Select Date:

04 जनवरी 2023

Updated on 05-01-2023 01:32 AM
दिन - बुधवार
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 06:49 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
🌤️ *योग - शुक्ल पूर्णरात्रि तक*
🌤️  *राहुकाल - दोपहर 12:44 से दोपहर 02:05 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:18*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:08*
👉  *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत* 
🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)।
               
🌷 *प्रणव’ (ॐ) की महिमा (चतुर्दशी आर्द्रा नक्षत्र योग : 05 जनवरी 2023 गुरुवार को रात्रि 09:26 से 0214 (06 जनवरी 02:14 AM) तक।
🙏🏻 *सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं | ॐकार अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: - तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं | इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |*
🙏🏻 *इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप है, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते हैं  अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है

🙏🏻 *यध्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है, टीवी तक उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है | जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया हो, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |*
🙏🏻 *वेद के आदि में और दोनों संध्याओं की उपासना के समय भी ॐकार का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |*
🙏🏻 *मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवप्रद की प्राप्ति करानेवाला है |*
🙏🏻 *‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |*
🙏🏻 *प्रणव के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करें | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज के दिन आपका परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा। सामाजिक संस्थान से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे और आपके अंदर दया का भाव जागृत रहेगा, लेकिन आज आप काम को कारण ज्यादा तनाव ले सकते हैं, जो आपके लिए समस्या बन सकती है। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है, जिससे उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को आज लापरवाही करने से बचना होगा व इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं बनाएंगे, लेकिन आपको अपना पूरा ध्यान उन योजनाओं पर लगाना होगा, नहीं तो आपके कुछ विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको आज किसी पिछले गलती से सबक लेना होगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से किसी समस्या के लिए बातचीत करनी होगी। आप अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में कार्य का बोझ बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी सहयोग भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा, जिसके कारण लोग आपके स्वभाव से परेशान रहेंगे। आप आज कुछ करने की कोशिश में लगे रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। आज आपको ज्यादा लाभ कमाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। भाई बहनों से सहयोग से आपके सभी काम आसानी से बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम के लिए ज्यादा टेंशन ले सकते हैं, जिसका असर आपके बाकी कामों पर पड़ेगा। आपको किसी परिजन की सलाह पर चलने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको कोई सलाह दे सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।  माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम आसानी से बन जाएगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। फिर भी आपको यह सोचना होगा कि किसे पहले करुं और किसे बाद में।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, जो लोग अपने धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें आज बहुत ही सोचविचार कर लगाना होगा, नहीं तो आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, लेकिन आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचना होगा, नही तो समस्या हो सकती है। आप अपने कुछ जरूरी कामों को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपने रुके हुए कामों के समय से कोई ना होने के कारण तनाव में रहेंगे, लेकिन आप अपने माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनको कोई पुराना रोग उभर सकता है, जो उनके लिए कोई बड़ी समस्या लेकर आ सकता है। आप अपने किसी मित्र से अपने मन की बातों पर बातचीत कर सकते हैं। आपका माताजी से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकता है, जिससे आप परेशान रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको पहले से कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें आज सुधार होगा और आप आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय की कुछ योजनाओं की ओर आप पूरा ध्यान लगाएंगे, इसलिए आप एक लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने भोजन को पौष्टिक आहार रहने दे व तले भोले भजन से परिचय रखें। घर परिवार में यदि कोई अनबन चल रही है, तो आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको दोनों पक्षों की बात सुनकर ही निर्णय लेना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप किसी मामले में आस्था और विश्वास बनाए रखें। आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ सकती है,लेकिन आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिन्हे पहचान कर आप उन पर चल कर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने मित्रों और सहकर्मियों का पूरा साथ देंगे। वरिष्ठ सदस्यों से आपको प्रेम व स्नेह मिलता रहेगा। आप भाग्य के भरोसे यदि किसी काम को छोड़ेंगे,तो उसमें आप सफलता हासिल करेंगे। आपकी किसी पुरानी गलती के लिए आज आपको डांट खानी पड़ सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला वरिष्ठ सदस्यों की मदद से लेना होगा। शीध्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी आपको क्रोध करने से बचना होगा। आज आप अपनी परंपराओं पर पूरा ध्यान देंगे। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको कुछ आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपके स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करना आज आपके लिए नुकसान दे सकता है। आपको किसी भूमि व वाहन के मामले में अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आपके कुछ घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े से आपको छुटकारा मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है,जिससे आपका खर्च बढेगा। किसी संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है। आपको किसी काम में बड़प्पन दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के प्रति नीरस का भाव रखेंगे, लेकिन उनकी रूचि आपके प्रति कम रहेगी, जिसे देखकर आपको हराने होगी और आपका मन भी कुछ परेशान रहेगा। आपको अपने किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी से अपने मन में चल रही सारी बातो को किसी से शेयर ना करें, जो विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उन्हे अपने गुरुजनों से बात करनी होगी |

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement