Select Date:

5 अप्रैल 2022

Updated on 05-04-2022 12:00 PM
वार - मंगलवार, विक्रमी संवत्- 2079, शक सम्वत-1944, सूर्योदय 06:10 , सूर्यास्त 18:36 ,तिथि - चतुर्थी 15:48 तक, नक्षत्र - कृत्तिका 16:53 तक, करण - विष्टि बावा 15:48 तक 28:52 तक, पक्ष - शुक्ल पक्ष,योग - प्रीति 07:58 तक, चंद्रमा- वृषभ, राहुकाल 15:30 − 17:03, मास-चैत्र,
शुभ मुहूर्त-अभिजीत 11:58 − 12:48.
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:49:34 से 13:39:42 तक, 15:19:58 से 16:10:06 तक
कुलिक – 15:19:58 से 16:10:06 तक
कंटक – 08:38:53 से 09:29:01 तक
राहु काल – 08:03 से 09:36
कालवेला/अर्द्धयाम – 10:19:09 से 11:09:17 तक
यमघण्ट – 11:59:25 से 12:49:34 तक
यमगण्ड – 10:50:29 से 12:24:30 तक
गुलिक काल – 14:16 से 15:49
नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।
योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।
करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

आज का राशिफल
मेष - आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी नजर आएगी, जिस कारण से आपका मन भयभीत रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन किसी जूनियर से आपका कोई  विवाद खड़ा हो सकता है। आपको आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने साथी को मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां लोग आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
वृष  - आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपके मन में एक अजीब सा डर बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, लेकिन यदि आप बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं, तो आप दिल खोलकर कर सकते हैं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। कामकाज में आपको किसी पर भी भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने के लिए कुछ समय निकालेंगे। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मिथुन - आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, क्योंकि विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को व्यापार में लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन्हें पहचानकर उन पर अमल करेंगे और व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई नया ऑफर मिल सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आपको अपनी माताजी को लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, जहां आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों यदि किसी नई परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो उन्हें वह कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
कर्क  - आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको अपना पक्ष अवश्य रखना होगा, नहीं तो लोग आपको झुठा समझेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। आज का दिन आपके लिए कोई कुछ नई परेशानियां लेकर आएगा, जिनको आपने कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन फिर भी आपको घबराना नहीं है।
सिंह - आज के दिन आपके मन में उत्साह बना रहेगा, क्योंकि परिवार में आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे जिससे आप अपनी सारी थकान और तनाव को दूर रखेंगे। कामकाज से जुड़े लोगों को धन लाभ मिल सकता है, लेकिन उन्हें किसी को अपशब्द बोलने से बचना होगा। आपके पिताजी को अक्समात कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना है। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन से अपने मन की कुछ बातें साझा करेंगे। आपको परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं ।
कन्या - आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि उनकी कुछ अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी, जिनसे उन्हें धन लाभ भी होगा, लेकिन साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाने का सोचा है, तो उसमें आपको पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी अपने किसी प्रियजन की सुनी सुनायी बातों पर भरोसा करके किसी से लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। अपनी आंख- कान दोनों खुले रखकर ही कार्य करना बेहतर रहेगा, जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना हुआ है।
तुला - आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से अपनी कुछ मन की बातों को साझा करना होगा, नहीं तो आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। विद्यार्थियों को जरूरत पड़ने पर गुरुजनों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा, लेकिन यदि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्बारा आपको कोई कार्य सौपा जाए, तो आपको उसे समय पर पूरा कर देना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर रखनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।
वृश्चिक - आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि आपको अत्यधिक ताला भुना खाने से पेट दर्द, गैस, उल्टी और दस्त आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिनको आपको नजरअंदाज नहीं करना है व समय पर डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना है। माताजी से यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, जो लोग सट्टेबाजी में अपना धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो उनका वह धन डूब सकता है। आप अपने माता पिता को लेकर देवदर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
धनु  - आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी से संबंधित है, तो उनमें आपको राहत मिलती दिख रही है। यदि आप घूमने फिरने निकले, तो माता-पिता से परमिशन लेकर जाएं, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन यदि आपने अपने धन का निवेश किसी के कहने पर किया, तो वह बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।  किसी परिजन के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मकर  - आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण मंगलमय रहेगा, क्योंकि संतान को कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है और परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप कार्यक्षेत्र में सबके साथ अच्छे से पेश आएंगे, जिसके कारण आप अपना काम आसानी से निकलवाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होती दिख रही है, लेकिन संतान के भविष्य के निवेश के लिए यदि कोई योजना बनाई है, तो उसमें आपको जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा।
कुंभ  - आज का दिन कामकाज से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहेगा, लेकिन यदि आप अपने आलस्य को भगाकर कामों की ओर अग्रसर होंगे, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, तभी वह उनको मान सम्मान देंगे। आप अपने बुद्धि व विवेक से जिन निर्णयों को लेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से भी  आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको आपका व्यापार में फंसा हुआ धन प्राप्त होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
मीन - आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपने पुराने मित्र से मिलकर कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे, जिसके कारण आपकी दोस्ती और गहरी होगी। कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, लेकिन परिवार की ओर से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उन मामलों में आपको विजय मिलेगी, लेकिन आपका जीवनसाथी से भरोसा उठ सकता है क्योंकि आपकी मर्जी के बिना कोई कार्य कर सकते हैं। सायंकाल के समय आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement