Select Date:

16 अगस्त 2022

Updated on 16-08-2022 02:36 PM
दिन - मंगलवार, विक्रम संवत - 2079 , शक संवत -1944, अयन - दक्षिणायन, ऋतु - वर्षा ऋतु , मास - भाद्रपद , पक्ष - कृष्ण,  तिथि - पंचमी रात्रि 08:17  तक तत्पश्चात षष्ठी,  नक्षत्र - रेवती रात्रि 09:07 तक तत्पश्चात अश्र्वनी,  योग -  शूल रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात गण्ड,  राहुकाल -  शाम 03:56 से शाम 05:32 तक,  सूर्योदय - 06:18 ,  सूर्यास्त - 19:06,   दिशाशूल - उत्तर  दिशा में I
विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

जन्माष्टमी  -  ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ये उपाय करने से मनोकामना की पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।
➡ ये हैं जन्माष्टमी के अचूक 12 उपाय, 1 भी करेंगे तो होगा फायदा
1⃣ आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।
2⃣ जन्माष्टमी से शुरु कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है।
3⃣ यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पित  करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।
4⃣ सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर से गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें। इस उपाय से मन को शांति प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।
5⃣ लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर कहीं केले के पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहे। जब पौधे फल देने लगे तो  इसका दान करें, स्वयं न खाएं।
6⃣ जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।
7⃣ जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं।इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।
8⃣ जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। ये उपाय करने वाले की हर इच्छा पूरी हो सकती है।
9⃣ कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकताहै।
मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:
🔟 भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।
1.1  जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनाते हैं।
1. 2⃣ जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।
कृष्ण नाम के उच्चारण का फल (ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार)
नाम्नां सहस्रं दिव्यानां त्रिरावृत्त्या चयत्फलम् ।।
एकावृत्त्या तु कृष्णस्य तत्फलं लभते नरः । कृष्णनाम्नः परं नाम न भूतं न भविष्यति ।।
सर्वेभ्यश्च परं नाम कृष्णेति वैदिका विदुः । कृष्ण कृष्णोति हे गोपि यस्तं स्मरति नित्यशः ।।
जलं भित्त्वा यथा पद्मं नरकादुद्धरेच्च सः । कृष्णेति मङ्गलं नाम यस्य वाचि प्रवर्तते ।।
भस्मीभवन्ति सद्यस्तु महापातककोटयः । अश्वमेधसहस्रेभ्यः फलं कृष्णजपस्य च ।।
वरं तेभ्यः पुनर्जन्म नातो भक्तपुनर्भवः । सर्वेषामपि यज्ञानां लक्षाणि च व्रतानि च ।।
तीर्थस्नानानि सर्वाणि तपांस्यनशनानि च । वेदपाठसहस्राणि प्रादक्षिण्यं भुवः शतम् ।।
कृष्णनामजपस्यास्य कलां नार्हन्ति षोडशीम् । (ब्रह्मवैवर्तपुराणम्, अध्यायः-१११)

विष्णुजी के सहस्र दिव्य नामों की तीन आवृत्ति करने से जो फल प्राप्त होता है; वह फल ‘कृष्ण’ नाम की एक आवृत्ति से ही मनुष्य को सुलभ हो जाता है। वैदिकों का कथन है कि ‘कृष्ण’ नाम से बढ़कर दूसरा नाम न हुआ है, न होगा। ‘कृष्ण’ नाम सभी नामों से परे है। हे गोपी! जो मनुष्य ‘कृष्ण-कृष्ण’ यों कहते हुए नित्य उनका स्मरण करता है; उसका उसी प्रकार नरक से उद्धार हो जाता है, जैसे कमल जल का भेदन करके ऊपर निकल आता है। ‘कृष्ण’ ऐसा मंगल नाम जिसकी वाणी में वर्तमान रहता है, उसके करोड़ों महापातक तुरंत ही भस्म हो जाते हैं। ‘कृष्ण’ नाम-जप का फल सहस्रों अश्वमेघ-यज्ञों के फल से भी श्रेष्ठ है; क्योंकि उनसे पुनर्जन्म की प्राप्ति होती है; परंतु नाम-जप से भक्त आवागमन से मुक्त हो जाता है। समस्त यज्ञ, लाखों व्रत तीर्थस्नान, सभी प्रकार के तप, उपवास, सहस्रों वेदपाठ, सैकड़ों बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा- ये सभी इस ‘कृष्णनाम’- जप की सोलहवीं कला की समानता नहीं कर सकते
🌷 ब्रह्माण्डपुराण, मध्यम भाग, अध्याय 36 में कहा गया है :
महस्रनाम्नां पुण्यानां त्रिरावृत्त्या तु यत्फलम् ।
एकावृत्त्या तु कृष्णस्य नामैकं तत्प्रयच्छति ॥१९॥
विष्णु के तीन हजार पवित्र नाम (विष्णुसहस्त्रनाम) जप के द्वारा प्राप्त परिणाम ( पुण्य ), केवलएक बार कृष्ण के पवित्र नाम जप के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।

जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 
शुभ दिनांक : 7, 16, 25,  शुभ अंक : 7, 16, 25, 34, शुभ वर्ष : 2023,  ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु , शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन कामकाज कर रहे लोगों के लिए अच्छी शुरुआत लेकर आएगा। कोई बड़ा लाभ मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा,लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना बेहतर रहेगा,तभी लोगों से अपना काम निकलवा पाएंगे। माताजी से आपका किसी बात पर झगड़ा हो सकता है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके वह सब कुछ पा सकते हैं,जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी। आपको धन लाभ भी मिलता दिख रहा है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा,लेकिन आप परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करेंगे। जीवन सुखमय बना रहेगा। आप अपनी सूझबूझ से किसी कठिन समस्या का हल खोजने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कार्यों की सराहना करते नजर आएंगे,जिससे आपके शत्रु भी आपके मित्र हो सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे,लेकिन आपने यदि किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया,तो वह आपको धोखा दे सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप अपनी मीठी वाणी से लोगों को अपना बनाने में कामयाब रहेंगे। यदि आपकी किसी संपत्ति का सौदा चल रहा है,तो उसमें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। नवविवाहित जातकों के जीवन में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में कठिन परिश्रम करेंगे,तभी उन्हें सफलता हासिल होती होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा व अपने व्यापार में कुछ और तकनीकों को बढ़ाकर और बड़ा कर सकते हैं,जिससे उन्हें लाभ भी अधिक होगा। आपका कोई परिजन आपको यदि किसी मामले में सलाह दे,तो आपको तुरंत किसी की बात नहीं माननी है। फाइनेंस से जुड़े लोगों को कोई नुकसान हो सकता है। परिवार में चल रही कलह आपका सिरदर्द बनेगी,जिसे आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझाना होगा। आप भविष्य के लिए धन भी आसानी से अर्जित कर पाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपको कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं। परिवार में किसी पूजा पाठ अथवा भजन कीर्तन आदि का आयोजन होगा। आपको कार्यक्षेत्र में रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,लेकिन कोई अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आपको परेशान कर सकता है,इसलिए आपको आंख कान दोनों खुले रखकर ही कार्य करना होगा,जो लोग नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं,उन्हें आज सफलता मिलती दिख रही है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या पर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा का आनंद लेंगे। जीवनसाथी को आप ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कार्यों में ध्यान लगाएंगे,लेकिन दूसरों के साथ-साथ अपने काम पर भी ध्यान देंगे तो बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग के कार्यों में वृद्धि हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको घर से बाहर कहीं संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है,जिसमें आपको हिम्मत नहीं हारनी है। कठिन परिस्थिति में भी डटकर सामना करना पड़ेगा। जीवनसाथी से चल रही अनबन समाप्त होगी और आप एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आएंगे। फाइनेंस से जुड़े लोगों को कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। आपको धन का निवेश भाइयों व पिताजी से पूछकर निवेश करना बेहतर रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आप किसी शादी विवाह या मांगलिक कार्य में सम्मिलित होंगे। चुस्ती फुर्ती के कारण आप किसी गलत काम में भी हाथ डाल सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है और वह उनसे मिलने आ सकते हैं। माताजी को कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है,जिसके लिए आपको भागदौड़ करनी होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलकर आपके काफी काम आसानी से बन जाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। कामकाज के सिलसिले में आपको सफलता मिलती दिख रही है। यदि किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमाएंगे, तो उसमें आप जीत हासिल करेंगे,लेकिन विद्यार्थी किसी समस्या के कारण परेशान रहेंगे और अपने सीनियर व गुरुजनों से मदद मांग सकते हैं। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोग किसी बड़े आर्डर को पाकर प्रसन्न रहेंगे। धन का निवेश आपको सोच विचारकर करना बेहतर रहेगा। आपकी कोई मांगी हुई मन्नत पूरी होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके अंदर जोश व जुनून देखने को मिलेगा। आप प्रत्येक कार्य को करने में पूरा उत्साह दिखाएंगे और उन्हें करने में सफल भी रहेंगे विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। आप अपने किसी परिजन की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। जो लोग घर में रह कर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उन्हें सावधान रहना होगा,नहीं तो कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आपको मौका तो मिलेगा,लेकिन आपका कोई प्रतिष्ठित आपको परेशान कर सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलती दिख रही है। संतान को अच्छी नौकरी मिलने से आप उनके करियर के प्रति संतुष्ट रहेंगे। आपका कोई पुराना परिचित आपसे मुलाकात करने आ सकता है। धन संबंधित मामले में आपको किसी पर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। यदि आप विदेशों से व्यापार करना चाहते हैं,तो आपको कोई अच्छा सलाहकार मिल सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ कठिनाईयों भरा रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कम लगेगा और वह बाकी कामों पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे। आपको बोलने की कला का लाभ मिलेगा,जिसके कारण आप कामयाबी के शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे। परिवार के सदस्यों का साथ समय पर मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं समाप्त होंगी। कामकाज ढूंढ रहे लोगों को थोड़ी और मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेगे

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement