Select Date:

12 नवम्बर 2021

Updated on 12-11-2021 10:37 AM
दिन- शुक्रवार, शक संवत - 1943 - प्लव, विक्रम संवत - 2078 - आनंद , अमान्त - कार्तिक,पुर्निमान्त - कार्तिक, पक्ष - शुक्ल पक्ष , सूर्योदय-6:39:40 , चंद्रोदय-13:47:35 , सूर्य राशि-तुला,ऋतू-शरद, सूर्यास्त-17:44:8, चंद्रास्त-0:16:24,चन्द्र राशि-कुम्भ, अयन-दक्षिणायन, तिथि-शुक्ल नवमी, 29:32:23 तक,योग-ध्रुव 27:15:12 तक, करण-बालव,17:41:39 तक,नक्षत्र-धनिष्ठा14:55:20 तक,दिशाशूल -पश्चिम I
शुभ काल - अभिजीत मुहूर्त - 11:49 AM – 12:32 PM,अमृत काल - None,ब्रह्म मुहूर्त - 05:06 AM – 05:54 AM
अशुभ अवधि - राहु कालं - 10:48:50 to 12:11:54,यंमघन्त कालं - 14:58:01 to 16:21:04, गुलिकालं - 08:02:43 to 09:25:47
विशेष- अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी I
कार्तिक शुक्ल नवमी (12 नवम्बर 2021) शुक्रवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं | अक्षय नवमी को जप, दान, तर्पण, स्नानादि का अक्षय फल होता है | इस दिन आँवले के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व  है | पूजन में कर्पूर या घी के दीपक से आँवले के वृक्ष की आरती करनी चाहिए तथा निम्न मंत्र बोलते हुये इस वृक्ष की प्रदक्षिणा करने का भी विधान है :
यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च |
तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे ||
इसके बाद आँवले के वृक्ष के नीचे पवित्र ब्राम्हणों व सच्चे साधक-भक्तों को भोजन कराके फिर स्वयं भी करना चाहिए | घर में आंवलें का वृक्ष न हो तो गमले में आँवले का पौधा लगा के अथवा किसी पवित्र, धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है | कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये हैं | इस पुण्यस्थलों में जाकर भी आप भजन-पूजन का मंगलकारी लाभ ले सकते हैं |
आँवला (अक्षय) नवमी है फलदायी  
भारतीय सनातन पद्धति में पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए महिलाओं द्वारा आँवला नवमी की पूजा को महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि यह पूजा व्यक्ति के समस्त पापों को दूर कर पुण्य फलदायी होती है। जिसके चलते कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को महिलाएं आँवले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।
आँवला नवमी को अक्षय नवमी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था। कहा जाता है कि आंवला भगवान विष्णु का पसंदीदा फल है। आंवले के वृक्ष में समस्त देवी-देवताओं का निवास होता है। इसलिए इसकी पूजा करने का विशेष महत्व होता है।

आज का राशिफल
मेष - आज का दिन आपको खुशी देगा और आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ आपको अपनी इनकम में वृद्धि होती हुई दिखाई देगी, जिससे आप खुश होंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशी भरे पलों की सौगात मिलेगी और आपके माता-पिता का सहयोग आपको अपने जीवन में मिलेगा, जिससे व्यापार भी गति प्राप्त करेगा. प्रेम जीवन में आपको कुछ समस्याएं आएंगी और आप अपने काम के चलते अपने प्रिय से मिलने में असमर्थ रहेंगे. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करना आवश्यक होगा. परिवार का वातावरण आपके लिए सपोर्टिव रहेगा और घर में खुशियां आएंगी.

वृषभ - दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आप मनोरंजन पर पैसे खर्च कर सकते है. जिससे आपको आनन्द की प्राप्ति होगी. दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. साथ ही कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकते है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. इस राशि के जो लोग आज कोई नया वाहन खरीदना चाहते है तो उनके लिए दिन शुभ है. साथ ही मंदिर में पूजा करवाने भी जा सकते है.

मिथुन - आज आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं,आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.

कर्क - आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. विरोधी परास्त होंगे. सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है. मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा. कुछ लोगों के जीवन में नये अवसर आयेंगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें. महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है. परिजनों का सहयोग करना पडेगा. मन चलायमान रहेगा.

सिंह -  आज काफी व्यस्त रहेंगे और कुछ भागदौड़ भी लगी रहेगी. परिवार के छोटे सदस्य आज बेहद खुश नजर आएंगे और उनसे आपके संबंध बेहतर बनेंगे. पिताजी को इस दौरान कोई अच्छा लाभ मिल सकता है. परिवार में हल्की फुल्की नाराजगी के बावजूद भी परिजनों का सहयोग आपको मिलेगा. दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहेगा. प्रेम की बढ़ोतरी होगी. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं,तो प्रेम जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है. नौकरी के लिए दिन अनुकूल रहेगा और आपका काम आपको लोगों की तारीफ दिलवाएगा.

कन्या -  आपका मन रचनात्मक की तरफ ज्यादा रहेगा. हो सकता है किसी रचना की शुरुआत भी कर दें. लॉ के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स अपने समय का सदुपयोग करें. कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को आज सीनियर्स की मदद से पूरा कर लीजिए वरना प्रोफेशर से आपको डांट पड़ सकती है. साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खाने से जीवन में मिठास बढ़ेगी. इस राशि के राजनीतिक क्षेत्र से जूड़े लोगों को सोसाइटी में आपको पहले किए किसी सामाजिक कार्य के लिए सम्मान मिल सकता है.

तुला -  अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीददारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनी योजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.

वृश्चिक - आज आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा. कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं. काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा. आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है. उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है. मित्रों और परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का आनंद प्राप्त होगा. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे.

धनु -  आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा और आपकी इनकम बढ़ेगी, जिसकी वजह से कोई बढ़िया चीज खरीदने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और उसकी वजह रहेगी, एक से अधिक चीजें आपका ध्यान आकर्षित करेंगी, जिससे आप किसी एक नतीजे पर पहुंच पाने में असमर्थ महसूस करेंगे. हालांकि परिवार के लोग आपके साथ रहेंगे और आप को सहयोग देंगे. परिवार का छोटा सा सहयोग आपको विशेष रूप से प्राप्त होगा, जिससे आप को मजबूती मिलेगी. काम के सिलसिले में आज का दिन अनुकूल रहेगा. अच्छे नतीजे मिलेंगे. भाग्य आपके साथ रहेगा, जिससे आमदनी बढ़ेगी. प्रेम जीवन के लिय दिन बेहतर रहने वाला है. अपने किसी खास मित्र को प्रपोज कर सकते हैं. यदि आप शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जाएंगे.

मकर -  अपने करियर के पथ को बदलने की सोच रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप इसके लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं. क्योंकि आपके फैसले पर ही आपका करियर टिका हुआ है. इस राशि के जो लोग अपने व्यावसायिक क्षेत्र को बदलना चाहते है वो अपने निर्णय लेने से पहले अपने बड़ो की राय जरुर लें. कुछ मार्गदर्शन मिलेगा. और उनका सहयोग भी प्राप्त होगा. साथ ही आप दूसरों की बातों को समझने की पूरी कोशिश करेंगे. जिसका फायदा आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा. आप अपने विचारों को उन लोगों के सामने ही रखें जो आपके विचारों की कद्र करते है.

कुंभ  -  आज आप अपना काम पूरा करने के लिए हर तरीका अपना सकते हैं. बिजी होने के बावजूद दिन अच्छे से बीतेगा. पैसों के लिहाज से भी फायदा हो सकता है. कोई नई नौकरी भी आपको मिल सकती है. ज्यादातर लोग आपके लिए पॉजिटिव हो सकते हैं. परिवार में छोटे लोगों से मदद मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति के साथ सम्मान मिल सकता है. संतान के मामले में टेंशन खत्म हो सकती है.

मीन - आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है. दिनचर्या अच्छी रहेगी. धन का लाभ होगा. कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. प्रियजन से मुलाकात होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है. घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है. गहने या घरेलू सामान खरीद सकते हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement