दिन - शुक्रवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)* 🌤️ *शक संवत -1945* 🌤️ *अयन - उत्तरायण* 🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)* 🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 09:06 तक तत्पश्चात अष्टमी* 🌤️ *नक्षत्र - श्रवण दोपहर 01:03 तक तत्पश्चात धनिष्ठा* *🌤️योग - शुक्ल दोपहर 12:18 तक तत्पश्चात ब्रह्म* 🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:35 तक* 🌞 *सूर्योदय-06:03* 🌤️ *सूर्यास्त- 19:06* 👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में* 🚩 *व्रत पर्व विवरण - 🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
* चंदन का यह उपाय खत्म कर देगा सारा तनाव | जिसे किसी तरह का डर लगता है तो इस मंत्र का जप करले* शुभ मुहूर्त में चंदन की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद फिटकरी के छोटे से टुकड़े के साथ कमर में बांध लें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्रेम हमेशा बना रहेगा और दोनों के जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी। चंदन की लकड़ी को लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने अर्पित कर दें। इसके बाद माता लक्ष्मी और चंदन की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। पूजा पाठ करने के बाद चंदन के घर में धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है। गले में चंदन की माला को धारण करने से श्री हरि विष्णु की कृपा बनी रहती है और साधक को मानसिक शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. बच्चे को चंदन की छाल का धुआं देने से नजर दोष दूर हो जाता है। इसके साथ ही हर रोज चंदन का तिलक भी लगाएं। ऐसा करने से बच्चों से बुरी शक्तियां दूर होती है और तिलक लगाने से मन में शांति बनी रहती है। हर रोज चंदन का तिलक लगाने से आज्ञा चक्र भी सक्रिय हो जाता है। कारोबार में मनचाहा लाभ पाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन लाल चंदन और हल्दी में गंगाजल मिलाकर अपने व्यवसायिक स्थल के मुख्य द्वार पर छिड़कें और उसी से मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक बनाकर उसकी पूजा करें. चंदन के इस उपाय से आपको चमत्कारिक रूप से लाभ होगा.
🌷 *मसूढ़ों की सूझन* 🌷 😁 *जामुन के वृक्ष की छाल के काढ़े के कुल्ले करने से दाँतों के मसूढ़ों की सूझन मिटती है व हिल्ते दाँत मजबूत होते हैं।* 🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷 🏡 *यदि घर में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो सफेद चंदन की बनी कोई भी मूर्ति ऐसे स्थान पर रखें, जहां से सभी सदस्यों की नजर उस पर पड़े। इससे पारिवारिक तनाव खत्म होगा और सदस्यों में आपसी विश्वास बढ़ेगा।* 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *डर लगता है तो* 🌷 😱 *किसी को डर लगता हो तो | कोई अकेले नहीं सो पाते, कोई भूत पकड़ ले तो, ऐसे बहुत कारणों से डरते हैं| तो अपने गुरुदेव को याद करके* 🌷 *ॐ ॠषिकेशाय नम:... ॐ ॠषिकेशाय नम: ...ॐ ॠषिकेशाय नम: ये जप करें | ये अग्निपुराण में अग्निदेव कहते हैं |* 🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।
आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकता है। आज आप व्यस्त रहने के कारण अपने कार्यक्षेत्र के कुछ काम पर ध्यान नहीं देंगे। इससे बाद में आपको समस्या होगी। माता-पिता की सेवा में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप आज अपने से ज्यादा औरों के काम पर ध्यान लगाएंगे जिससे बाद में आपको समस्या होगी। आपके किसी बचपन के मित्र से आज लंबे समय बाद आपकी मुलाकात होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपनी उर्जा को सही कामों में लगाना होगा, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपके कुछ बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, लेकिन वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी से संबंधित कामों को लेकर घर से दूर जाना पड़ सकता है। यदि आपको कोई अनुभवी व्यक्ति सलाह दे, तो आप उनकी सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपको अपने मन की बातों को कहने का मौका मिलेगा और व्यापार में आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। भाई बहनों के बीच चल रही अनबन आपके लिए समस्या बन सकती है और आपको यदि किसी विवाह संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत करनी थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप किसी की बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। अपने विरोधियों पर आप हावी रहेंगे, लेकिन कोई निर्णय लेते समय आज बहुत ही सोच विचार कर बोले। नौकरी में कार्यरत लोग दूसरी नौकरी की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हे आज कोई दूसरा ऑफर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप लोगों से तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपके किसी मित्र की सेहत में गिरावट हो सकती है। इससे आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर आज आपको वरिष्ठ सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उलझनें लेकर आने वाला है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी और आपकी तरक्की रहेगी और आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होगी। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लग सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। यदि आपने किसी को धन दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आप कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, लेकिन इनके साथ-साथ आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे, जहां पर अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत भाग्य के भरोसे करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी और सेवा भाव से जुड़कर भी आप अच्छा नाम कमाएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की कमाई बढ़ सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको आज यदि किसी बात को लेकर समस्या बनी हुई थी, तो वह आज दूर होगी। माता जी के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते और उनके लिए उपहार भी लेकर आ सकते हैं। किसी से आज बिना सोचे समझे कोई मदद ना मांगे और बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज के दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, लेकिन बाद में वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ दिक्कत आ रही थी, वह भी आज दूर होंगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी और आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आपका कोई मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें आज आपको सुध बुध अवश्य लेनी होगी। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे। संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको विवाह जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां पर आप परिजनों से बहुत ही तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। अपने निर्णय लेने की क्षमता का आपको कोई गलत फायदा नहीं उठाना है, इसलिए किसी भी निर्णय को बहुत ही सोच विचार कर लें। राजनीतिक मामलों में आप किसी पर अंध विश्वास ना करें, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन आपके खर्च सिरदर्द बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लग रहा था, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों से सावधान रहें और आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपके अंदर स्थायित्व की भावना बनी रहेगी और आप घूमने के दौरान खानपान का आनंद लेंगे। आस पड़ोस में हो रहे लड़ाई झगड़े में आप बहुत ही तोल मोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। माताजी की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे। भाई बहनों से चल रही अनबन समाप्त होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी