🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा रात्रि 09:43 तक तत्पश्चात मूल*
🌤️ *योग - विषकंभ दोपहर 02:24 तक तत्पश्चात प्रीति*
🌤️ *राहुकाल - शाम 05:19 से शाम 06:52 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:24*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:51*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🌷 *कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा*
👉🏻 *अगर अशांति मिटानी है तो दोनों नथुनों से श्वास लें और ‘ॐ शान्ति:...... शान्ति:’ जप करें और फिर फूँक मार के अशांति को, बाहर फेंक दें | जब तारे नहीं दिखते हों, चन्द्रमा नहीं दिखता हो और सूरज अभी आनेवाले हों तो वह समय मंत्रसिद्धि योग का है, मनोकामना-सिद्धि योग का है |*
👉🏻 *इस काल में किया हुआ यह प्रयोग अशांति को भगाने में बड़ी मदद देगा | अगर निरोगता प्राप्त करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें और आरोग्य का मंत्र ‘नासै रोग हरै सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा ||’ जपकर ‘रोग गया’ ऐसा भाव करके फूँक मारें | ऐसा 10 बार करें | कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत और कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा |
🌷 *मनोकामनापूर्ति योग* 🌷
🙏🏻 *देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......*
🌷 *ॐ अम्बिकाय नम :*
🌷 *ॐ श्रीं नम :*
🌷 *ॐ ह्रीं नम:*
🌷 *ॐ पार्वेत्येय नम :*
🌷 *ॐ गौराये नम :*
🌷 *ॐ शंकरप्रियाय नम :*
🙏🏻 *थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |*
💥 *विशेष - 05 सितम्बर 2022 सोमवार को भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपके अधूरे पड़े काम बिना किसी विघ्न के पूरे हो सकते हैं और आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिल सकती हैं। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें आज साथी पर विश्वास करना होगा,तभी उनका रिश्ता मजबूत हो पाएगा। पिताजी से आप किसी धन संबंधित समस्या पर बातचीत करेंगे,जिसका समाधान भी आपको मिल जाएगा। आपका कोई परिजन आपके घर मेल मिलाप करने आ सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी,तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं,जो लोग रोजगार की तलाश में लंबे समय से परेशान हैं,तो उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा,उसके बाद ही उन्हें कोई नौकरी प्राप्त हो पाएगी। जीवनसाथी के प्रति आप समर्पित नजर आएंगे और जो वह कहेंगे उसी काम को करेंगे। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई नया काम बन सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आपके मन में कुछ उलझनें बनी रहेंगी। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान नहीं देंगे,जिसके कारण काम मंदा चलेगा। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी,उसके बाद ही वह किसी मुकाम पर पहुंच पाएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप उधार मांगेंगे,तो उसे समय पर वापस दे,नहीं तो कोई आपसी विवाद पनप सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। आपके अटके हुए काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के जीवन में कोई खुशखबरी आ सकती है, लेकिन आप अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत है,वह परिवार के लोगों से मिलने आ सकते हैं। आपकी अपने किसी मित्र से कोई बहस बाजी हो सकती है,जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों को कोई नई सफलता मिल सकती है। धन की प्राप्ति होने के कारण परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कामयाबी मिलेगी और वह अच्छा नाम कमा सकते हैं लेकिन आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि आपको सिर दर्द, बदनदर्द,बुखार आदि जैसी समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं। किसी नए काम की शुरुआत कर रहे लोगों को आज थोड़ा सावधान रहना होगा,क्योंकि उनके परिजन ही उनके काम में रोड़ा अटका सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहेगा। आप संतान के कैरियर में आ रही समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप लोगों से बातचीत भी करेंगे। घर परिवार के लोग आपके तनाव को बढ़ाने से पीछे नहीं हटेंगे। किसी आपसी विवाद के कारण परिवार में खटपट हो सकती है। विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स में हाथ डाले, तो उसे पूरी मेहनत से करें, क्योंकि उनके लिए समय उत्तम नहीं है और आप का मन पढ़ाई लिखाई से हट सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन यदि आप किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ेंगे, तो उसमें आप सफल रहेंगे,जो लोग विदेश घूमने जाना चाहते हैं,उन्हें आज कोई ऑफर आ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में मान सम्मान मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यवसाय के लिए आप यदि धन उधार लेंगे,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। पढ़ाई करने वाले लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नया पद मिलेगा। आप अपने घर किसी हवन,पूजा पाठ,कथा आदि का आयोजन कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। नौकरी कर रहे लोगों को मन मुताबिक कार्य मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी आसानी से निभाएंगे। परिवार के किसी सदस्य को प्रतियोगिता के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में मान सम्मान मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान तो करेंगे,लेकिन आप अपनी बुद्धि व सावधानी से उनसे जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी से चल रही अनबन आज कम होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा,उनके किए गए कार्यों से उन्हें जाना जाएगा। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आप कुछ चिंतित चल रहे हैं,तो उसमें भी आपको अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है,लेकिन खर्चे बढ़ने से आप घबराइए नहीं,नौकरी के साथ किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम कार्य में भी हाथ आजमा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर लगाना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज किसी काम को पूरा करने के लिए आप पूरे जोश से जुटेंगे और उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आपका तेज बढ़ने से आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। व्यवसाय कर रहे लोग यदि पिछले कुछ समय से अपने व्यवसाय की मंदी गति के कारण परेशान हैं,तो वह पिताजी से बातचीत करके उसे ठीक करने में कामयाब रहेंगे। पेट संबंधित समस्याओं के चलते आप अपने कुछ टेस्ट भी करवा सकते हैं,जो आपको आपकी समस्या से मुक्ति दिलवाने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)ल
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यावसायिक समस्याओं से घिरे लोगों को आज किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति से मदद मिल सकती है। आप अत्यधिक मेहनत के बाद भी अपने कार्य में सफलता पा सकते हैं। विरोधी आपके सामने एक नई चुनौती लेकर खड़े रहेंगे,जिससे आपको घबराना नहीं है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। किसी भी निवेश संबंधी योजना में बहुत ही सोच समझकर धन का निवेश करें,नहीं तो धन फंस सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आ सकता है,जिसके मिलने की आपको उम्मीद भी नहीं थी। आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आप यदि किसी बिजनेस को कर रहे हैं,तो उसकी किसी महत्वपूर्ण योजना को शुरू करने के लिए पूरा दिन लगा देंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति के कारण स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है। आपके सामने आज धन लाभ के कई अवसर आएंगे,जिनको आप तुरंत लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में आज किसी नन्हे मेहमान का स्वागत हो सकता है।