शक संवत
1943 - प्लव
विक्रम संवत
2078 - आनंद
अमान्त - पौष
पुर्निमान्त - पौष
पक्ष - शुक्ल पक्ष
दिन- सोमवार
👉सूर्योदय-7:9:51
👉चंद्रोदय-7:42:58
👉सूर्य राशि-धनु
👉ऋतू-हेमंत
👉सूर्यास्त-17:54:44
👉चंद्रास्त-18:34:5
👉चन्द्र राशि-धनु
👉अयन-दक्षिणायन
👉तिथि-शुक्ल प्रतिपदा
20:33:17 तक
👉योग-व्याघात
25:24:1 तक
👉करण-किंस्तुघ्न
10:17:31 तक
👉नक्षत्र-पूर्वाषाढ़ा
13:34:44 तक
👉दिशाशूल- पूर्व
🍁शुभ काल
👉अभिजीत मुहूर्त - 12:10 PM – 12:52 PM
अमृत काल - 09:19 AM – 10:43 AM, 05:14 AM – 06:40 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:36 AM – 06:24 AM
🍁अशुभ अवधि
👉राहु कालं - 08:30:27 to 09:51:04
यंमघन्त कालं - 11:11:41 to 12:32:18
गुलिकालं - 13:52:54 to 15:13:31
राशिफल -
मेष: सोमवार को अपने कागजातों को पूरा रखें। कुछ राशियों के लिए इस दिन कामकाज अधिक होगा और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करते रहें। वहीं कुछ राशियों की स्थिति में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता हैं तो आज का दिन आर्थिक और करियर के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा I
वृषभ: आमतौर पर सोमवार का दिन आपके लिए आराम का नहीं होता है। जब चारों तरफ आपकी जरूरत हो और सामाजिक दायरे में आप एक गणमान्य हस्ती बनना चाहते हैं तो सोमवार को घर बैठकर बर्बाद नहीं करें।
मिथुन: सोमवार का दिन आपके लिए एक नहीं बल्कि अनेक प्रकार के कार्यों को निपटान का हो सकता है लेकिन आमतौर पर आपकी नींद ही पूरी नहीं हो पाती है। आप मीडिया या सार्वजनिक सेवा से जुड़े हैं तो बिजनस पार्टी में जाना भी आपको आज जरूरी होगा।
कर्क: सोमवार का दिन हो और आपके पास कोई काम न हो ऐसा नहीं हो सकता है। आज के दिन जहां कई काम एक साथ निपटाने होंगे, वहां अपने उच्च अधिकारी आदि की सेवा में भी हाजिर होना पड़ सकता है। अपने कागजातों को पूरा रखें।
सिंह: हो सकता है आज आपको अपने वाहन के मेंटिनेन्स का जिम्मा उठाना पड़े। वैसे तो यह छुट्टी को पहले ही बुक कर लेता है। यदि किसी सेवा जॉब सेक्टर में कार्यरत हैं तो हो सकता है कुछ ऑफिशियल इंगेजमेन्ट भी आपके आराम में खलल डाल सकती है।
कन्या: हमेशा ही सोमवार का दिन आपके लिए ज्यादा मशरूफियत का होता है। सवाल सिर्फ व्यस्तता का नहीं है बल्कि डोमेस्टि अफेयर्स आए दिन एक्स्ट्रा लीव लेकर भी पूरे करने होंगे। मकान की मरम्मत हो या घर की डेकोरेशन के लिए कोई जरूरी साजोसामान की शॉपिंग सब तरफ आपका ही हाथ डालना जरूरी होता है।
तुला: सोमवार के दिन जहां आप ड्यूटी की टेंशन से मुक्त रहते हैं, वहां अपने निजी अफेयर आडे आते हैं। आपके दोस्तों व प्रियजनों की शिकायत भी यही रही कि आप उनके घर पर नहीं मिलते हैं, उनके बुलाने पर भी स्वयं गायब हो जाते हैं। आज उन सबकी शिकायत दूर हो जाती।
वृश्चिक: आज के दिन आपकी चिंताएं और बढ़ जाती हैं। बहुत बिंदास अंदाज में आज आपको सजना संवरना होता लेकिन तत्काल ही कोई फोन कॉल आपके प्रोग्राम को बदल सकता है। घर के किसी सदस्य के लिए भी आपको कुछ खरीदना पड़ सकता है।
धनु: आज के दिन घर के रखरखाव का सारा भार आपके कंधों पर आ सकता है, अभी आप ऐसे दिन को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं जिसके बीच आप अपने सभी वस्त्र को सहेज सकें। जिम पार्लर आदि जाना हो तो बढ़ते व्यय का भी ध्यान रखें वैसे किसी भी एटीएम से आप जहां चाहे जेब भारी कर सकते हैं।
मकर: आप व्यावसायिक अवसर का पूरा लाभ उठाना तो जानते हैं लेकिन कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपको इस दिन ड्यूटी पर भी बुला सकते हैं। मन मारकर आप एक्स्ट्रा कार्य के लिए निकल चलते हैं वहां अचानक रास्ते में मिलने वाला प्रियजन भी अपनी शिकायत पेश कर सकता है।
कुंभ: यदि आप किसी हल्के फुल्के रोजगार से संबंध है तो फिर आज की छुट्टी आपके लिए अपने करियर में नए कॉन्टैक्ट बढ़ाने के लिए उपयोगी है। सुबह से ही किसी चहेते के फोन कॉल से विचलित होने के बजाय आप हित पहले ध्यान में रखें।
मीन: आज सोमवार को घर पर बैठना आपके लिए बोरियत का सबब हो जाता है तो आप हफ्ते भर की थकान को नींद के जरिए मिटाते हैं। वैसे आजकल घर से निकलकर किसी बार रेस्तरों में बैठकर कुछ खना पीना भी भारी खर्चे का बोझ डाल लेता है। अच्छा होगा यदि आप फोन एसएमएस के जरिए पहले ही उसे उछाल दें।