रेप विक्टिम को 10 लाख का मुआवजा, मेंटल हेल्थ के लिए काउंसलिंग, जानें क्या है वात्सल्य योजना
Updated on
24-10-2024 11:29 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य में बलात्कार विक्टिम को राहत और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले के तहत, वात्सल्य योजना द्वारा रेप पीड़िताओं को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार केंद्र के फैसले के आधार पर यह व्यवस्था कर रही है। वात्सल्य योजना के तहत नाबालिग रेप विक्टिम के गर्भवती होने की स्थिति में उन्हें और उनके बच्चे को सहायता देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए हर जिले के कलेक्टर को 10 लाख रुपए का फंड दिया जाएगा। इसके अलावा पीड़िताओं को मानसिक पीड़ा से निजात दिलाने के लिए काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मेंटल हेल्थ का भी रखा जाएगा ध्यान
इसके साथ ही पीड़िताओं की पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए इसका भी ध्यान रखा जाएगा। अगर कोई पीड़िता अपना काम शुरू करने के लिए कोई प्रशिक्षण लेना चाहती है तो उसे भी मदद दी जाएगी। इसके अलावा रोजगार मिलने तक पीड़िता को हर मिलने आर्थिक सहायता भी दी देने की व्यवस्था की जा रही है।
आर्थिक मदद का भी प्रावधान
इसके हिसाब से 23 साल की उम्र तक या रोजगार मिलने तक पीड़िता को हर महीने चार हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। इस पहल के तहत डेडिकेटेड चाइल्ड केयर यूनिट भी स्थापित किए जाने की बात पर मुहर लगी है।
विपक्ष ने साधा निशाना
हालांकि कांग्रेस ने इस पहल पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रशासन के पास संसाधन न होने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से पीड़िताओं के लिए ठोस मंच तैयार करने की भी बात कही है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…