दिन - सोमवार, विक्रम संवत - 2079, शक संवत -1944, अयन - दक्षिणायन, ऋतु - शरद ॠतु , मास - कार्तिक , पक्ष - कृष्ण , तिथि - प्रतिपदा 11अक्टूबर रात्रि 01:38 तक तत्पश्चात द्वितीया, नक्षत्र - रेवती शाम 04:02 तक तत्पश्चात अश्र्विनी, योग - व्याघात शाम 04:43 तक तत्पश्चात हर्षण, राहुकाल - सुबह 08:01 से सुबह 09:29 तक, सूर्योदय - 06:33, सूर्यास्त - 18:17, दिशाशूल - पूर्व दिशा में I विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) कार्तिक मास - महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “कार्तिकं तु नरो मासं यः कुर्यादेकभोजनम्। शूरश्च बहुभार्यश्च कीर्तिमांश्चैव जायते।।” जो मनुष्य कार्तिक मास में एक समय भोजन करता है, वह शूरबीर, अनेक भार्याओं से संयुक्त और कीर्तिमान होता है। कार्तिक में बैंगन और करेला खाना मना बताया गया है .? महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 66 जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मरकर अक्षय सुख का भागी होता है । शिवपुराण के अनुसार कार्तिक में गुड़ का दान करने से मधुर भोजन की प्राप्ति होती है। स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः। तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’ ➡ अर्थात मासों में कार्तिक, देवताओं में भगवान विष्णु और तीर्थों में नारायण तीर्थ बद्रिकाश्रम श्रेष्ठ है। ये तीनों कलियुग में अत्यंत दुर्लभ हैं। स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्। न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्।’ ➡ अर्थात कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सतयुगके समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजीके समान कोई तीर्थ नहीं है। श्री कृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्य क्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महिनों में कार्तिक विशेष प्रिय है- कृष्णप्रियो हि कार्तिक:, कार्तिक: कृष्णवल्लभ:। इसलिए कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है।
कार्तिक मास ➡ 10 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक कार्तिक मास है । विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है । कार्तिक मास में वर्जित -vब्रह्माजी ने नारदजी को कहा : ‘कार्तिक मास में चावल, दालें, गाजर, बैंगन, लौकी और बासी अन्न नहीं खाना चाहिए | जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनका भी त्याग करना चाहिए और संसार – व्यवहार न करें |’ कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी - प्रात: स्नान, दान, जप, व्रत, मौन, देव – दर्शन, गुरु – दर्शन, पूजन का अमिट पुण्य होता है | सवेरे तुलसी का दर्शन भी समस्त पापनाशक है | भूमि पर शयन, ब्रह्मचर्य का पालन, दीपदान, तुलसीबन अथवा तुलसी के पौधे लगाना हितकारी है | भगवदगीता का पाठ करना तथा उसके अर्थ में अपने मन को लगाना चाहिए | ब्रह्माजी नारदजी को कहते हैं कि ‘ऐसे व्यक्ति के पुण्यों का वर्णन महिनों तक भी नहीं किया जा सकता | श्रीविष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना भी विशेष लाभदायी है | 'ॐ नमो नारायणाय '| इस महामंत्र का जो जितना अधिक जप करें, उसका उतना अधिक मंगल होता है | कम – से – कम 108 बार तो जप करना ही चाहिए | प्रात: उठकर करदर्शन करें | ‘पुरुषार्थ से लक्ष्मी, यश, सफलता तो मिलती है पर परम पुरुषार्थ मेरे नारायण की प्राप्ति में सहायक हो’ – इस भावना से हाथ देखें तो कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी होता है | 🙏🏻सूर्योदय के पूर्व स्नान अवश्य करें - जो कार्तिक मास में सूर्योदय के बाद स्नान करता है वह अपने पुण्य क्षय करता है और जो सूर्योदय के पहले स्नान करता है वह अपने रोग और पापों को नष्ट करनेवाला हो जाता है | पूरे कार्तिक मास के स्नान से पापशमन होता है तथा प्रभुप्रीति और सुख – दुःख व अनुकूलता – प्रतिकूलता में सम रहने के सदगुण विकसित होते हैं |
कार्तिक मास के सभी दिन अगर कोई प्रात: स्नान नहीं कर पाये तो उसे कार्तिक मास के अंतिम ३ दिन – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को 'ॐकार' का जप करते हुए सुबह सूर्योदय से तनिक पहले स्नान कर लेने से महिनेभर के कार्तिक मास के स्नान के पुण्यों की प्राप्ति कही गयी है | पंचक का आरंभ- 6 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवार को 08.29 मिनट से पंचक का समापन- 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को 16.02 मिनट पर।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष - दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28, शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82, शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062, ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री, शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम I
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी I
आज का राशिफल मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने लक्ष्य को पकड़ कर चलना होगा तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे नहीं तो आप किसी अन्य काम में लगकर उनकी ओर ध्यान नहीं देंगे जिसके लिए बाद में आपको समस्या होगी। राजनीति में कार्यरत लोग आज अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे जिसमें वह सफल भी अवश्य होंगे। आप किसी काम में परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे,लेकिन रिश्तों में चल रही अनबन के कारण वह संभव नहीं होगा। आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने से बचें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज आपको कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करना होगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। यदि आप किसी काम को कर रहे हैं,तो उसमें अनुशासन पर पूरा जोर दें और विरोधियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह सक्रिय रहेंगे और आपके काम में नकल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन उत्तम रहने वाला है। आप धर्म कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आपकी छवि और निखरेगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा,लेकिन आपको व्यर्थ में मान बड़ाई के कार्य को करने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी दी गई जिम्मेदारियों को पूरे सूझबूझ से निभाएं नहीं तो कोई गलती हो सकती है। संतान के करियर को लेकर यदि आप चिंतित थे,तो आपकी वह चिंता समाप्त होगी,क्योंकि उन्हें विदेश से कोई अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है। कारोबार कर रहे लोगों अपने मुनाफे को लेकर प्रसन्न रहेंगे। आपकी यदि किसी मित्र से मुलाकात होगी,तो आप उनको कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के पूरे संकेत बनते दिख रहे हैं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पर भरोसा अधिक करने से बचना होगा,नहीं तो वह टूट सकता है। आज आपकी वाणी आपको पूरा मान सम्मान दिलाएगी और परिवार में माहौल खुशनुमा रहने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा जिसके कारण आप किसी भी कार्य को आसानी से कर पाएंगे। यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो उसे स्थगित कर दे नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे जिससे भाईचारे को भी बढ़ावा मिलेगा। आप आज नई ऊंचाइयों को छूने के चक्कर में किसी गलत काम में हाथ डालने से बचें। भाइयों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आप किसी नए प्रॉपर्टी की खरीदारी भी कर सकते हैं। व्यापार संबंधी यदि कुछ योजनाएं बनाएं तो उसमें आपको किसी को भी साझेदार बनाने से बचना होगा नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी मेहनत से किसी ऐसे काम को अंजाम देंगे,जिससे आपका और आपके कुल का नाम रोशन होगा और परिवार में आप जिम्मेदारियों से कुछ सीख लेंगे,क्योंकि परिवार का कोई सदस्य आपसे गलत बोल सकता है। आपको अपने व्यवहार में सरलता बनाए रखनी होगी। आपको स्वास्थ्य में चल रही किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो वह बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था,तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी शान शौकत के कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं,लेकिन आपको दिखावे के चक्कर में अधिक धन व्यय करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी साख चारों ओर फैलेगी और किसी लेनदन के मामले में आपसे से कोई चूक हो सकती है। यदि आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे तो वहां आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा,जिससे आप प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी को उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। नौकरी कर रहे लोग अपने कामों के प्रति सजग रहेंगे और अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे,लेकिन जल्दबाजी में आप किसी पर भरोसा करेंगे तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप किसी अपने मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। निवेश से आज अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कला प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने किसी लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखें,तभी वह पूरा होता दिख रहा है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे,तो उन्हें उसमें अच्छा समर्थन मिलेगा। मित्रों के सहयोग से आपका कोई नया काम बन सकता है। बिजनेस में आ रही कुछ समस्याओं को लेकर आप कुछ अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने किसी महत्वपूर्ण बात को जीवनसाथी से साझा कर सकते हैं। आप सभी के प्रति सम्मान व स्नेह का भाव रखेंगे,जिससे आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आने से आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आज आपको अपनी सोच को सकारात्मक रखना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपको आज कोई मन मुताबिक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप भाईचारे के कारण किसी गलत काम के लिए हां कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। आप अपने आलस्य के कारण कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं जो आपके लिए बाद में परेशानी लेकर आएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। घर परिवार में चल रही कलह समाप्त होने से परिवार में खुशियां रहेंगी। आप अपनी सूझबूझ से परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइस गिफ्ट मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें व अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं। आप योग- व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो बेहतर रहेगा I