Select Date:

13 फरवरी2022

Updated on 14-02-2022 04:25 PM
दिन - रविवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - शिशिर
⛅ मास - माघ
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - द्वादशी शाम 06:42 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
⛅ नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 09:28 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
⛅ योग - प्रीति रात्रि 09:16 तक तत्पश्चात आयुष्मान
⛅  राहुकाल - शाम 05:10 से शाम  06:36 तक
⛅ सूर्योदय - 07:11
⛅ सूर्यास्त - 18:34
⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - भीष्म द्वादशी, वराह तिल द्वादशी, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल: सूर्योदय से दोपहर 12:53 तक)
💥 विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
 ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
 कैसा रहेगा यह वर्ष - मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
 'मातृ–पितृ पूजन दिवस’ ज्योतिष की दृष्टि से
14 फरवरी के दिन अधिकांशतः सूर्य भगवान कुम्भ राशि पे होतें है । बिलकुल कोई पंडित इसको नकार नहीं सकता, लगभग अधिकांश 14 फरवरी को सूर्य भगवान कुम्भ राशि पे होतें हैं और कुम्भ राशि के स्वामी कौन हैं ? शनि देव । कुम्भ राशि के स्वामी शनि, शनि देव सूर्य भगवान के बेटे हैं । तो वो अपने पिता का खूब आदर करते और पिता की परिक्रमा करते हैं । तो जो 14 फरवरी के दिन वेलेंटाईन डे मनाते हैं  न उनपे सूर्य भगवान और शनि देव दोनों नाराज़ होतें है भयंकर और 14 फरवरी के दिन जो माता पिता का पूजन करते हैं उनपे सूर्य भगवान और शनि देव दोनों खुश होते हैं .... क्यो कि उस दिन शनि देवता भी सूर्य भगवान की पूजा करते हैं और सूर्य भगवान की परिक्रमा करते हैं ।
 माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ दिलाएं महापुण्य पुंज
➡ 14, 15 एवं 16 फरवरी को माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ हैं ।
1) माघ मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम 3 तिथियाँ , त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं । जो सम्पूर्ण माघ मास में ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन 3 तिथियों में भी उसे करे तो माघ मास का पूरा फल पा लेता है ।
 2) वैसे तो माघ मास की हर तिथि पुण्यमयी होती है और इसमें सब जल गंगाजल तुल्य हो जाते हैं | सतयुग में तपस्या से जो उत्तम फल होता था, त्रेता में ध्यान के द्वारा, द्वापर में भगवान् की पूजा के द्वारा और कलियुग में दान-स्नान के द्वारा तथा द्वापर, त्रेता, सतयुग में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष शुद्धि, संतोष आदि नियमों का पालन करने से जो फल मिलता है, वह कलियुग में माघ मास में अंतिम 3 दिन- त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को प्रातः स्नान करने से मिल जाता है |
 3) माघ मास प्रातः स्नान सब कुछ देता है . आयुष्य लम्बी करता है, अकाल मृत्यु से रक्षा करता है ,आरोग्य देता है, रूप देता है, बल देता है ,संतान की वृद्धि ,सदाचरण और सत्संग देता है,वृत्तियाँ निर्मल होती हैं और विचार ऊंचे होते हैं l
 4) अक्षय धन(जिसका कभी क्षय नहीं ), रुपया पैसा भी बरकत वाला हो जाता है और विद्या भी अक्षय धन में बदल जाती है l
 5) सकाम भाव से स्नान करते हैं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, निष्काम भाव से भगवान् की प्रीति पाने के लिए स्नान करते तो वो भी सहेज में हो जाती है l
 6) माघ मास स्नान, सत्संग स्नान जिसने किया उसे नरक का डर नहीं रहता, दरिद्रता और पाप उसके छू हो जाते हैं l ईश्वर प्राप्ति न भी करनी हो तो भी माघ मास का स्नान स्वर्ग लोक तो तुम्हारा सहज में ही रिज़र्व करा देता है l
 7) जो माघ मास की अंतिम 3 तिथियों में ‘गीता’, ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’    ‘भागवत’ शास्त्र का पठन व श्रवण करता है वह महा पुण्यवान हो जाता है ।
 वराह-तिल द्वादशी
 13 फरवरी 2022 रविवार को वराह-तिल द्वादशी | तिल का उपयोग करें स्नान में, प्रसाद में, हवन में, दान में और भोजन में | और तिल के तेल के दियें जलाकर सम्पूर्ण व्याधियों से रक्षा की भावना करोगे तो ब्रम्हपुराण कहता है कि तुम्हे व्याधियों से रक्षा मिलेगी |
आज का राशिफल
मेष - आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे पूरे उत्साह से करेंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके व्यवसाय के रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको बाहरी भोजन से परहेज बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य के जरिए आज आपको कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, जो लोग किसी नई योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए भी आज दिन बेहतर रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर्स का सहयोग भी भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

वृष - आज का दिन आपके व्यक्तित्व में कुछ आकर्षण देखा जा सकता है। आज आपकी कोई दिली इच्छा भी पूरी होगी। आज आपकी बहन के विवाह प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है, जिसका आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जो लोग अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे, आपकी वह चिंता भी समाप्त होगी। सामाजिक स्तर पर भी आज आपकी वाणी का प्रभाव आपको एक अलग पहचान दिलवा सकती है, जिसके कारण सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, वहां आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी

मिथुन- आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि हो सकती है, जो आपको ना चाहते हुए मजबूरी में करना पड़ेगा, लेकिन आपको खर्च करते समय अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा,। छोटे व्यापारियों को आज किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई पीड़ा हो सकती है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा, जो लोग घर से बाहर नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी सेहत में आज कुछ गिरावट आ सकता है, जिसके कारण आपको अपने परिवार के सदस्यों की याद सताएगी। यदि आज आपको कोई कार्य सौंपा जाए, तो आज आपको उसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा, नहीं तो परिवार में कोई वाद विवाद हो सकता है।

कर्क - आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपकी मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। यदि परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थे, तो आज वह भी समाप्त होगी, जिसके कारण पारिवारिक एकता बढे़गी। आज परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लगने जैसी शुभ सूचना प्राप्त हो सकते हैं, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। यदि आपने जल्दबाजी में किसी निर्णय लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है, जो लोग किसी नए व्यवसाय के लिए प्रयासरत है, उनकी आज इच्छा भी पूरी होगी।

सिंह - आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने ऑफिस के पेंडिंग कामों की ओर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने पारिवारिक बिजनेस में अपने भाइयों से कुछ सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, क्योंकि उनके कुछ पुराने कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको किसी वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी।

कन्या - आज आपके अंदर परोपकार की भावना जागेगी, जिसके कारण आप कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गरीबों की सेवा के लिए भी आगे आएंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही किसी की मदद करनी होगी, नहीं तो बाद में आपके धन कोष में कमी आ सकती है। आज आप अपने कुछ बिगड़े हुए कामों को भी अपने पिताजी की मदद से बना सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आज आप संतान को किसी नए व्यवसाय को कराने की भी सोच सकते हैं। विद्यार्थियों को भी आज यदि विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो वह आवेदन कर सकते हैं।

तुला - आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आपको कोई रोग अपनी पकड़ में ले सकता है, लेकिन योग और ध्यान से अथवा डॉक्टरी सलाह से उसे दूर करने की पूरी कोशिश करनी होगी, नहीं तो बाद में आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आज आपको अपने मन में आ रहे गलत विचारों से भी अपने ध्यान को हटाना होगा। आप अपने मन में आ रही बातों को अपनी माता को अपनी बहन से साझा कर सकते हैं, लेकिन आज आपको व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले सावधान होना होगा, नहीं तो आपका धन डूब सकता है। आप किसी गलत काम में भी फंस सकते हैं।

वृश्चिक - दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, क्योंकि आज आपके अंदर थोड़ी सुस्ती रहेगी, जिसके कारण आप अपने कार्यों की ओर सक्रिय नहीं रहेंगे, लेकिन व्यापार की किसी डील के फाइनल होने के बाद आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण आप अपने कामों की ओर भी सक्रिय रहेंगे। जो लोग साझेदारी में किसी व्यवसाय को करते हैं, उनको आज लाभ हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। सायंकाल के समय आपको अपने भाई बहनों के साथ मिलकर संतान के विवाह में आ रही समस्या का समाधान खोजना होगा, नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

धनु - नौकरी कर रहे जातकों को अपने आसपास रह रहे ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा, जो मुंह के आगे तो आपकी तारीफ करते हैं, लेकिन पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं, क्योंकि आज वह आपकी पीठ में छुरा घोपने का काम करेंगे और वह आपके अधिकारियों से आपकी चुगली लगा सकते हैं और आपका प्रमोशन भी रुकवा सकते हैं। आज सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी किसी की कानों सुनी बातों पर भरोसा नहीं करना है, जब तक आप किसी को देख ना ले। आज सायंकाल के समय आपका कुछ वाद विवाद हो सकता हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आपका व्यवहार भी आज कुछ बदला-बदला लगेगा।

मकर - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज छोटे व्यापारियों को व्यापार में कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, उनके कुछ शुत्रु भी आज उनके मित्र बने नजर आएंगे, जिसे देखकर उन्हें हैरानी होगी, लेकिन उन्हें उन पर भरोसा करने से पहले उन पर कड़ी नजर रखनी होगी, कहीं वह उनका भरोसा ना तोड़ दे। विद्यार्थियों को आज अपने कठिन विषयों को समझने में आसानी होगी, जिसके कारण शिक्षा में आ रही समस्याएं भी समाप्त होगी। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे।

कुंभ - आज का दिन प्रेम जीवनजी रहे लोगों के लिए प्रसन्नतादायक रहने वाला है क्योंकि आज वह अपने साथी के बारे में अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं, जिसके कारण उनके विवाह की बात भी आगे बढ़ सकती है, जो लोग लंबे समय से किसी वाहन की खरीदारी के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नहीं खरीद पा रहे थे, तो आज उनका वह सपना भी पूरा होगा। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे और उनका समाधान भी खोजने मे सफल रहेंगे। आज आपको किसी से भी धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

मीन - आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आप किसी से भी नहीं डरेंगे और सभी से बात शेयर करेंगे और अपनी बात सभी के सामने रखेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को भी आज मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज उन्हें अपने किसी मित्र के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपका अपनी माताजी से यदि कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement