Select Date:

11 जून 2023

Updated on 11-06-2023 11:24 AM
दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - आषाढ़ (गुजरात, महाराष्ट्र में ज्येष्ठ)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - अष्टमी दोपहर 12:05 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद दोपहर 02:32 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
*⛅योग - प्रीति सुबह 10:11 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
*⛅राहु काल - शाम 05:44 से 07:25 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:54*
*⛅सूर्यास्त - 07:25*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 से 01:00 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹विशेष लाभदायी स्मृतिशक्तिवर्धक प्रयोग🔹*

*🔸गर्मी के दिनों में पके पेठे की सब्जी खाने स्मरणशक्ति में कमी नहीं आती है ।*

*🔸गुलकंद के सेवन से स्मृतिशक्ति को बल मिलता है ।*

*🔸खरबूजे के साथ उसके बीज भी चबाकर खाने चाहिए । ये स्मरणशक्ति बढ़ाने के साथ शरीर पोषण करने में भी समर्थ हैं ।*

*🔸 देशी गाय के २५ ग्राम मक्खन में १-२ काली मिर्च एवं मिश्री मिलाकर नित्य सेवन करने मस्तिष्क की कमजोरी दूर होती है, स्मरणशक्ति मैं वृद्धि होती है एवं कद भी बढ़ता है ।*

*पका कुम्हड़ा (कद्दू, काशीफल) खाने से स्मृतिशक्ति बढ़ती हैं ।*

*शुद्ध शहद का नित्य सेवन करने से स्मृतिशक्ति कमजोर नहीं होती ।*

*🔹मनको वश करनेके कुछ उपाय🔹*

*🔸१- इस लोक और परलोक के सारे भोगों में दुःख और दोष देखते हुए उनसे वितृष्ण होना ।*

*🔸२- नियमानुवर्तिताका पालन करना, सारे कार्य नियमितरूप से करना ।*

*🔸३- मनके प्रत्येक कार्य पर विचार करते हुए उसे बुरे चिन्तन से बचाना ।*

*🔸४- मन के कहने में नहीं चलना ।*

*🔸५  - मन को सर्वदा सत्कार्य में लगाये रखना ।*

*🔸६- जहाँ-जहाँ मन जाय वहाँ-वहाँ से हटाकर परमात्मा में लगाना अथवा सर्वत्र परमात्मा की भावना करते हुए मन को जहाँ-कहीं भी जाने देना ।*

*🔸७- एक तत्त्व का अभ्यास करना ।*

*🔸८- नाभि या नासिकाग्र में दृष्टि स्थापन करना ।*

*🔸९- शब्द श्रवण करना ।*

*🔸१० - भगवान के नाम या मूर्ति का ध्यान और मानसिक पूजा करना ।* 

*🔸११- मैत्री, करुणा, मुदिता और उपेक्षा-व्रत पालना ।*

*🔸१२ - परमार्थ-ग्रन्थोंका अध्ययन करना ।*

*🔸१३ - प्राणायाम करना ।*

*🔸१४ - श्वास के द्वारा भगवान नाम का जप करना ।*

*🔸१५ - अनन्य मन से भगवान के शरण होना ।*

*🔸१६ – मन से अलग होकर उसके कार्यों को देखना ।*

*🔸१७- प्रेमपूर्वक भगवन्नाम-कीर्तन करना ।*


*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement