Select Date:

12 जुलाई 2022

Updated on 12-07-2022 01:14 PM
दिन - मंगलवार, विक्रम संवत - 2079, शक संवत -1944, अयन - दक्षिणायन, ऋतु - वर्षा ऋतु, मास -आषाढ़, पक्ष - शुक्ल, तिथि - त्रयोदशी सुबह 07:46 तक तत्पश्चात चतुर्दशी, नक्षत्र - मूल 13 जुलाई रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा, योग - ब्रह्म शाम 04:59 तक तत्पश्चात इन्द्र, राहुकाल - शाम 04:04 से शाम 05:44 तक,  सूर्योदय - 06:05, सूर्यास्त - 19:22, दिशाशूल - उत्तर दिशा में ।
व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी क्षय तिथि
विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
    
अद्भूत विद्वत्ता प्राप्ति योग
विद्यालाभ के लिए मंत्र
‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिव्हाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नम: स्वाहा |’
यह मंत्र 13 जुलाई 2022 रात्रि 11:18 से रात्रि 11:45 बजे के वीच 108 बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद उसी दिन रात्रि 11:30 से 12 के बीच जीभ पर लाल चंदन से ‘ह्रीं’ मंत्र लिख दें |*
 जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा उसे विद्यालाभ व अदभुत विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |
              
गुरु का मानस-पूजन कैसे करें गुरु पूर्णिमा पर
 गुरुपूनम की सुबह उठें । नहा-धोकर थोडा-बहुत धूप, प्राणायाम आदि करके श्रीगुरुगीता का पाठ कर लें ।
फिर इस प्रकार मानसिक पूजन करें
मेरे गुरुदेव ! मन-ही-मन, मानसिक रूप से मैं आपको सप्ततीर्थों के जल से स्नान करा रहा हूँ । मेरे नाथ ! स्वच्छ वस्त्रों से आपका चिन्मय वपु (चिन्मय शरीर) पोंछ रहा हूँ । शुद्ध वस्त्र पहनाकर मैं आपको मन से ही तिलक करता हूँ, स्वीकार कीजिये । मोगरा और गुलाब के पुष्पों की दो मालाएँ आपके वक्षस्थल में सुशोभित करता हूँ ।
आपने तो हृदयकमल विकसित करके उसकी सुवास हमारे हृदय तक पहुँचायी है लेकिन हम यह पुष्पों की सुवास आपके पावन तन तक पहुँचाते हैं, वह भी मनसे, इसे स्वीकार कीजिये । साष्टांग दंडवत् प्रणाम करके हमारा अहं आपके श्रीचरणों में धरते हैं ।*
हे मेरे गुरुदेव ! आज से मेरी देह, मेरा मन, मेरा जीवन मैं आपके दैवी कार्य के निमित्त पूरा नहीं तो हररोज २ घंटा, ५ घंटा अर्पण करता हूँ, आप स्वीकार करना । भक्ति, निष्ठा और अपनी अनुभूति का दान देनेवाले देव ! बिना माँगे कोहिनूर का भी कोहिनूर आत्मप्रकाश देनेवाले हे मेरे परम हितैषी ! आपकी जय-जयकार हो ।’
इस प्रकार पूजन तब तक बार-बार करते रहें जब तक आपका पूजन गुरु तक, परमात्मा तक नहीं पहुँचे । और पूजन पहुँचने का एहसास होगा, अष्टसात्त्विक भावों (स्तम्भ १ , स्वेद २ , रोमांच, स्वरभंग, कम्प, वैवण्र्य ३ , अश्रु, प्रलय ४ ) में से कोई-न-कोई भाव भगवत्कृपा, गुरुकृपा से आपके हृदय में प्रकट होगा ।
इस प्रकार गुरुपूर्णिमा का फायदा लेने की मैं आपको सलाह देता हूँ । इसका आपको विशेष लाभ होगा, अनंत गुना लाभ होगा ।
 
