*⛅तिथि - प्रतिपदा रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - अश्लेषा दोपहर 03:03 तक तत्पश्चात मघा*
*⛅योग - सौभाग्य दोपहर 03:26 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल - सुबह 08:42 से 10:07 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:17*
*⛅सूर्यास्त - 06:30*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:35 से 06:26 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - गुरु प्रतिपदा*
*⛅विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔸अनिद्रा रोग 🔸*
*👉 ३ ग्राम तरबूज के सफेद बीज पीसके उसमें ३ ग्राम खसखस पीस के सुबह अथवा शाम को १ हफ्ते तक खाएं ।*
*👉 ६ ग्राम खसखस २५० ग्राम पानी में पीस के छान लें और उसमें २०-२५ ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह या शाम पियें ।*
*👉 मीठे सेब का मुरब्बा खाएं ।*
*👉 रात को दूध पियें ।*
*👉 रात को सोते समय ॐ का लम्बा उच्चारण १५ मिनट तक करें ।*
*🔹क्रोधी व्यक्ति के लिए🔹*
*👉 जिन्हें गुस्सा आता हो, वे सुबह २ मीठे सेब खूब चबा -चबा कर खाएं ।*
*🔸लक्ष्मी की चाहवाले किनसे बचें🔸*
*🌹 भगवान श्रीहरि कहते हैं : जो अशुद्ध ह्रदयवाला, क्रूर, हिंसक, दूसरों की निंदा करनेवाला होता है, उसके घर से भगवती लक्ष्मी चली जाती हैं ।*
*👉 जो नखों से निष्प्रयोजन तिनका तोड़ता है अथवा नखों से भूमि को कुरेदता रहता है उसके घर से मेरी प्रिय लक्ष्मी चली जाती हैं ।*
*👉 जो सूर्योदय के समय भोजन, दिन में शयन तथा दिन में मैथुन करता है उसके यहाँ से मेरी प्रिया लक्ष्मी चली जाती हैं । (श्रीमद् देवी भागवत )*
*🔹मृत्यु के समय🔹*
*🔸 मरते समय भी गौ के गोबर का लेप करके मुर्दे को रखो... उसकी सद्गति होगी । मरते समय जो मर जा रहे हैं उनके मुँह में तुलसी के पत्ते रखो । गाय के गोबर के कंडे का धुआं करो तो उसके बैक्टेरिया दूसरे को नहीं सताएँगे ।*