Select Date:

14 मार्च 2022

Updated on 14-03-2022 07:50 PM
वार:सोमवार , तिथि - एकादशी, 12:03 तक, नक्षत्र : पुष्य, 22:01 तक, योग : अतिगंदा, 28:10 तक,  प्रथम करण : विष्टि, 12:03 तक,  द्वितिय करण:बावा, 24:41 तक ,  सूर्योदय :  06:27, सूर्यास्त - 18:19,  चन्द्रोदय  : 14:49, चन्द्रास्त  : 03:48, शक सम्वत : 1943 पलवा, अमान्ता महीना : फाल्गुन,  पूर्णिमांत
: फाल्गुन,  सूर्य राशि : कुम्भ, चन्द्र राशि  : कर्क,  पक्ष - शुक्ल,
अशुभ मुहूर्त
गुलिक काल : 13:52 − 15:21, यमगण्ड - 10:54 − 12:23
दूर मुहूर्तम् : 12:48 − 12:50, 12:54 − 12:56
व्रज्याम काल : None
राहू काल : 07:56 − 09:25
शुभ मुहूर्त  - अभिजीत : 11:59 − 12:47
अमृत कालम् : 15:05 − 16:49

आज का दैनिक राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन करियर के लिहाज से सुखद परिणाम लाएगा, क्योंकि नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। सामाजिक स्तर पर भी आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन जीवनसाथी से लंबे समय से विवाद चल रहा था, तो वह सुलझ सकता हैं, जिसके कारण आप उन्हे लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्न होंगे और उनके लिए किसी दावत का आयोजन भी कर सकते हैं। संतान को तरक्की करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 
आज का दिन राजनीति से जुड़े जातकों के लिए बेहतर रहेगा व धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आप कुछ परेशानियों से घिरे रहेंगे। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, इसलिए किसी भी कार्य को दौड़कर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप अपने पार्टनर से किसी बहसबाजी में पड सकते हैं। आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, जो लोग सट्टेबाजी में धन को निवेश करते हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो उनका वह धन डूब सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक स्तर पर आपकी छवि नकारात्मक प्रभाव दिखाएगी, इसलिए आपको अपने मन में सकारात्मक विचारों को ही रखना बेहतर रहेगा। यदि किसी अनजान व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उनको आज किसी डील को मजबूरी में फाइनल करना पड़ सकता है। माता जी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको परेशानी होगी, जिसके कारण भागदौड़ भी अधिक करेंगे। सायंकाल का समय आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज आपको अपने सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। बीते समय में किए गए निवेशों से आपको लाभ मिलेगा, जिससे आप अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। संतान को तरक्की करते देख मन में प्रसन्नता होगी, लेकिन अपने माता-पिता से बातचीत करते समय आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। घर के किसी कार्य को करने में लोगों में कोई आपसी वाद-विवाद पनप सकता है। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 
आज आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी विपरीत समाचार को सुनकर अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपको धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो बाद में आपको परेशानी होगी। सरकारी कार्यों को करते समय आपको ऑफिसर से बातचीत करते समय किसी भी गलत शब्द को इस्तेमाल नहीं करना है, नहीं तो वह आपके कार्य को लंबे समय के लिए लटका सकते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे जातक किसी ऑफिसर से वाद विवाद में पड़ सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलती दिख रही है, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। सामाजिक स्तर पर भी आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, लेकिन जो लोग किसी नए कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। आज आपको थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा, क्योंकि संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आप बेवजह किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। परिवार के सदस्य भी आपके व्यवहार को देखकर आपसे बातचीत कम करेंगे, लेकिन आप इसे प्राणायाम अथवा योगा करके भी अपने तनाव को कम कर सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। अपने वाहन को किसी को भी देने से बचना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के पैदा होने का भय बना हुआ है। जमीन या मकान खरीदने का सपना देख रहे लोगों का यह सपना पूरा होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी, जिसे देखकर आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें उनको अपने साथियों से काम लेना होगा, जिसके लिए उन्हें उनसे बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आप किसी मन की इच्छा की पूर्ति न होने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपको अपने किसी परिजन से बातचीत करते समय अपने मन की बातों को साझा नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है। जीवनसाथी के साथ आप कुछ दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी का प्लान भी बना सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा नहीं करना है वह अपने आंखों से देखकर ही किसी को कुछ कहना बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लम्बे समय से लंबित है, तो आपको उसमें जीत मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आपको अपने मन की चंचलता पर काबू रखना होगा, जिसके कारण आप अपने व्यापार के किसी साथी से बातचीत करते समय कुछ भी बोल सकते हैं, जिसका  आपके साथी को बुरा लग सकता है, इसलिए आपको ऐसा नहीं करना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगे। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या थी, तो आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। सायंकाल का समय आज आप संतान की धार्मिक कार्य के प्रति रुचि देखकर प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में काम के सिलसिले में लापरवाही बरत सकते हैं, जो आपको बहुत महंगी पड़ेगी, इसलिए आपको ऐसा नहीं करना है। यदि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो उसे अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही ले। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे और भागदौड़ भी अधिक रहेगी, जिसके बाद सायंकाल के समय आपको थकान का अनुभव होगा।नवविवाहित जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, जो जातक लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनका सपना पूरा हो सकता है, क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को भी आय के कई मौके प्राप्त होंगे, लेकिन वह उनसे लाभ तभी कमा पाएंगे, जब उन्हें पहचानेंगे। आज आपके भाई बहन आपको कोई अच्छी सलाह दे सकते हैं, जिसे आप भी मानेंगे। जीवनसाथी से आज आप कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करेंगे, जिसमें आपको उनकी बात सुननी भी होगी। यदि आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़े, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ही करें।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement