दिन - गुरुवार,विक्रम संवत् - 2079,शक संवत् - 1944,अयन - दक्षिणायन,ऋतु - शरद,मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र में अश्विन मास),पक्ष - कृष्ण,तिथि - दशमी शाम 04:04 तक तत्पश्चात एकादशी,नक्षत्र - अश्लेषा सुबह 10:30 तक तत्पश्चात मघा,योग - शुभ शाम 05:53 तक तत्पश्चात शुक्ल,राहु काल - दोपहर 01:51 से 03:17 तक,सूर्योदय - 06:38,सूर्यास्त - 06:10,दिशा शूल - दक्षिण दिशा में,ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:59 से 05:49 तक,निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:00 से 12:49 तक।
विशेष - दशमी को कलम्बिका शाक खाना सर्वथा त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
एकादशी तिथि में चावल खाना निषेध ।
21 अक्टूबर 2022 - रमा एकादशी।
एकादशी 20 अक्टूबर शाम 04:05 से 21 अक्टूबर शाम 05:22 तक है । व्रत उपवास 21 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जायेगा ।
*👉 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
*👉 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*👉 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
*👉 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
*👉 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
दीपावली (24 अक्टूबर) - लक्ष्मीप्राप्ति की साधना
लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में गौ चंदन धूप कर के दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर के, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो-दो मालायें जपें ।
ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै । अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि । तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ।।
धनतेरस (22 अक्टूबर 2022) के दिन दीपदान का महत्त्व
'स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है । धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है । जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो । धनतेरस को दिये जलाओगे... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे । अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है ।*
*स्त्रोत – 📖 ऋषि प्रसाद – अक्टूबर २०१६*
गोवत्स द्वादशी - कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*
क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।
*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥
(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)
पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-
“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।
सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥
ततः सर्वमये देवि
मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“
(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवासिनी देवी ! हे सर्वदेवमयी ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।
आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने परिजनों की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आपको लंबित पड़े हुए मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा और किसी कानूनी मामले में नियमों का पूरा पालन करें,नहीं तो आपको उसके लिए कोई दंड भी मिल सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी,जिससे आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है। जीवनसाथी के लिए आप व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं। आपकी कोई पिछली की गई गलती आपके लिए समस्या बन सकती है,इसलिए आपको उससे सबक लेना होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा,नहीं तो वह गलत हो सकता है। घर परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपका कोई मित्र आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है,जिससे आपको बातचीत करके समाप्त करना होगा। भावनात्मक मामलों में आप धैर्य बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी। आप अपने करीबियों पर पूरा ध्यान देंगे और उनकी मदद से किसी समस्या का भी समाधान कर सकते हैं। आपका कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपको समस्या दे सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग भी अपनी साख चारों ओर फैलाएंगे और कुछ नई जिम्मेदारियां मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे और उन्हें खुशी-खुशी निभाएंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती हैं। जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। माता-पिता से आप किसी बात पर ना उलझें नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप लोगों से तालमेल बनाकर किसी काम को पूरा कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में चर्चा में रहेंगे,क्योंकि आपको कोई अच्छा पद मिल सकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक सदस्यों से ही मदद लेकर उन मामलों को निपटाना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा,लेकिन अधिकारी आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंप सकते हैं जिसे आप समय रहते पूरा करेंगे। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कोई मुलाकात करने का मौका मिलेगा। रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें,तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। पारिवारिक संस्कारों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके लाभ का प्रतिशत ऊंचा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में आप सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और परिवार में आपका मान सम्मान और ऊंचा होगा। आपके विनम्र स्वभाव से आपको मान सम्मान मिलेगा। कला कौशल से जुड़े लोग आज अच्छा नाम कमा सकते हैं। आप अपनी पारिवारिक संस्कारों को पूरा महत्व देंगे। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपको अपने कानूनी मामलों को बहुत ही सावधानी से निपटाना होगा,क्योंकि आपके साथ कोई धोखा करने की पूरी कोशिश कर सकता है। बिजनेस कर रहे लोग यदि बिजनेस की गति को लेकर परेशान है, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। भाई-बहनों से चल रही अनबन आज समाप्त होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा,जो आपके लिए ही लाभदायक रहेगी। आप अपने बजट को बनाकर चलें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा,तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में भी कामयाब रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है। संतान के करियर की यदि आपको कोई चिंता सता रही थी,तो वह समाप्त होगी और आप प्रसन्न रहेंगे। आय के भी विभिन्न स्त्रोत मिलेंगे,लेकिन आप खर्च भी खुला करेंगे,जिससे आपको आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है,जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उनकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। परिवार में चल रहे तनाव से आपको मुक्ति मिलेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आपकी आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कारोबार कर रहे लोग उन्नति पाकर प्रसन्न रहेंगे,लेकिन उन्हें किसी से भी अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के बाद आपको लाभ मिलेगा और अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोग आज ध्यान दें,नहीं तो वह किसी गलत काम में फंस सकते हैं। शासन-सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,तो आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर ध्यान लगाना होगा। इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। कारोबार कर रहे लोगों को खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी कुछ योजनाओं को पूरा करें। माता-पिता का सहयोग मिलने से आपका कोई नया काम शुरू हो सकता है। कामकाज कर रहे लोग आपने कार्य में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सोच विचार कर चलना होगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि कोई भी शारीरिक कष्ट हो तो उसमें लापरवाही करने से बचें। आपको कुछ निर्णय बहुत ही समझदारी से लेने होंगे व जिम्मेदारियों का पालन करने से आज बिल्कुल पीछे नहीं हटें। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक कार्य मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी सीधी-सादी सोच लोगों को पसंद आएगी, लेकिन किसी पर किया गया भरोसा आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। व्यवसाय की योजना बनाकर काम करेंगे,तो आपके साथी इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे। मित्रों के सहयोग से आप कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ आपके कुछ तनातनी रहेगी इसलिए आपको किसी भी मामले को शांति से निपटाना होगा। आपको अपने करीबियों का सहयोग मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आप किसी भूमि या भवन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातक आप कार्यक्षेत्र में पूरी सूझबूझ दिखा कर काम करेंगे,जिससे आपके साथी भी आपके साथ काम करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और आप मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। आपको आज आर्थिक मामलों में किसी से मदद लेने से बचना होगा। विपक्षियों पर आप सतर्क रहें,क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े किसी भी मामले को कल पर नहीं टालना है। आप अपने कर्तव्यों के प्रति आप सजग रहेंगे,जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी भी परिस्थिति में धन उधार लेने से बचना बेहतर रहेगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी बन सकता है।