Select Date:

07 सितंबर 2021

Updated on 07-09-2021 12:40 PM
आज मंगलवार का दिन है। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। सूर्य सिंह राशि में योग साध्य, करण -नाग के साथ भाद्र मास है I
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत- 1943 प्लव विक्रम सम्वत- 2078 
सूर्योदय-6:14 AM ,सूर्यास्त-6:34 PM , तिथि - अमावस्या 06:21 AM तक फिर प्रतिपदा 04:37 AM, 08 सितंबर
 नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी 05:05 PM तक उसके बाद उत्तराफाल्गुनी ,करण- नाग ,पक्ष- कृष्ण पक्ष ,योग- साध्य
चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय चन्द्रोदय-6:14 AM चन्द्रास्त- 7:10 PM ,सूर्य -सिंह राशि चन्द्रमा राशि चन्द्रमा -10:50 pm तक सिंह राशि के बाद कन्या राशि पर संचार करेगा , माह- भाद्रमास, व्रत – अमावस्या
शुभ समय अभिजीत मुहूर्त- 11:31 AM से 12:21 PM अमृत काल- 10:54 AM से 12:27 PM ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 AM, से 05:26 AM शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि योग- नहीं है रवि पुष्य योग -नहीं है अमृतसिद्धि योग- नहीं है त्रिपुष्कर योग- 04:37 AM, से 05:41 AM, 8 सितंबर अशुभ समय राहु काल-3:29 PM से 5:02 PM तक कालवेला / अर्द्धयाम-08:10:45 से 09:00:48 तक दुष्टमुहूर्त-08:10:45 से 09:00:48 तक कुलिक-12:24 PM से 1: 57 PM तक भद्रा-नहीं यमगण्ड- 08:48:17 से 10:22:07 तक गुलिक काल-11:55:58 से 13:29:49 तक गंडमूल -नहीं
चौघड़िया दिन का चौघड़िया रोग – 06:14 AM से 07:47 AM तक उद्बेग– 07:47 AM से 09:19 AM तक चर – 09:19 AM से 10:52AM तक लाभ – 10:52 AM से 12:24 PM तक अमृत – 12:24 PM से 13:57 PM तक काल – 13:57 PM से 15:29 PM तक शुभ – 15:29 PM से 17:02 PM तक रोग – 17:02 PM से 18:34 PM तक रात का चौघड़िया काल – 18:34 PM से 20:02 PM तक लाभ – 20:02 PM से 21:29 PM तक उद्बेग – 21:29 PM से 22:57 PM तक शुभ – 22:57 PM से 00:25 AM तक अमृत – 00:25 AM से 01:52 AM तक चर – 01:52 AM से 03:20 AM तक रोग – 03:20 AM से 04:47 AM तक
काल – 04:47 AM से 06:15 AM तक
7 सितंबर मंगलवार का दिन भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि लग रही है। आज के दिन कोई भी शुभ काम करना हो तो कर सकते हैं। आज का दिन हर दृष्टि से शुभ फलदायी है। अगर किसी शुभ काम को शुरू करना हो, गाड़ी, मकान वस्त्र -आभूषण कुछ भी खरीदना हो तो यहां जान लीजिए शुभ मुहूर्त और अशुभ मुहूर्त। मंगलवार के दिन कुछ लोगों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है।

ग्रहो की चाल के साथ ही मनुष्य के जीवन में परिवर्तन होते रहते हैं. हर दिन मनुष्य का अलग-अलग व्यतीत होता है, क्योंकि रोजाना ही ग्रहों में छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. यदि किसी दिन व्यक्ति की राशि में ग्रहों की स्थिति ठीक है तो इसकी वजह से व्यक्ति का दिन शुभ व्यतीत होता है, लेकिन ग्रहों की स्थिति खराब होने के कारण व्यक्ति का दिन कठिनाई पूर्वक व्यतीत होने लगता है. उस दिन व्यक्ति को हर क्षेत्र में निराशा का सामना करना पड़ता है I

आज का राशिफल 
मेष राशि –   नौकरी के सन्दर्भ में आप में से जो लोग बदलाव की तलाश कर रहे हैं, उन्हें नए अवसर प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है. शुभचिंतक सहयोगी रहेंगे और परिवार में उत्सव हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय है. आप एक महत्वाकांक्षी योजना में प्रवेश कर सकते हैं. यदि आप एक साझेदारी या संघ में प्रवेश करना चाहते हैं तो सकारात्मक विकास संभव है. राजनीति या सामाजिक कार्यों में शामिल लोगों को प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का वहां भी कर सकते हैं I

वृष राशि – आज व्यस्त रहने की उम्मीद है. आपके पास करने के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं, और आप इसे प्रबंधित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं. अपने सभी कार्यों से निपटने का सबसे आसान तरीका एक टू-डू सूची बनाकर और पहले जो आपको आवश्यक है उसे प्राथमिकता देना है. इस तरह, आपके पास पूरे दिन का पालन करने के लिए एक संरचना होगी और चीजें गड़बड़ नहीं होंगी I

मिथुन राशि - ऑफिस में पार्टी का आनंद उठायेंगे. इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है.आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी. गाय को रोटी खिलाएं, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे. आज आप पूरे दिन नई ऊर्जा से भरे रहेंगे. इस राशि के टीचरों के लिए दिन कुछ खास रहने वाला है. काम में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग करेंगे. बिजनेस में सब कुछ अच्छा बना रहेगा. आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा. इससे आपको भी फायदा होगा I

कर्क राशि - रोजगार के क्षेत्र में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे. स्थायी संपत्ति के सौदों से लाभ के योग हैं. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा. व्यवसायिक योजना में कुछ व्यवधान आ सकते हैं. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है. आज मिल रही सूचनाओं पर आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं है I

सिंह राशि – आपको अपने गुप्त शत्रुओं द्वारा बनाई गई कुछ छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारियों के साथ व्यवहार करते समय आपको सावधान रहना चाहिए और उनका विरोध करने से बचें. नवीन परिवर्तन हो सकते हैं.आपका स्वास्थ्य कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है. खर्च में काफी वृद्धि हो सकती है जो आपको तनाव में रख सकती है. अविवाहित युवकों के जीवन में प्रेम का प्रवेश हो सकता है. आज संतान पक्ष के सन्दर्भ में आपको कुछ अच्छी खबर मिल सकती है I 

कन्या राशि –  आपका क्षति नियंत्रण कौशल आज सबसे बड़ा साबित होने जा रहा है. लोगों को उनकी ज़रूरत के समय में आपके पास आने वाला है, जैसा कि आपको हमेशा सबसे अच्छी सलाह लगती है. हालांकि, अपनी खुद की सलाह का पालन करना न भूलें – और अपने जीवन को वापस ट्रैक पर लाएं I

तुला राशि –   घर के बड़े-बुजुर्ग शाम को किसी पार्क में टहलने जायेंगे. वहां किसी ऐसे व्यक्ति से आपका संपर्क होगा, जो बातों-बातों में आपकी किसी समस्या का हल निकाल देगा. इससे आपके मन को ख़ुशी मिलेगी. सूर्यदेव को नमस्कार करें, घर के सुख- सौभाग्य में वृद्धि होगी. आज अधिकारियों से आप अपने व्यवहार में थोड़ी सावधानी रखें . आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है. परिवार में बेहतर तालमेल बनाकर रखें,  रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन ऑफिस में आज कुछ फालतू विवाद सामने आने की उम्मीद है. आपको उनसे बचना चाहिए I 

वृश्चिक राशि –  ऑफिस में अधिकारियों से आपके संबंध बहुत ही अच्छे रहेंगे. आज आपको अपना आत्मबल बनाए रखना होगा जो काम करने ही हैं, उनके लिए इरादा बहुत पक्का कर लें. मानसिक रूप से परेशान महसूस कर सकते हैं. धन का खर्च अधिक न हो इसका ख्याल रखें. आपके प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी. किसी को उधार पैसा देने से आपको बचना चाहिए. जीवनसाथी की सेहत की चिंता रहेगी. आज कोई भी कार्य अधूरा छोड़ना आपके लिए उचित नहीं है.

धनु राशि – अपनी बुद्धिमत्ता के कारण हर काम बेहतर ढंग से करेंगे. प्रभावशाली वाणी होने के कारण लोगों से आप अपनी बात मनवा सकेंगे. इन कारणों से आप अपने व्यवसाय में अच्छा कर पाएंगे और प्रचुर लाभ कमा पायेंगे. यात्रा से भी लाभ मिलेगा. संतान या शिक्षा को लेकर यदि आप कोई प्रयास कर रहे थे तो आपकी मेहनत का फ़ल मिलने वाला है. जीवनसाथी या किसी पारिवारिक सदस्य के साथ आज तू- तू,  मैं –मैं हो सकती हैं. स्वास्थ्य शुभ रहेगा I

मकर राशि – आज आप विशेष रूप से मंडी महसूस कर सकते हैं. यह सब कुछ आपके आसपास होने के कारण हो सकता है. आपको वह अधिकार नहीं मिल रहा है जो आप चाहते हैं और हकदार हैं. लेकिन याद रखना, धैर्य एक गुण है. तो बस इस बात पर पकड़ बनाए रखें कि आप क्या चाहते हैं जो आपको मिल रहा है, लेकिन यह बस थोड़ी देर लेने वाला है I 

कुम्भ - आज ऑफिस में आपको पुरानी पहचान का फायदा मिलेगा. रूके हुए सारे काम आसानी से पूरे होंगे.अगर आप अपने बड़े भाई-बहनों के सहयोग से किसी भी काम को शुरू करेंगे, तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. आपका मन आध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे. ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी. विवाहितों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है.वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिये आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. हनुमान जी के दर्शन करें, सफलता आपके कदम चूमेगी I

मीन राशि –  आज आपके बिगड़े काम बनेंगे. नौकरी के क्षेत्र में आपको कई बड़े अवसरों की प्राप्ति होगी. जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें. क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं. जीवनसाथी की किसी बात को गंभीरता से ना लेने पर विवाद हो सकता है. आपके कुछ फैसले गलत भी हो सकते हैं. संतान के प्रति चल रही चिंताएं कम होंगी. दोपहर बाद कोई अच्छा समाचार आपको मिलने वाला है.  



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement