काठमांडू । नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1325 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 64,122 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने बताया कि देश में संक्रमण के कारण दस और लोगों की मौत हो गई है जिसके साथ ही मृतकों की संख्या अब तक 411 हो चुकी है। गौतम ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1325 नए मामले सामने आए हैं और विभिन्न प्रयोगशालाओं में 9,584 नमूनों की जांच की गई। अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में 966 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताला से छुट्टी दी जा चुकी है जिसके साथ ही देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 46,233 हो गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 17478 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।