 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

आज का राशिफल 
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति दिलाने वाला रहेगा। आप किसी नई संपत्ति की प्राप्ति भी कर सकते हैं,लेकिन आपको व्यवसाय की कुछ दिनों से आ रही समस्याओं के लिए किसी व्यक्ति से भी मिलना पड़ सकता है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें,नहीं तो वाहन की दुर्घटना के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक कार्य सौंपा जाएगा,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपके जूनियर आपकी तरक्की को देखकर परेशान रहेंगे और वह आपके काम को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयां लेकर आएगा,क्योंकि आपको कुछ पुरानी योजनाओं को लॉन्च करना होगा,जिसके बाद आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कार्य करने के लिए योजना बनाकर चलना होगा,तभी आप अपने सभी कार्य को पूरा कर पाएंगे। आपकी अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह और जन्मदिन आदि का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा नहीं तो वह आपके बनते हुए कामो में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) -  आज आप अपने कामों के साथ-साथ दूसरों के कामों में भी ध्यान लगाएंगे,जिसके कारण आपका अपना कार्य गलत हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी की बातों पर सोच विचार करने की फुर्सत मिलेगी। आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं,लेकिन आपको उसमें अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा। राजनीति व सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कार्यों से लोगों से प्रशंसा बटोरने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने सीनियर व गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) -  आज आपको शासन सत्ता का भी गठजोड़ मिलता दिख रहा है। यदि आपके हाथ आज कई सारे काम एक साथ आएंगे,तो आपको इनमें जो जरूरी हो,उसे पहले करना बेहतर रहेगा। आपका कोई कानूनी कार्य आपका सिरदर्द बन सकता है। संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर आप किसी परिजन के घर भी जा सकते हैं। यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं,तो उसमें आपको जीवनसाथी व माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। आपको किसी अपने के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। परिवार में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई परिजन आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं,जिसमें निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा,लेकिन पारिवारिक बिजनेस में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता पड़ेगी,तभी वह गति पकड़ पाएगा। विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्र अपने कामों की ओर ध्यान लगाना होगा,नहीं तो वह अपने मित्रों के चक्कर में आकर पढ़ाई से ध्यान हटा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। यदि प्रेम जीवन जी रहे हैं,तो अपने साथी के ऊपर भी काफी खर्चा कर सकते हैं। रचनात्मक कार्य की बजाय प्रेम रोमांस और सौभाग्य को ही ज्यादा महत्व देंगे और आपके व्यवहार में आपको चिड़चिड़ापन रहेगा,जिसके कारण आपके रिश्ते काफी खराब हो सकते हैं। माताजी को आप धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी,लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्यों की ओर भी ध्यान लगाना होगा,नहीं तो बाद में आपके लिए परेशानी भरे हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) - आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उन्हें एक साथ कई अवसर प्राप्त होंगे,जिन पर उन्हें बहुत ही सोच विचार कर अमल करना बेहतर होगा। यदि आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी,तो वह आज दूर होगी,क्योंकि उनके कष्टों में कुछ कमी आएगी। छोटे व्यापारियों को कार्यक्षेत्र में नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा को देने का मौका मिलेगा,जिसमें उनकी काबिलियत को पहचाना जाएगा। आपको किसी व्यक्ति से यदि धन उधार लेना पड़ेगा,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आपके जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं,क्योंकि आपको व्यवसाय में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए परेशान होना पड़ेगा,लेकिन आपने यदि साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है,तो वह आपके लिए मन मुताबिक लाभ दे सकता है। यदि आप कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं,तो जीवनसाथी से अवश्य करें,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको नए कार्य को सौंपा जाएगा,जिसमें आपको अपने जूनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। प्रेमजीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ विवाह बंधन में बन सकते हैं,लेकिन भाइयों के बीच चल रही अनबन आज कोई बड़ा रूप ले सकती है। वरिष्ठ सदस्य आपसे कुछ फरमाइशें करेंगे,जिनको आपको पूरा अवश्य करना होगा। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से अच्छा है कि आप पहले उनके बारे में सोचें, तभी किसी निर्णय पर पहुंचे पाएंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर कोई झड़प हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) - आज का दिन आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आपको नौकरी में किसी अच्छे काम के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। घर में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा, जिसके कारण परिवार में खुशियां रहेगी और लोगों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा,लेकिन दांपत्य जीवन आज थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। यदि आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करना चाहते हैं,तो पोस्ट आफिस व बैंक आदि में निवेश करना बेहतर रहेगा। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)  - आज के दिन आपको सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी और अपने मन पर पूरा नियंत्रण रखना होगा। यदि आपने किसी से अपने मन में चल रहे विचारों को बताया,तो वह उनका फायदा उठा सकते हैं और आप अपनी मीठी वाणी से ही कार्यक्षेत्र में जूनियर्स से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। यदि किसी साथी का पड़ोसी द्वारा कोई बात आपको अचानक से पता चले,तो आपको उसमें गुस्सा करने से बचना होगा,बस नियंत्रण बनाए रखना होगा,नहीं तो आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप घर में  रखरखाव की कुछ चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके यश बटोरने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होगी, जिसके बाद आप अपने घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम को रख सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आपकी यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो वह भी हल होंगी। परिवार का कोई सदस्य आपके कड़वे व्यवहार से परेशान रहेगा। आपको किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। यदि आप राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपकी इच्छा पूरी होगी।
     

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement