Select Date:

11 मार्च 2023

Updated on 11-03-2023 09:49 AM
दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वसंत*
*⛅मास - चैत्र*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - चतुर्थी रात्रि 10:05 तक तत्पश्चात पंचमी*
*⛅नक्षत्र - चित्रा सुबह 07:11 तक तत्पश्चात स्वाति*
*⛅योग - ध्रुव रात्रि 07:52 तक तत्पश्चात व्याघात*
*⛅राहु काल - सुबह 09:51 से 11:21 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:53*
*⛅सूर्यास्त - 06:47*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:16 से 06:04 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 से 01:14 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय - रात्रि 10:15)*
*⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*
*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*
*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*

*🔸संकष्टी चतुर्थी - 11 मार्च 2023🔸*

*🔸क्या है संकष्टी चतुर्थी ?*

*🔹संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी । संकष्टी संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’।*

*🔹इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की अराधना करता है । पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है । इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं । संकष्टी चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है ।*

*🔸संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि🔸*

*🔹गणपति में आस्था रखने वाले लोग इस दिन उपवास रखकर उन्हें प्रसन्न कर अपने मनचाहे फल की कामना करते हैं ।*

*👉 इस दिन आप प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठ जाएँ ।*

*👉 व्रत करने वाले लोग सबसे पहले स्नान कर साफ और धुले हुए कपड़े पहन लें । इस दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करना बेहद शुभ माना जाता है और साथ में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत सफल होता है ।*

*👉 स्नान के बाद वे गणपति की पूजा की शुरुआत करें । गणपति की पूजा करते समय जातक को अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए ।*

*👉 सबसे पहले आप गणपति की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें ।*

*👉 पूजा में आप तिल, गुड़, लड्डू, फूल ताम्बे के कलश में पानी, धुप, चन्दन , प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रख लें ।*

*👉 ध्यान रहे कि पूजा के समय आप देवी दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति भी अपने पास रखें । ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है ।*

*👉 गणपति को रोली लगाएं, फूल और जल अर्पित करें ।*

*👉 संकष्टी को भगवान् गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं ।*

*👉 गणपति के सामने धूप-दीप जला कर निम्लिखित मन्त्र का जाप करें ।*

*गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।*
*उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।*

*👉 पूजा के बाद आप फल फ्रूट्स आदि प्रसाद सेवन करें ।*

*👉 शाम के समय चांद के निकलने से पहले आप गणपति की पूजा करें और संकष्टी व्रत कथा का पाठ करें ।*

*👉 पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद बाटें । रात को चाँद देखने के बाद व्रत खोला जाता है और इस प्रकार संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है ।*

*🔹मानसिक रोगों में एवं बौद्धिक विकास हेतु🔹*

*🔹पीपल के पत्ते पर गाय का घी लगाकर उसमें पके हुए गर्म-गर्म चावल रखें । दूसरे पीपल के पत्ते पर घी लगा के उससे चावल को १०-१५ मिनट तक थाली या कटोरी से दबा के ढक दें । बाद में पत्ता हटाकर यह चावल खाने से मानसिक रोग, जैसे - उन्माद, मिर्गी आदि में लाभ होता है । अनेक उपायों से जो रोगी ठीक नहीं हो सके वे भी इसके नियमित प्रयोग से ठीक होते देखे गये हैं । यह प्रयोग बुद्धिवर्धक होने से विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं ।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। आपको कुछ विपक्षी लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। आपके बनते काम में रोड़ा करने की पूरी कोशिश करेंगे। नेतृत्व क्षमता भी आज बढ़ेगी और व्यापार कर रहे लोग तेजी दिखाएंगे। आप किसी जोखिम भरे काम को करने से बचें। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता जी से आप अपने मन की बात को बता सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपकी पुरानी योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। सेवा क्षेत्र से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आप आत्मविश्वास और आस्था बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर आपके साथी भी हैरान रहेंगे। जिम्मेदारी से काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको घूमने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती हैं। परिवार में यदि बहन या भाई के विवाह में कोई बाधा रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने प्रियजनों से किसी बात को साझा करने का मौका मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग तरक्की मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी बात को लेकर जिद व अहंकार नहीं करना है, नहीं तो कोई आपसे नाराज हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आयेगा। आपका लाभ बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप अपनों के साथ कुछ सुख भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी काम को लेकर वरिष्ठ सदस्यों सलाह मशवरा करें और उनकी दी हुई सलाह को मानें। आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों से अपने काम निकलवा पाएंगे। अति उत्साहित होकर आप कोई काम ना करें, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका आलस्य आपके लिए समस्या बन सकता है। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप परिजनों को बिना मांगे कोई सलाह ना दें। आपकी किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिससे जीवनसाथी आप से नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके जीवन स्तर में सुधार लेकर आएगा। आप अपने खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे और जीवन साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। आपको किसी नए काम को करने का मौका भी मिल सकता है। आपकी कुछ योजनाएं आज फलीभूत होंगी। आपकी लोकप्रियता बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज बचत की योजना पर पूरा ध्यान देंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाएं आगे बढ़ेंगी। व्यापार में आप स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आप लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपको कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। माता जी से आपकी किसी बात को लेकर झड़प हो सकती हैं। आप एक से अधिक स्त्रोतों से आय पाकर प्रसन्न रहेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखना होगा। आपको पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाए रखना होगा, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे। विदेशों से व्यवसाय कर रहे लोग तरक्की के रास्ते पर हैं। आपके कुछ बढ़ते खर्च आपको परेशान कर सकते हैं। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। व्यवसायिक गतिविधियों से भी आपको गति मिलेगी। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय कर सकते हैं, इसमें सतर्कता बरतें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप संतान को रीति-रिवाजों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में काफी समय से रुक हुआ धन वापस मिल सकता है। परिवार का कोई सदस्य आपके लिए मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप लेकर आ सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। जो लोग सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें ट्रांसफर मिल सकता है। आपके माता-पिता की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कामकाज में आपको कोई बेहतर अवसर मिलेगा और अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आपको कोई बड़ा पद भी मिल सकता है। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। आपको किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको नौकरी में अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ परिवर्तन करना पड़े, तो अवश्य करें, क्योंकि इससे आपके व्यापार में और निखार आएगा। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। आपको यदि किसी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लें। अपने सगे संबंधियों से तालमेल अच्छा रहेगा। आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। ससुराल पक्ष से आपको लाभ मिलता दिख रहा है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आप अपने जरूरी मामलों में लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने पारिवारिक मामलों में अच्छी सोच रखें। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की पूरी कोशिश करेंगे और संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। यदि मन में कोई दुविधा चल रही है तो घर के बुजुर्गों से सलाह लेकर उसे दूर कर सकते हैं। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement