शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30, शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,  शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052.
 ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु , शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
 राशिफल
मेष - मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का उत्तरार्द्ध पूर्वार्द्ध के मुकाबले अधिक उन्नति एवं लाभदायक साबित होगा। इस सप्ताह आप तमाम तरह के अवरोधों और अड़चनों के बावजूद अपने कार्य विशेष में सफलता पाने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि आपको किसी भी बड़े निर्णय लेने से पहले अपनी परिस्थितियों को जरूर ध्यान में रख लेना चाहिए। भावनाओं में बहकर या फिर किसी के संकोच या दबाव में आकर भी निर्णय लेने से बचें। 
वृष - वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह घर और बाहर छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए। क्रोध और आवेश में आकर किसी को भला-बुरा कहने से बचें। सहोदर भाई-बहनों के साथ मिलकर कार्य करने पर ही मनोकूल कार्य की सिद्धि होने की संभावना बनेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने में मदद मिलेगी। संपत्ति में क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है।
मिथुन - मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन की गाड़ी रुक-रुक कर चलती नजर आएगी। सोचे हुए काम समय पर नहीं होने पर मन बेचैन रहेगा। कार्यक्षेत्र पर भी कामकाज का बोझ बना रहेगा। टारगेट ओरिएंटेड काम करने वाले लोगों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मुश्किलें आ सकती हैं। 
कर्क - कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उन लोगों से उचित दूरी बनाए रखना चाहिए जो अक्सर आपके काम को बिगड़ाने की फिराक में रहते हैं। सप्ताह की शुुरआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपने सामान का विशेष ख्याल रखें।  
सिंह - सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए साबित होगा। आपके जीवन में चली आ रही किसी बड़ी समस्या समाधान हो जाने पर आप काफी राहत की सांस लेंगे। कॅरिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने का मनचाहा सपना पूरा होगा। परिवार में सदस्यों के साथ सुख - सहयोग बना रहेगा। 
तुला - तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप लंबे समय से किसी पद या सम्मान को पाने की राह तक रहे थे, तो संभव है कि इस सप्ताह आपके मन की यह मुराद पूरी हो जाए। कार्यक्षेत्र में सीनियर की आप पर पूरी कृपा बरसेगी। आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। आपकी मधुर वाणी से लोग प्रभावित होंगे। 
वृश्चिक - वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ लिए है। सप्ताह की शुरुआत में ही आर्थिक मामलों में आपको बड़ी सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में आपको अप्रत्याशित लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों को आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष आ सकता है या फिर विरोधी आपसे खुद समझौते की पहल कर सकते हैं। 
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और अपनी जेब में हर समय लाल रंग का रूमाल साथ रखें।
धनु - धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी क्षेत्र में सोच-समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-मोटी बातों इग्नोर करें, अन्यथा आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र में अधिक सूझ - बूझ रखने की आवश्यकता है।
मकर - मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में किसी से बेवजह पंगा लेने बचें। विशेष तौर पर किसी दूसरे के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल न करें, अन्यथा आपको थाने-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।
कुंभ - कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह करियर या कारोबार को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले खूब सोच-विचार कर लें। अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दें, अन्यथा आपको बाद में आर्थिक दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है। दूसरों के साथ हंसी-मजाक करते समय आपको अपनी मान प्रतिष्ठा विशेष ख्याल रखना चाहिए।
मीन - मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और सफलता लिए है। आपके द्वारा किए गए अधिकांश प्रयासों में आपको कामयाबी और लाभ होगा। करियर और कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे। इष्ट-मित्रों के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से आपको मनचाहा लाभ होगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। नई भूमि या भवन खरीदने के योग बन रहे हैं।  

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement