Select Date:

18 मार्च 2022

Updated on 19-03-2022 01:21 AM
शुक्रवार, विक्रम संवत - 2078, आनन्द, शक सम्वत - 1943, प्लव , पूर्णिमांत - फाल्गुन, अमांत - फाल्गुन, नक्षत्र: उत्तर फाल्गुनी I
आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा
आज का राहुकाल : 11:05 AM – 12:35 PM.
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - 6:36 AM
सूर्यास्त - 6:33 PM
चन्द्रोदय - Mar 18 6:47 PM
चन्द्रास्त - Mar 19 7:15 AM.
शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:11 PM – 12:58 PM
अमृत काल - 05:10 PM – 06:45 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:00 AM – 05:48 AM
योग
गण्ड - Mar 18 01:08 AM – Mar 18 11:14 PM
वृद्धि - Mar 18 11:14 PM – Mar 19 09:01 PM
विशेष - फाल्गुन पूर्णिमा , चैतन्य महाप्रभु जयंती, होली I
सूर्य मीन और चन्द्रमा मार्च 18, 06:32 AM तक सिंह राशि उपरांत कन्या राशि में संचरण करेगा I
आज का  राशिफल  
मेष - आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। रिश्तों में यदि कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो उनमें सुधार होगा। आपको किसी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोगों में आपसी विवाद खडा हो सकता है, जिससे आपको दूर रहना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपसे प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। यदि धन का लेनदेन करेंगे, तो उसमें आपको किसी से उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपका उसे उतार पाना मुश्किल होगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृष - आज का दिन आपके लिए धन प्राप्ति के बहुत अच्छे योग बनते दिख रहे हैं, क्योंकि आपको व्यापार का रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर रहे थे, लेकिन आप अपने संचित धन को यदि व्यय करेंगे, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो उसमें आपको अपने आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। यदि आपने आगे बढ़ चढ़कर अधिक मेहनत की तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।
मिथुन - आज का दिन आपके लिए पारिवारिक जीवन में मधुरता लेकर आएगा। आपको जीवनसाथी से सामंजस्य बिठाकर रखना होगा, तभी आप उनसे अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक स्तर पर कार्यरत लोगों को ध्यान रखना होगा, क्योंकि उनके शत्रु उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को अपने किसी सहयोगी के कारण परेशानी होगी, लेकिन उन्हें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद खडा हो सकता है।
कर्क - आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।  आपको कोई चीज खरीदने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा, क्योंकि धन आपके पास कम मात्रा में होगा। यदि पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। यदि किसी यात्रा पर जाए, तो बहुत ही सावधानी से जाएं, क्योंकि किसी दुर्घटना के होने का भय बना दिख रहा है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी पड़ सकती है।
सिंह - आज का दिन आपकी इच्छा पूर्ति का दिन रहेगा, लेकिन रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को भी निजात मिलने में समय लगेगा। आपकी कुछ दबी हुई ख्वाहिशें पूरी होंगी, जिनके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। यदि बहन के विवाह में कोई बाधा रही थी, तो आपको उसका समाधान भी मिल सकता है। आपको आज कोई परिवार का वरिष्ठ सदस्य सीख दे, तो आपको उसे मानना बेहतर रहेगा, लेकिन आपको अपने धन का निवेश किसी के कहने पर नहीं करना है व अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही करना है, तभी उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
कन्या - आज का  दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में उनके मन की इच्छा मुताबिक उन्हें कोई काम सौंपा जाएगा। परिवार के लोगों से आपको बातचीत करते समय पर किसी भी सदस्य से कड़वी बातों को नहीं बोलना है या पुराने गिले-शिकवे को बीच में नहीं लाना है, नहीं तो कोई लंबा विवाद खडा हो सकता है। छोटे व्यापारियों को लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन उन्हें पहचानना होगा, तभी वह उनमें सफलता हासिल कर सकेंगे, जो लोग यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सावधान होकर जाना होगा, क्योंकि आपको कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। सामाजिक स्तर पर आपका कोई साथी आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेगा, जिससे आपको सावधान रहना होगा।
तुला - आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको व्यवसाय में पिताजी के मार्गदर्शन से काफी लाभ होगा और उनका सानिध्य भी भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आप अपने जीवन में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आप अपनी संतान से किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे, तो वह उसे समय पर पूरा अवश्य करेंगे। आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए  दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपने लिए किसी कानूनी कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातको को अपनी मीठी बातों से अपने सीनियर्स का दिल जीतना होगा, तभी वह उसमें लाभ कमा पाएंगे।
वृश्चिक -आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहेगा,जिसके कारण आप अपने कामों की ओर ध्यान नहीं देंगे और कार्यक्षेत्र में आपका कोई सहयोगी भी इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा, इसलिए आपको कहीं पर भी दस्तखत करने से पहले अपने आंख व कान खुले रखने होंगे। सायंकाल के समय आपको किसी पार्टी में अपने किसी भी साथी से अपने मन की बातों को साझा करने से बचना होगा, नहीं तो वह बाद में इसका फायदा उठा सकते हैं। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। यदि आपसे कोई धन उधार मांगे, तो परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही दे, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार पैदा करवा सकता है।
धनु - आज आपको अपने सभी कार्यों को करने से पहले विशेष ध्यान रखना होगा, जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। धन का लेनदेन कर सकते हैं लेकिन आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको परेशानी होगी। संतान पक्ष की ओर से दूसरी नौकरी मिलने जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। परिजन की ओर से आपको कोई धन संबंधित शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, लेकिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपका नुकसान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय संतान को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते है।
मकर - आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार के लिए लाभदायक रहेगी। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलने लाभ कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको वहां अपने परिजनों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। यदि आप अपने किसी परिजन के घर मिलने जा रहे है, तो वहा बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आपको नौकरी से जुड़े जातकों को कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको संतान के व्यवहार की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति मे फंस सकते हैं। सायंकाल के समय आप किसी राजनीतिक समारोह में सम्मिलित होंगे।
कुंभ - आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी, जिसके कारण उनका ध्यान पढ़ाई में लगेगा। यदि कार्य क्षेत्र से जुड़ी कोई समस्या थी, तो आप उसके समाधान के लिए अपने भाइयों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपका कोई धन से जुड़ा मामला खुल जाएगा और आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। जीवनसाथी से बातचीत करते समय आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
मीन - आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक कर रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने के कारण मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। आप अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। आप अपने घर की साफ सफाई और रखरखाव के काम पर भी आज ध्यान देंगे। आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, लेकिन आपको अपने आस-पड़ोस में हो रहे किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा। आप अपनी माताजी के साथ अपने ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में यदि कुछ बदलाव करना पड़े, तो अवश्य करें वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement