Select Date:

06 मार्च 2023

Updated on 06-03-2023 03:40 PM
दिन - सोमवार*
विक्रम संवत् - 2079*
शक संवत् - 1944*
अयन - उत्तरायण*
ऋतु - वसंत*
मास - फाल्गुन*
पक्ष - शुक्ल*
तिथि - चतुर्दशी शाम 04:17 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
नक्षत्र - मघा रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
योग - सुकर्मा रात्रि 08:55 तक तत्पश्चात धृति*
राहु काल - सुबह 08:26 से 09:54 तक*
सूर्योदय - 06:57*
सूर्यास्त - 06:45*
दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:20 से 06:08 तक*
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:26 से 01:15 तक*
व्रत पर्व विवरण - होली पूर्णिमा, हुताशनी पूर्णिमा, होलिका दहन, होलाष्टक समाप्त, श्री हरि बाबा जयंती (ति.अ.)**⛅विशेष - चतुर्दशी एवं पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

होली पूर्णिमा - 06/07 मार्च 2023
*06 मार्च शाम 04:17 से 07 मार्च शाम 06:09 तक पूर्णिमा*
कुछ प्रमुख कारणों से इस वर्ष होलिका दहन का योग दो दिन बन रहा है । जहाँ एक तरफ देश के अधिकांश भाग में 6 मार्च को होलिका दहन का योग है, वहीं दूसरी तरफ भारत के कुछ पूर्वी राज्यों में 7 मार्च को भी योग है ।धर्मसिंधु, ज्योतिषशास्त्र एवं अन्य शास्त्रों तथा विद्वत्समाज के अनुसार होलिका दहन के सारे मानकों के निष्कर्षरूप में 6 मार्च को शाम 6.38 से 9.06 बजे के बीच तक होलिका दहन का शुभ कार्य किया जा सकता है । केवल जिन स्थानों पर सूर्यास्त शाम 6.10 से पहले हो रहा है उन स्थानों पर होलिका दहन का योग 7 मार्च को भी बन रहा है । अतः जो लोग 7 मार्च को होलिका दहन करना चाहते हैं वे अपने स्थानों के सूर्यास्त का समय पता कर लें और 7 मार्च के शाम - 6.24 से रात्रि 8.51 बजे के बीच होलिका दहन का कार्य सम्पन्न कर लें ।*

धुलेंडी और रंग की होली कब ?
जहाँ 6 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा वहाँ धुलेंडी (रंग होली) 7 मार्च को होगी । और जहाँ 7 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा वहाँ धुलेंडी (रंग होली) 8 मार्च को मनाई जायेगी ।*

होली की सावधानियाँ -
प्राचीन काल में पलाश के फूलों से तैयार सात्त्विक रंग अथवा गुलाल, कुमकुम, हल्दी से होली खेली जाती थी । लेकिन आज के परिवर्तन-प्रधान युग में अनेक प्रकार के रासायनिक तत्वों से बने पक्के रंगों का तथा कई स्थानों पर तो वार्निश, ऑईल, पेंट व चमकीले पेंट्स का भी होली खेलने में उपयोग किया जाता है ।

होली खेलते समय निम्नलिखित सावधानियाँ बरतने से आप हानिकारक रसायनयुक्त रंगों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं -
 सावधानी रखिये कि कहीं होली का रंग आँख या मुँह में न चला जाय अन्यथा आँखों की ज्योति अथवा फेफड़ों व आँतों में हानि पहुँचा सकता है । अतः जब कोई रंग लगाये तब मुँह व आँखें बंद रखिये । होली खेलने से पहले ही अपने शरीर पर नारियल, सरसों अथवा खाद्य तेल की अच्छी तरह से मालिश कर लीजिये ताकि त्वचा पर पक्के रंगों का प्रभाव न पड़े और साबुन लगानेमात्र से ही वे रंग निकल जायें । अपने बालों में भी तेल की अच्छी तरह से मालिश कर लीजिये ताकि रासायनिक रंगों का सिर पर कोई प्रभाव न पड़े ।  इस प्रकार की मालिश के अभाव में रासायनिक रंग त्वचा पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं तथा त्वचा में कुछ दिनों तक जलन एवं शुष्कता बनी रहती है । जो लोग होली खेलने में वार्निश, आईल पेंट या अन्य किसी प्रकार के चमकदार पेंट का उपयोग करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहिये । भूलकर भी उस टोली में शामिल न होइये जिसमें इस प्रकार के घातक पदार्थों से होली खेली जाती हो । ये रंग चेहरे की त्वचा के लिए अत्याधिक हानिकारक साबित हुए हैं । कभी-कभी तो इनसे पूरा चेहरा ही काला या दागदार बन जाता है । यदि कोई आप पर ऐसा रंग जबरन लगा भी दे तो तुरंत ही घर पहुँचकर रुई के फाहे को मिट्टी के तेल में डुबोकर उससे धीरे-धीरे रंग साफ कर लीजिये । फिर साबुन से चेहरा धो डालिये । त्वचा पर लगे पक्के रंग को बेसन, आटा, दूध, हल्दी व तेल के मिश्रण से बना उबटन बार-बार लगाकर एवं उतारकर साफ किया जा सकता है । यदि उबटन के पूर्व उस स्थान को नींबू से रगड़कर साफ कर लिया जाए तो और भी लाभ होगा  । नाखूनों के आस-पास की त्वचा में जमे रंग को नींबू द्वारा घिसकर साफ किया जा सकती है । होली घर के बजाय बरामदे में या सड़क पर ही खेलें ताकि घर के भीतर रखी वस्तुओं पर उनका दुष्प्रभाव न पड़े और होली खेलते समय फटे या घिसे हए पतले वस्त्र न पहने ताकि किसी भी प्रकार की लज्जाजनक स्थिति का सामना न करना पड़े । होली के अवसर पर देहातों में भाँग व शहरों में शराब पीने का अत्याधिक प्रचलन है । पर नशे के मद में चूर होकर व्यक्ति विवेकहीन पशुओं जैसे कृत्य करने लगता है । क्योंकि नशा मस्तिष्क से विवेक नियंत्रण हटा देता है, बुद्धि में उचित निर्णय लेने की क्षमता का ह्रास कर देता है और मनुष्य मन, वचन व कर्म से अनेक प्रकार के असामाजिक कार्य कर बैठता है । अतः इस पर्व पर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करें । शिष्टता व संयम का पालन करें । भाई सिर्फ भाइयों की व बहनें सिर्फ बहनों की ही टोली में होली खेलें । बहनें घर के परिसर में ही होली खेल लें तो और भी अच्छा है ताकि दुष्ट प्रवृति के लोगों की कुदृष्टि उन पर न पड़े ।जो लोग कीचड़-गंदगी व पशुओं के मल-मूत्र जैस दूषित पदार्थों से होली खेलते हैं, वे खुद तो अपवित्र होते ही हैं औरों को भी अपवित्र करने का पाप अपने सिर पर चढ़ाते हैं । अत: होली खेलते समय इनका प्रयोग न करें । होली खेलते समय शरीर पर गहने आदि कीमती आभूषण धारण न करें, अन्यथा भीड़ में उनके चोरी या गुम हो जाने की संभावना बनी रहती है I

आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) - आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप कार्यक्षेत्र में तालमेल बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके किसी परिजन की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपके मित्र कार्यक्षेत्र में आपका पूरा साथ देंगे, जिससे आप किसी काम को आसानी से समय रहते पूरा कर पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिलेगी। आपको अपनी मेहनत के अनुसार पूरा फल मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है और संस्कार और परंपराओं को पूरा बल मिलेगा। आप वरिष्ठ सदस्यों से आज्ञा लेकर किसी काम को करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। माताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर ले जा सकते हैं और किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर काम करने से बचने के लिए रहेगा। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। आपके कुछ निजी मामलों में यदि समस्या चल रही थी, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग सावधानी बरतें। जल्दबाजी में यदि आपने संतान के करियर को लेकर कोई फैसला लिया, तो इससे समस्या हो सकती है। आपको कुछ वाणिज्यिक विषयों पर भी फोकस बनाएं रखना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और पारिवारिक गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपकी साख चारों ओर फैलेगी। वाणी व व्यवहार पर में आप फोकस बनाए रखें। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप उचित अवसर का इंतजार कर सकते हैं, तभी आप उसे फाइनल करेंगे और रक्त संबंधी रिश्तों में आज मजबूती आएगी। आपके कुछ करीबी आपके भरोसे को तोड़ सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। संतान को यदि आप जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा और आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे और संतान को आप संस्कारों व परम्पराओं का पाठ अवश्य पढ़ाएं। आपकी कार्यशैली में आज रचनात्मकता बनी रहेगी और किसी नए कार्यों को आज बल मिलेगा। आपका जीवन स्तर भी बढे़गा और आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचने के लिए रहेगा और कला कौशल में को भी बल मिलेगा। कुछ कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे। मित्रों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित रहेगा, लेकिन परिवार में चल रहे समस्याओं को आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ नए कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और पारिवारिक रिश्तों में आप मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आपको व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप किसी बाहरी व्यक्ति पर जल्दी भरोसा ना करें, नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। कुछ नवीन कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा। आप घर परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे और प्रतिस्पर्धा का भाव भी आपके अंदर बना रहेगा। आपको अत्यधिक लाभ ना मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके महत्वपूर्ण कार्यों को आज गति मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है और आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला सुलझ सकता है, जिसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है और आपकी सुख सुविधाएं बढ़ेंगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको कोई बड़ी सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचे, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है और किसी काम के नियमों में आप अनदेखी ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपकी जीवन शैली में भी सुधार आएगा और यदि आपके मित्र आपको किसी की यात्रा पर ले, जाने की बात करें तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। आपकी कुछ अजनबी लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको सावधानी बरतनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है और कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों के किए गए प्रयास सफल रहेंगे और उन्हें किसी आवश्यक कार्य को भी समय रहते करना होगा। व्यवसाय के लिए आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो उनसे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कराने की सोच सकते हैं और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा, जिससे आप कार्यक्षेत्र में लोगों व अधिकारियों का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहेंगे। आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है और किसी सरकारी काम में आप बहुत ही सावधानी बरतें। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें अच्छा लाभ मिलने से  उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं, जिनमें आपको सावधानी बरतनी होगी और लेनदेन में आपको कोई समस्या हो सकती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement