दिन- मंगलवार, शक संवत - 1943 - प्लव, विक्रम संवत -2078 - आनंद , अमान्त - कार्तिक, पुर्निमान्त - कार्तिक,पक्ष - शुक्ल पक्ष,
सूर्योदय-6:37:47, चंद्रोदय-11:20:30, सूर्य राशि-तुला, ऋतू-शरद, सूर्यास्त-17:45:20, चंद्रास्त-22:9:57, चन्द्र राशि-धनु, अयन-दक्षिणायन, तिथि-शुक्ल पंचमी -10:37:48 तक, योग-वैधृति, 12:5:38 तक, करण-बालव, 10:38:47 तक, नक्षत्र-पूर्वाषाढ़ा, 17:1:51 तक, दिशाशूल- उत्तर शुभ काल - अभिजीत मुहूर्त - 11:48 AM – 12:32 PM अमृत काल - 12:33 PM – 02:02 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:04 AM – 05:52 AM
अशुभ अवधि - राहु कालं - 14:58:27 to 16:21:54 यंमघन्त कालं - 09:24:40 to 10:48:07 गुलिकालं - 12:11:33 to 13:35:00
वास्तविक लाभ पाने का दिन : लाभपंचमी
➡ 09 नवम्बर 2021 मंगलवार को लाभपंचमी है । कार्तिक शुक्ल पंचमी ‘लाभपंचमी कहलाती है । इसे ‘सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं । जैन लोग इसको ‘ज्ञान पंचमी कहते हैं । व्यापारी लोग अपने धंधे का मुहूर्त आदि लाभपंचमी को ही करते हैं । लाभपंचमी के दिन धर्मसम्मत जो भी धंधा शुरू किया जाता है उसमें बहुत-बहुत बरकत आती है । यह सब तो ठीक है लेकिन संतों-महापुरुषों के मार्गदर्शन-अनुसार चलने का निश्चय करके भगवद्भक्ति के प्रभाव से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इन पाँचों विकारों के प्रभाव को खत्म करने का दिन है लाभपंचमी । लाभपंचमी के पाँच अमृतमय वचनों को याद रखो : ➡ पहली बात : ‘भगवान हमारे हैं, हम भगवान के हैं - ऐसा मानने से भगवान में प्रीति पैदा होगी । ‘शरीर, घर, संबंधी जन्म के पहले नहीं थे और मरने के बाद नहीं रहेंगे लेकिन परमात्मा मेरे साथ सदैव हैं - ऐसा सोचने से आपको लाभपंचमी के पहले आचमन द्वारा अमृतपान का लाभ मिलेगा । ➡ दूसरी बात : हम भगवान की सृष्टि में रहते हैं, भगवान की बनायी हुई दुनिया में रहते हैं । तीर्थभूमि में रहने से पुण्य मानते हैं तो जहाँ हम-आप रह रहे हैं वहाँ की भूमि भी तो भगवान की है; सूरज, चाँद, हवाएँ, श्वास, धडकन सब-के-सब भगवान के हैं, तो हम तो भगवान की दुुनिया में, भगवान के घर में रहते हैं । मगन निवास, अमथा निवास, गोकुल निवास ये सब निवास ऊपर-ऊपर से हैं लेकिन सब-के-सब भगवान के निवास में ही रहते हैं । यह सबको पक्का समझ लेना चाहिए । ऐसा करने से आपके अंतःकरण में भगवद्धाम में रहने का पुण्यभाव जगेगा । ➡ तीसरी बात : आप जो कुछ भोजन करते हैं भगवान का सुमिरन करके, भगवान को मानसिक रूप से भोग लगाके करें । इससे आपका पेट तो भरेगा, हृदय भी भगवद्भाव से भर जायेगा । ➡ चौथी बात : माता-पिता की, गरीब की, पडोसी की, जिस किसीकी सेवा करो तो ‘यह बेचारा है... मैं इसकी सेवा करता हूँ... मैं नहीं होता तो इसका क्या होता... - ऐसा नहीं सोचो; भगवान के नाते सेवाकार्य कर लो और अपने को कर्ता मत मानो । ➡ पाँचवीं बात : अपने तन-मन को, बुद्धि को विशाल बनाते जाओ । घर से, मोहल्ले से, गाँव से, राज्य से, राष्ट्र से भी आगे विश्व में अपनी मति को फैलाते जाओ और ‘सबका मंगल, सबका भला हो, सबका कल्याण हो, सबको सुख-शांति मिले, सर्वे भवन्तु सुखिनः... इस प्रकार की भावना करके अपने दिल को बडा बनाते जाओ । परिवार के भले के लिए अपने भले का आग्रह छोड दो, समाज के भले के लिए परिवार के हित का आग्रह छोड दो, गाँव के लिए पडोस का, राज्य के लिए गाँव का, राष्ट्र के लिए राज्य का, विश्व के लिए राष्ट्र का मोह छोड दो और विश्वेश्वर के साथ एकाकार होकर बदलनेवाले विश्व में सत्यबुद्धि तथा उसका आकर्षण और मोह छोड दो । तब ऐसी विशाल मति जगजीत प्रज्ञा की धनी बन जायेगी । मन के कहने में चलने से लाभ तो क्या होगा हानि अवश्य होगी क्योंकि मन इन्द्रिय-अनुगामी है, विषय-सुख की ओर मति को ले जाता है । लेकिन मति को मतीश्वर के ध्यान से, स्मरण से पुष्ट बनाओगे तो वह परिणाम का विचार करेगी, मन के गलत आकर्षण से सहमत नहीं होगी । इससे मन को विश्रांति मिलेगी, मन भी शुद्ध-सात्त्विक होगा और मति को परमात्मा में प्रतिष्ठित होने का अवसर मिलेगा, परम मंगल हो जायेगा ।*
आज का राशिफल -
मेष - आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। स्थितियों में और बदलाव आएगा जिसका आपको फायदा होगा। आप अपने काम पर ध्यान देंगे। भाग्य की मजबूती से काम बनेंगे। मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। व्यापार में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। मन में औरों के लिए प्रेम की भावना होगी। दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा। प्रेम जीवन में भी समय आपके पक्ष में रहेगा।
