वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे, जो इस ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में सबसे अधिक है।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के भी 97 रन पर 7 विकेट गिर गए हैं।
17 में से 15 विकेट पेसर्स
पहले दिन दोनों टीमों के गिरे 17 विकेट में से 15 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। पहले दिन खेले गए 82.2 ओवर में से 68 ओवर तेज गेंदबाजों ने किए। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने 5 और जेडन सील्स ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा गुडाकेश मोटी और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। इनके अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया।
दोनों टीमों के टॉप 6 बल्लेबाजों में से सिर्फ एक बैटर 30+ पहुंचा
इस मैच में दोनों टीमों के टॉप 6 बल्लेबाजों में से केवल वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ही 30 रन से ज्यादा बनाने में सफल हुए। वे 51 गेंदों का सामना कर 33 रन बना कर नाबाद हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका के टॉप 6 बल्लेबाजों की बात करें तो डेविड बेडिंघम ने 54 गेंदों का सामना कर 28 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 65 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए।
डेन पीड्ट, और नांद्रे बर्गर ने दक्षिण अफ्रीका को 160 रन तक पहुंचाया
डेन पीड्ट और नांद्रे बर्गर ने 10वें विकेट के लिए साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड 107 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 160 रन तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका ने 97 रन पर अपने 9 विकेट खो दिए थे। जिसके बाद डेन पीड्ट और नांद्रे बर्गर ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला। डेन पीड्ट ने 60 गेंदों का सामना कर नाबाद 38 रन बनाए। वे टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। वहीं नांद्रे बर्गर ने 56 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए।
जोसन होल्डर 33 रन बनाकर क्रीज पर
वेस्टइंडीज की शुरुआत भी पहली पारी में अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज ने 2 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ी 43 रन के अंदर ही पवेलियन लौट चुके थे।
उसके बाद जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए गुडाकेश मोती के साथ 75 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 97 रन तक पहुंचाया। होल्डर अभी 51 गेंदों का सामना कर 33 रन बना कर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज पहली पारी में अभी साउथ अफ्रीका से 63 रन पीछे है।