पंचायतों के विकास के लिए 1540 करोड़ रुपए डाले जाएंगे
Updated on
01-06-2020 08:54 PM
भोपाल। प्रदेश में ग्राम पंचायतों ने पंच परमेश्वर योजना के तहत मिलने वाले पैसे को लॉक डाउन के दौरान बाहर से आए श्रमिकों के भोजन पानी की व्यवस्था पर खर्च कर दिया है। अब पंचायतों को बारिश से पहले पंच परमेश्वर योजना के तहत जरूरी काम कराने के लिए पैसा नहीं है। अब पंचायतों ने गांवों के विकास के लिए सरकार से इस योजना में पैसा देने के की मांग की है। पहले तो सरकार ने हाथ खड़े कर दिए, लेकिन अब जल्द ही 1540 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। शिवराज सरकार ने तत्कालिक रूप से श्रमिकों की मदद इस योजना के तहत करने के निर्देश दिए थे।
राज्य सरकार ने खराब आर्थिक स्थिति के चलते ग्राम पंचायतों को पंच परमेश्वर योजना के तहत भूखों को भोजन कराने की व्यवस्था करने की गाइडलाइन जारी की थी। ग्राम पंचायतों ने अन्य योजना का पैसा भी गांव में सैनिटाइजर के छिड़काव और मास्क वितरण समेत अन्य कार्यों पर खर्च कर दिया गया है। राज्य शासन के निर्देश पर बाहर से आए श्रमिकों को गांव में ही क्वॉरेंटाइन किया गया। ाज्य सरकार ने अलग से किसी प्रकार के फंड की व्यवस्था नहीं की। ऐसे में ग्राम पंचायतों ने दूसरे मद का पैसा भी इस पर खर्च कर दिया। अब पंचायतों के सामने इस बात को लेकर संकट खड़ा हो गया है कि बारिश से पहले ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले जरूरी काम कैसे कराए जाएं।
गांव के विकास पर खर्च होता है पैसा
सामान्यत: पंच परमेश्वर योजना के तहत गांव में सड़क, सीसी, नाली, नल-जल आदि विकास कार्य कराए जाते हैं। पंचायते आमतौर पर इस योजना के तहत ज्यादातर काम मार्च से जून के बीच में कराती हैं। लेकिन इस बार कोरेाना संक्रमण की वजह से पंचायतों पंच परमेश्वर योजना का पैसा खर्च नहीं कर पाईं। इस बीच राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिए थे कि लॉक डाउन में बाहर से आए मजदूरों को भोजन-पानी देने की व्यवस्था पंच परमेश्वर योजना से की जाए। अब इस योजना में पैसा आने के बाद गांवों के फिर से विकास कार्य शुरू होंगे।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…