Select Date:

10 सितंबर 2022

Updated on 10-09-2022 12:22 PM
वार : शनिवार,शक सम्वत: 1944 शुभकृत्, विक्रम सम्वत: 2079 राक्षस, तिथि - पूर्णिमा – 03:28 पी एम तक , आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय, सूर्योदय का समय : 06:03 ए एम, सूर्यास्त का समय : 06:32 पी एम, चंद्रोदय का समय: 06:49 पी एम, चंद्रास्त का समय : चन्द्रास्त नहीं I
पितृपक्ष 2022. प्रारंभ: शनिवार,10 सितंबर, समाप्ति : रविवार, 25 सितंबर I
नक्षत्र : शतभिषा – 09:37 ए एम तक, आज का करण : बव – 03:28 पी एम तक, बालव – 02:17 ए एम, सितम्बर 11 तक, आज का योग - धृति – 02:55 पी एम तक, आज का , पक्ष : शुक्ल पक्ष,चन्द्रमास: भाद्रपद – पूर्णिमान्त, भाद्रपद – अमान्त I

आज का शुभ मुहूर्त - आज अभिजीत मुहूर्त 11:53 ए एम से 12:43 पी एम तक है Iविजय मुहूर्त 02:23 पी एम से 03:13 पी एम तक रहेगा I
आज का अशुभ मुहूर्त  - दुर्मुहूर्त 06:03 ए एम से 06:53 ए एम, 06:53 ए एम से 07:43 ए एम तक रहेगा. राहुकाल 09:11 ए एम से 10:44 ए एम तक रहेगा. गुलिक काल 06:03 ए एम से 07:37 ए एम तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 01:52 पी एम से 03:25 पी एम तक रहेगाI

आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)  - आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके अच्छे कामों से आप की वाहवाही होगी और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपका यदि अपने आस पड़ोस में रह रहे किसी परिजन से कोई लड़ाई झगड़ा हो, तो उसे भी मिल बैठ कर सुलझाना सफल रहेगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलने से परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। यदि कुछ धन संबंधित समस्याओं ने आप को घेरा हुआ था, तो उनसे आज आपको छुटकारा मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी भी योजना में जल्दबाजी में धन लगाने से बचना होगा। आप अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मागंलिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगे तो जीवनसाथी से बातचीत करके दे, नहीं तो आपके आपसी रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। आपको किसी मीठे बोलने वाले अपने शत्रु से सावधान रहना होगा क्योंकि वह आपको अपनी मीठी बातों में फंसा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। अच्छे मूड में रहने के कारण कार्यक्षेत्र की अपनी कुछ जरूरी सूचनाओं को आसानी से पूरा करेंगे। संतान आपको आज कोई ऐसी खुशखबरी देगी, जिसके आपको उम्मीद भी नहीं थी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपसी वाद विवाद को बातचीत से समाप्त करेंगे। आपकी आज किसी नए मित्र से मुलाकात हो सकती है। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को किसी से भी शेयर करने से बचना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने किसी परिवार के सदस्य से अपने मन की समस्याओं को भी साझा कर सकते हैं। आर्थिक उन्नति मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका कोई दूर रह रहा परिजन आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी कानूनी कार्य में जीत मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में भी कुछ बदलाव करने की योजना बना सकते हैं। आपको शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। यदि आप किसी मकान, दुकान आदि के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं, तो वह भी आज अच्छे से फाइनल होगी। किसी नए व्यापार को शुरू करना आज आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। शत्रु आपकी समस्याओं को बढ़ाने में लगे रहेंगे, लेकिन आप परेशान न हों, वह आपका कुछ नहीं बिगड़ पाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ बेवजह से चिंताएं रहेंगी और जिसके कारण आप परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने मन को समझा ही लेंगे। वरिष्ठ सदस्यों को कार्यक्षेत्र में किसी साथी से वाद-विवाद में उलझने से बचना होगा। आपकी व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को गति देनी मिलेगी। आपका कोई बचपन का साथी आपसे मुलाकात करने आ सकता है। आपको किसी पहले की कोई गलती के लिए आज माफी मांगनी पड़ सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यक्तिगत जीवन में यदि कुछ समस्याएं आ रही है, तो उनको लेकर आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। आपको संतान के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेने से पहले परिवार के सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी। यदि आप नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो वह आपके लिए कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। आपको बिजनेस में कोई अच्छा ऑफर मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। सामाजिक गतिविधियों का भी आज आप हिस्सा बनेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) - आज के दिन आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। बिजनेस में यदि आपने पहले किसी को उधार दिया था, तो वह आपको मिल सकता है, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी। आप आर्थिक निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर करें, तो बेहतर रहेगा। आप आज आलस्य दिखाएंगे और अपने दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं और अपने कुछ कामों को कल पर टाल देंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियां लेकर आएगा। व्यापारिक मामलों में कुछ अवरोध पैदा हो सकते हैं। साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में पार्टनर आज आपके साथ धोखा कर सकता है। ग्रहस्थ जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। आपके मन में आज उलझनों के कारण आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है। माता जी आज आपसे कोई फरमाइश कर सकती है, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) - आज का दिन आपको किसी निवेश से फायदा दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग कामकाज के सिलसिले में अपने किसी मित्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर मौज मस्ती करते नजर आएंगे। यदि आपने पहले कभी कोई प्रॉपर्टी से संबंधित निवेश किया था, तो वह आपको अच्छा लाभ दे सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको मन मुताबिक कार्य दे सकते हैं। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा, लेकिन आपको अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो उसमें डाक्टरी परामर्श अवश्य लें आपको कार्य क्षेत्र में किसी विरोध के कारण परेशानी होगी, इसलिए आपको अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को भी नजरअंदाज करना होगा। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए कुछ परेशान करने वाला रहेगा। आप अपनी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आपके मन में बेचैनी बनी रहेगी। विद्यार्थियों का परिवारिक समस्याओं के कारण पढ़ाई से मन भटक सकता है। आर्थिक योजनाओं में आपको सोच समझकर निवेश करना होगा, नहीं तो कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से मिलने जाने का मौका मिल सकता है। आज आपको तनाव के कारण सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement