Select Date:

19 दिसंबर 2021

Updated on 19-12-2021 02:45 PM
 दिवस  -  रविवार
माह   -  मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष
तिथि    -  पूर्णिमा
सूर्योदय  -  07:11 am
सूर्यास्त  -  05:27 pm
नक्षत्र   -  मृगशिरा
सूर्य राशि   -  धनु
चन्द्र राशि  -   मिथुन
करण -   बव
योग  -  शुभ
शुभ मुहूर्त- अभिजीत  -   11:58am से12:51pm तक
विजय मुहूर्त   -  02:43pm से 03:39pm तक
गोधुली मुहूर्त  -   सायंकाल04:30 बजे से 06 बजे तक
राहुकाल का समय- सायंकाल04:30 बजे से 06 बजे तक है। इस दौरान किसी शुभ काम को करने से परहेज करें।

आज का राशिफल

मेष - आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपकी सराहना होगी। दांपत्य जीवन में भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के साथ ही सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान भी आज आपको अपनी वाणी की मधुरता के कारण मान सम्मान मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण थोड़ी निराशा होगी, लेकिन आप अपने दैनिक खर्चा आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे

वृष - आज आपको अपने विरोधियों से संभलकर रहना होगा, क्योंकि वह आज आपको कोई ऐसी सलाह भी दे सकते हैं, जो आपके लिए नुकसानदायक होगी, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा और उनकी बातों को नजरअंदाज करना होगा। यदि आज आपने किसी संपत्ति का सौदा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, इसलिए कुछ समय के लिए रूक जाए। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं।

मिथुन - आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। आज आपके कैरियर में आपको कोई ऐसा अवसर मिल सकता है, जो आपको चरम पर पहुंचाएगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को भी आज कुछ और बेहतर ऑफर हाथ लग सकते हैं, जिसके कारण पुराने को छोड़कर दूसरे की ओर बढ़ सकते हैं, लेकिन आज आपके कुछ एैसे खर्च भी होंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप किसी परेशानी में आ सकते हैं।

कर्क - आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी संतान के शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा, जिसके कारण सायंकाल के समय में थकान का अनुभव होगा व अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी बहन के विवाह की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप अपने मित्र से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

सिंह - आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिसमें दान पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे या उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। आज आप अपने किसी मित्र की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसलिए आज धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतें। किसी से सलाह मशवरा अवश्य करें।

कन्या - आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपने उसमें लापरवाही बरती, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है, इसलिए यदि आज आपको पेट से संबंधित कोई समस्या है, तो परामर्श अवश्य लें और लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, इसलिए आज आप अपने खाने-पीने से परहेज रखें। आज आपको अपने माता-पिता के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसके अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

तुला - आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में कुछ उथल पुथल लेकर आएगा, इसलिए आज आपको उसमें सामंजस्य बिठाने की पूरी कोशिश करनी होगी, नहीं तो यह विवाद कानूनी भी हो सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपको अपने किसी सहयोगी से भी काम मिल सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों की कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण उनको धन लाभ भी अधिक होगा व उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

वृश्चिक - आज का दिन आपके लिए कोई कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आपको अपने कारोबारी सदस्य से ही विश्वासघात मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपका कहीं रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिसके कारण आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में भी कामयाब रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही व्यापार की धन की लेनदेन की समस्या को सुलझाना होगा। यदि परिवार में कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो आज उनके लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है।

धनु - आज का दिन आपके कारोबार में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण परेशानी भरा रहेगा।  यदि विद्यार्थी हैं, जो किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसमें कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आपने आज किसी डील को फाइनल करने के बारे में सोच रहे हैं तो वह आगे के लिए टल सकती हैं, लेकिन भविष्य में आपके लिए भरपूर लाभ लेकर आएगी। सरकारी क्षेत्रों का भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा।

मकर - आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए उत्तम में रहने वाला है, क्योंकि जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं या किसी नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, उनका यह सपना पूरा होगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी को उधर दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आज आप अपने घर की साफ सफाई पर भी ध्यान देंगे, लेकिन आपको अपने धन को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने परिचित से होगी, जिससे आपके गिले-शिकवे भी दूर होंगे और आपका दिन बेहतर होगा, लेकिन आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के कठोर व्यवहार के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आज आप परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित निर्णय हो, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करें, नहीं तो आपको अपने परिवार के सदस्यों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।

मीन - आज का दिन कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।आज आपको आपकी वाणी सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आपको उसकी मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी मधुर वाणी से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से व्यस्तता बनी रहेंगी। आज यदि आपके माताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित कष्ट चल रहा था, तो वह समाप्त होगा, जिसके कारण संतान को आज कोई उपहार गिफ्ट दे सकते हैं। यदि आप किसी व्यापार को शुरू करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement