Select Date:

07 जनवरी 2023

Updated on 07-01-2023 04:16 PM

आज 07 जनवरी दिन शनिवार है. आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज हिंदू कैलेंडर के 11वें मा​ह माघ की शुरूआत हुई है. माघ माह का धार्मिक महत्व है. इस मास में गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करने से कई हजार गुना पुण्य प्राप्त होता है. प्रयागराज में एक माह के लिए माघ मेला लगता है, जिसमें शामिल होने के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं. माघ मेले के समय में स्नान, दान, पूजा, पाठ किया जाता है. संगम के तट पर एक माह के लिए कल्पवास भी होता है. माघ माह की मौनी अमावस्या प्रसिद्ध है, इस दिन प्रात:काल से ही स्नान-दान प्रारंभ हो जाता है. कहते हैं कि माघ मास में गंगा स्नान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.

आज शनिवार के दिन कर्मफलदाता शनि देव की पूजा करनी चाहिए. शनिवार को व्रत रखें और शनि चालीस का पाठ करें. शनिवार व्रत कथा को सुनें या पढ़ें. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में लाभ होता है. आज शनि देव को काले तिल को सरसों के तेल में डालकर अर्पित करें. शमी के पौधे की सेवा करें, उसमें जल अर्पित करें और शाम को उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि देव की कृपा प्राप्त होगी. एक कटोरे में सरसों का तेल भरकर उसमें अपनी छाया देखें और फिर उसका दान कर दें. इससे शनि दोष से राहत मिलती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.


आज की तिथि – माघ कृष्णपक्ष प्रतिपदा
आज का करण – बलव
आज का नक्षत्र – पुनर्वसु
आज का योग – एन्द्र
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – शनिवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:22:00 AM
सूर्यास्त – 06:09:00 PM
चन्द्रोदय – 17:53:59
चन्द्रास्त – 07:39:00
चन्द्र राशि– मिथुन

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 10:24:33
मास अमांत – पौष
मास पूर्णिमांत – पौष
शुभ समय – 12:06:32 से 12:48:11 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 07:15:05 से 07:56:43 तक, 07:56:43 से 08:38:21 तक
कुलिक– 07:56:43 से 08:38:21 तक
कंटक– 12:06:32 से 12:48:11 तक
राहु काल– 10:03 से 11:24 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:29:49 से 14:11:27 तक
यमघण्ट: 14:53:05 से 15:34:44 तक
यमगण्ड: 13:45:26 से 15:03:30 तक
गुलिक काल– 07:22 से 08:42 तक

आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके कुछ बाहरी लोगों से भी अच्छे संपर्क रहेगे, जिनका आप पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपने मित्रों पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं। यदि आपको परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो वह जल्दबाजी में ना लें। जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। किसी वकील से सलाह मशवरा करना आपके लिए बेहतर रहेगा। घर परिवार में आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं I

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उन्हें  कोई शुभ सूचना को मिल सकती है। आप पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से प्रसन्न रहेंगे। किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भाइयों के साथ आपके संबंधों में यदि कुछ कड़वाहट आ गई थी, तो उनमें मधुरता आएगी। जीवन साथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में मिलाजुला रहने वाला है। आपने यदि पहले किसी से उधार लिया था, तो  आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको अपनी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के प्रति बहुत ही सावधान रहना होगा।  कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ा कर अपनी किसी समस्या को आसानी से हल कर पाएंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत करने वाला रहेगा। आप अपने काम पर पूरी मेहनत करेंगे और निगरानी रखेंगे, तभी आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें  सावधान रहना होगा। आपको भाइयों से संबंधों में कुछ दरार पैदा हो सकती है, इसलिए बहुत ही तोलमोल कर बोले। किसी बाहरी व्यक्ति से अपने घर संबंधी बातों का जिक्र ना करें। आपकी मेहनत आज रंग लाएगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आप किसी धार्मिक कार्य से जुड़ेंगे जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी। मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, तो कोई बाहरी व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। सुख समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी गलत आदमी का साथ देने से बचें। अपने मन में किसी भी प्रकार का अहंकार न लाएं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आने की संभावना है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मजबूती लेकर आएगा। कुछ नई योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। आप धार्मिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे। आपको अपनी मेहनत से आज कुछ आगे बढ़ना होगा। किसी पर आश्रित न रहें अन्यथा काम रुक सकता है। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो आज उनके विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाला रहेगा। वर्तमान स्थितियों में सोच समझ कर कोई निर्णय लेना आपके लिए बेहतर होगा। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के रिटायरमेंट होने के कारण आज उनके लिए सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको जीवनसाथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण कोई वाद-विवाद बन सकता है। आप किसी व्यावसायिक कार्य के चलते  छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो बेहतर रहेगा। यदि आप किसी योजना की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी से मतभेद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कार्य क्षेत्र में काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव कर सकते हैं। आपके अच्छे व्यवहार के कारण आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपनी कुछ नीतियों को बनाकर चले, तो आप अच्छा नाम कमा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आप कार्य क्षेत्र में किसी काम के पूरा होने पर विश्वास बनाए रखेंगे। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए अपने गुरुजनों की मदद की आवश्यकता होगी। आपके किसी काम के पूरा न होने से आपको निराशा हाथ लगेगी। यदि आपने दूसरों से कुछ ज्यादा उम्मीद लगाई है, तो वह आज पूरी नहीं होंगी। आप धन  संबंधित किसी मामले में अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज दूर होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में चल रही समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आप जिम्मेदारी से किसी काम को करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे उन लोगों का आज अपने साथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा। दोनों एक दूसरे के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।आप खुद पर ज्यादा जिम्मेदारी ना लें, नहीं तो बाद में उन्हें आपको निभाने में समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें निवेश करने से बचना होगा। आपको आज किसी काम के पूरा ना होने से निराशा हाथ लगेगी। संतान के ऊपर आप ज्यादा बंदिशे ना लगाएं, नहीं तो वह परेशान हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement