Select Date:

09 जनवरी 2023

Updated on 09-01-2023 11:44 AM
दिन - सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में पौष)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - द्वितीया सुबह 09:39 तक तत्पश्चात तृतीया*
*⛅नक्षत्र - अश्लेषा पूर्णरात्रि तक*
*⛅योग - विष्कम्भ सुबह 10:32 तक तत्पश्चात प्रीति*
*🌥️ करण -गर सुबह 9.42 तक तत्पश्चात वाणिज*
*⛅राहु काल - सुबह 08:44 से 10:05 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:22*
*⛅सूर्यास्त - 06:11*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:30 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:20 से 01:13 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹शक्ति का भंडार : गाजर खाने के अद्भुत लाभ :🌹

*🔹गाजर के गुणों पर दृष्टि  डालें तो पता चलता है कि यह प्रकृतिप्रदत्त एक अनमोल उपहार है I गाजर में शरीर को स्वस्थ रखनेवाले तत्व पाए जाते हैं I*

*🔹यह शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में लाभकारी है I इससे नेत्रज्योति व स्मरणशक्ति में भी वृद्धि होती है I इसमें लौह व गंधक (सल्फर) होने से रक्त की वृद्धि व शुद्धि में मदद मिलती है I प्राकृतिक चिकित्साचार्यों ने इसे गरीबों का सेब कहकर नवाजा है I*

*🌹 गाजर-रस के लाभकारी प्रयोग 🌹*

*🔹आरोग्यशक्तिवर्धक गाजर में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होता है, जो पाचन संस्थान को शक्तिशाली बनाता है व पेट के अनेक रोगों में लाभकारी है I*

*🔹यह भोजन पचाने में मदद करता है तथा मल साफ़ लाता है I लम्बी बीमारी के बाद उसकी क्षतिपूर्ति  करने में गाजर का रस बहुत ही प्रभावकारी है I यह रोगी को चुस्त, तरोताजा और शक्तिशाली बनाता है I*

*🔹मस्तिष्क-शक्तिवर्धक : इससे मस्तिष्क को शक्ति मिलती है व थकान दूर होती है I यह अनिद्रा रोग में लाभकारी है I*

*🔹माताओं के लिए : माताओं को सगर्भावस्था में गाजर का रस पीते रहने से शरीर में लौह तथा कैल्शियम की कमी नहीं रहती I दुग्धपान कराने वाली माताओं को भी रोज सुबह गाजर का रस पीना चाहिए I इससे उनके दूध की गुणवत्ता बढ़ती है I*

*🔹दाँतो की मजबूती : ७ मि.ली. गाजर का रस प्रतिदिन पीने से मसूड़ों व दाँतो की जड़ें मजबूत बनती हैं और दाँतों के रोग पैदा नहीं होते I*      

*🔹नेत्रज्योति की वृद्धि : १२५ -१२५ मि.ली. पालक और गाजर का रस मिलाकर सेवन करते रहने से दृष्टि  की कमजोरी दूर हो जाती है I*

*🔹लाल रक्तकण बढ़ाने हेतु : २५० मि.ली. गाजर के रस में पालक का रस मिलाकर पियें I* 

*🔹बच्चों की दुर्बलता दूर करने हेतु : २-३ चम्मच गाजर का  रस दुर्बल बच्चों को प्रतिदिन ३ बार पिलाने से बच्चे हृष्ट-पुष्ट हो जाते हैं I*

*🔹दुग्धपान करते बच्चों  के लिए : बच्चों को गाजर का रस पिलाने से उनके दाँत सरलता से निकलते हैं और दूध भी ठीक से पचता है I*  

*🌹 गाजर रस के औषधीय प्रयोग 🌹* 

*🔹कैंसर : गाजर में पाया जाने वाला केरोटिन नामक औषधीय तत्व कैंसर-नियंत्रण में उपयोगी है I ल्युकेमिया (ब्लड कैंसर) और पेट के कैंसर में यह लाभप्रद है I*

*🔹चर्मरोग : गाजर का रस कीटाणुनाशक है व संक्रमण को दूर करता है I इससे रक्त शुद्ध होकर खुजली, फोड़े-फुन्सीयों व कील-मुँहासों में लाभ होता है I रोगी के पीले चेहरे का रंग गुलाबी हो जाता है I*

*🔹कब्ज : २५० मि.ली. गाजर के रस में ५० मि.ली. पालक का रस और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पियें I नमक न मिलायें I*

*🔹मात्रा : एक बार में एक गिलास (२५० मि.ली.) से अधिक रस न पियें I*

*🔸सावधानी : 🔸*
*🔹(१) गाजर खाने के बाद तुरंत पानी न पियें I*

*🔹(२) गाजर के बीच का पीला भाग निकालकर ही गाजर का उपयोग करना चाहिए I*
      
*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु🔸*

*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*

*🔹बाल कटवाने का सही तरीका🔹*

*🌹 सोमवार को अगर क्षौर कर्म कराते हैं तो शिवभक्त की भक्ति की हानि होती है लेकिन शिवभक्त नहीं हैं तो सोमवार को मुंडन, बाल कटाने से कोई हानि नहीं है । पुत्रवान को भी इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए ।*

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement