निवेशकों में फैला डर
इस अचानक गिरावट के कई कारण हैं। इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय हैं और कुछ घरेलू। अमेरिका के टैरिफ के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड वॉर का डर फिर से बढ़ गया है। अमेरिका के बाजार में कमजोरी है और US स्टॉक फ्यूचर्स भी गिर रहे हैं। इन सब वजहों से निवेशकों में डर का माहौल है।
बाजार पर और पड़ सकता है असर
देश में भी कुछ बड़े इवेंट होने वाले हैं, जिनका असर बाजार पर पड़ सकता है। इसलिए निवेशक थोड़ा डरे हुए हैं।- रिजर्व बैंक की MPC की मीटिंग 9 अप्रैल को खत्म होगी।
- IIP और CPI के आंकड़े 11 अप्रैल को जारी होंगे।
- TCS के नतीजों के साथ अर्निंग सीजन 10 अप्रैल से शुरू होगा।