देरी के लिए लगा हर रोज 10 लाख का जुर्माना, जान लीजिए कितना बन गया नोएडा एयरपोर्ट
Updated on
19-03-2025 01:46 PM
नोएडा: इन दिनों नोएडा एयरपोर्ट खूब चर्चा में है। चर्चा की वजह इस पर लगा जुर्माना है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट में देरी को आधार बना कर प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहना रही कंपनी Yamuna International Airport Private Limited (YIAPL) पर 10 लाख रुपये रोज के हिसाब से जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना तब तक लगता रहेगा जब तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो जाता। इस बीच कंपनी ने ऐयरपोर्ट की लेटेस्ट रिपोर्ट को लेकर एक वीडियो जारी किया है।
कितना काम हुआ है
नोएडा एयरपोर्ट के ऊपर से ड्रोन की सहायता से बनाए गए इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के लिए हवाई यातायात नियंत्रण टावर (Air Traffic Control tower) बनाने का काम कर रहा है। पैसेंजर टर्मिनल और बाकी ज़रूरी चीज़ें भी बन रही हैं। लेकिन अभी तक कोई भी हिस्सा पूरा नहीं हुआ है। हर ओर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कहीं फर्निशिंग का काम भी किया जा रहा है।
शीघ्र ही मिलेगा एरोड्रम लाइसेंस
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगला ज़रूरी काम है एयरोड्रम लाइसेंस मिलना। यह लाइसेंस मई में मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सबसे पहले देश के अंदर की मतलब कि घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। उसके बाद कुछ महीनों में विदेश की उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। हवाई अड्डे से व्यवसायिक उड़ानें शुरू करने के बारे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है।
जुर्माने की बात पर नहीं मिला जवाब
प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए जुर्माने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें इस बारे में कोई औपचारिक पत्र नहीं मिला है। इसकी जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली है। उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश सरकार, AAI, DGCA और BCAS ने बहुत मदद की है, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। उनका कहना है कि वाईआईएपीएल एक ऐसा शानदार एयरपोर्ट बनाने के लिए तैयार है, जो सुरक्षा, सुविधा और यात्रियों की सेवा के मामले में दुनिया में सबसे अच्छा हो। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लक्ष्य है कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर अच्छा अनुभव हो।
डेडलाइन फेल
नोएडा एयरपोर्ट को शुरू करने के कई डेडलाइन फेल होते दिख रहे हैं। पहले बताया गया था कि इसे साल 2024 के अंत तक शुरू कर देना है। लेकिन कोविड काल में इसके कंस्ट्रक्शन वर्क पर असर पड़ा। उसके बाद निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं की वजह से कंपनियों को तीन महीने की छूट दी गई थी। इस छूट के बावजूद भी एयरपोर्ट के निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। कंपनी की ओर से अप्रैल की संशोधित समय सीमा पर भी एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होते नहीं दिख रहा है।
कब से शुरू हो सकती है फ्लाइट
नोएडा एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि मई में उन्हें एरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। यदि सबकुछ समय पर चला तो मई के मध्य से इस एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगे। इसके एक महीने बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू हो जाएंगे। तब तक मेन सिटी से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी की बाधाएं भी दूर कर ली जाएंगी।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…