वृष - आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और आपको धन लाभ भी हो सकता है। किसी यात्रा पर जाएंगे जिससे मन को शांति मिलेगी। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। गृहस्थ जीवन के लिये दिन कमजोर है। जीवनसाथी के झड़प हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान तनावपूर्ण रहेगा। असंतुलित भोजन से बीमार पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है।
मिथुन - आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार से फायदा होगा लेकिन कोई मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है। बिजनेस में पैसे का निवेश ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य कमजोर होगा। कामों में अड़चन आने से चिंता बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा। आपका प्रिय आपको खुशी देगा। गृहस्थ जीवन में तनाव बरकरार रहेगा।
कर्क - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। मानसिक चिंताएं रहेंगी लेकिन समय के साथ स्थिति अच्छी हो जाएगी। व्यापार में अच्छा लाभ होगा। जीवनसाथी से भी संबंध बढ़िया बनेंगे। काम के क्षेत्र में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सब एक दूसरे से प्रेम रखेंगे। प्रेम जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां रहेंगी और शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
सिंह - आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा। जीवनसाथी अपनी बातें आपसे करेगा जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। किसी परीक्षा में सफलता मिलने से मन हर्षित होगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। भाग्य मजबूत रहेगा। इनकम बढ़ेगी।
कन्या - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। परिवार और संतान पर पूरा ध्यान देंगे। उसमें कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परिवार में कुछ तनाव का माहौल रहेगा और घर के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। दांपत्य जीवन में झड़प होने की संभावना है। प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय को खुश रखने का प्रयास करेंगे और काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। आपकी मेहनत सफल होगी। किसी तरीके से आपके पास धन आएगा।
तुला - आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और आपके और जीवनसाथी के बीच रोमांस के अवसर आएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। घर परिवार का पूरा ध्यान देंगे और घरेलू खर्च भी करेंगे। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक - आपके लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। खर्चों में अधिकता रहेगी। इससे जेब पर बोझ पड़ेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा कमजोर है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा। प्रेम जीवन में भी किसी बात को लेकर नीरसता हो सकती है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। आपसी बातचीत बढ़ेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी बदलने की कोशिश करेंगे।
धनु - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम कैसे बढ़े, उसपर आप मेहनत करेंगे। परिवार का माहौल तनावपूर्ण रह सकता है लेकिन काम के सिलसिले में किए गए आपके प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। आप अपने और परिवार के बारे में ज्यादा विचार करेंगे। प्रेम जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। गृहस्थ जीवन में तनाव के बावजूद स्थिति पक्ष में रहेगी।
मकर - आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और सेहत में सुधार होगा। काम के सिलसिले में नतीजे आपको बढ़िया मिलेंगे। परिवार में खूब अच्छा समय रहेगा। सभी मिलजुल कर खुशी से रहेंगे और कोई अच्छा काम करने का विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा और जीवन साथी से किसी खास मुद्दे पर बात करने पर स्पष्टता बढ़ेगी।
कुंभ - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा लेकिन दोपहर बाद स्थितियां बदलेंगी। इनकम में थोड़ी कमी आएगी लेकिन खर्चे बढ़ जाएंगे। यात्रा में आपको कोई अच्छा व्यक्ति मिल सकता है, जिससे बात करने से समय का पता ही नहीं चलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। समझदारी बढ़िया रहेगी। रिश्ता बढ़िया चलेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा कमजोर है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।
मीन - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जो आपको खुशी देगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर है। अपने काम के आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। परिवार का माहौल परेशानी दे सकता है।