🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा दोपहर 12:43 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
*🌤️योग - आयुष्मान शाम 05:51 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:47 तक*
*🌞 सूर्योदय- 06:59*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:42*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - एकादशी वृद्धि तिथि*
🔥 *विशेष - हर एकादशी को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं| कई बार वास्तु दोषों की वजह से ही घर में सुख, समृद्धि नहीं आ पाती है। उस स्थिति में घर के वास्तु को सुधारने पर कार्य करना चाहिए। इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने पानी के टैंक तथा छत पर रखी पानी की टंकी में एक चांदी का सिक्का डाल दें। इससे जल संबंधी वास्तु दोष दूर होगा और पैसे की आवक होगी।
🌷 *आमलकी एकादशी* 🌷
➡ *03 मार्च को आमलकी एकादशी (व्रत करके आँवले के वृक्ष के पास रात्रि-जागरण, उसकी १०८ या २८ परिक्रमा करने से सब पापों का नाश व १००० गोदान का फल )*
यदि व्यापार में आपको धन की कमी हो रही है तथा आर्थिक तौर से आप का व्यापार कमजोर हो रहा है तो अपने घर में दो केले के पौधे लगाने चाहिए जैसे जैसे यह पौधे बड़े होंगे वैसे-वैसे आपको आर्थिक संकटों से निजात मिल जाएगा तथा ग्राहकों का आपके व्यापार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा ।
🌷 *कालसर्प योग से मुक्ति पाने* 🌷
🐍 *कालसर्प दोष बहुत भयंकर माना जाता है | और ये करो... ये करो... इतना खर्चा करो.....इतना जप करो.... कई लोग इनको ठग लेते हैं | फिर भी कालसर्प योग से उनका पीछा नहीं छूटता | लेकिन ज्योतिष के अनुसार उनका कालसर्प योग नहीं रहता जिनके ऊपर केसुड़े (पलाश ) के रंग - होली के रंग का फुवारा लग जाता है | फिर कालसर्प योग से मुक्ति हो गई | कालसर्प योग के भय से पैसा खर्चना नहीं है और अपने को ग्रह दोष है, कालसर्प है ऐसा मानकर डरना नहीं अपने को दुखी करना नहीं है |
🌷 *ब्रम्हवृक्ष पलाश* 🌷
🍂 *पलाश को हिंदी में ढ़ाक, टेसू, बंगाली में पलाश, मराठी में पळस, गुजराती में केसुडा कहते है | इसके पत्त्तों से बनी पत्तलों पर भोजन करने से चाँदी – पात्र में किये भोजन तुल्य लाभ मिलते हैं |*
🙏🏻 *‘लिंग पुराण’ में आता है कि पलाश की समिधा से ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र द्वारा १० हजार आहुतियाँ दें तो सभी रोगों का शमन होता है |*
🥀 *पलाश के फूल : प्रेमह (मुत्रसंबंधी विकारों) में: पलाश-पुष्प का काढ़ा (५० मि.ली.) मिश्री मिलाकर पिलायें |*
➡ *रतौंधी की प्रारम्भिक अवस्था में : फूलों का रस आँखों में डालने से लाभ होता है | आँखे आने पर (Conjunctivitis) फूलों के रस में शुद्ध शहद मिलाकर आँखों में आँजे |*
🙍🏻♂ *वीर्यवान बालक की प्राप्ति : एक पलाश-पुष्प पीसकर, उसे दूध में मिला के गर्भवती माता को रोज पिलाने से बल-वीर्यवान संतान की प्राप्ति होती है |*
🍂 *पलाश के बीज : ३ से ६ ग्राम बीज-चूर्ण सुबह दूध के साथ तीन दिन तक दें | चौथे दिन सुबह १० से १५ मि.ली. अरंडी का तेल गर्म दूध में मिलाकर पिलाने से कृमि निकल जायेंगे |*
🍂 *पत्ते : पलाश व बेल के सूखे पत्ते, गाय का घी व मिश्री समभाग मिला के धूप करने से बुद्धि की शुद्धि व वृद्धि होती है |*
➡ *बवासीर में : पलाश के पत्तों की सब्जी घी व तेल में बनाकर दही के साथ खायें |*
🥀 *छाल : नाक, मल-मूत्र मार्ग या योनि द्वारा रक्तस्त्राव होता हो तो छाल का काढ़ा (५० मि.ली.) बनाकर ठंडा होने पर मिश्री मिला के पिलायें |*
🍂 *पलाश का गोंद : पलाश का १ से ३ ग्राम गोंद मिश्रीयुक्त दूध या आँवला रस के साथ लेने से बल-वीर्य की वृद्धि होती है तथा अस्थियाँ मजबूत बनती हैं | यह गोंद गर्म पानी में घोलकर पीने से दस्त व संग्रहणी में आराम मिलता है |*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई एवं शुभाशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।
चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा।
पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।
आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ की ओर ध्यान नहीं देंगे, जिससे आपको कोई नुकसान हो सकता है और लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको बड़ों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा और आप सबको जोड़कर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। भाई बंधुओं से आपकी नज़दीकियां बढ़ेगी और जनकल्याण के कार्यों को करने का आज आपको मौका मिलेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के रिटायरमेंट मिलने से परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। आपको अपने कामों के साथ-साथ संतान के भविष्य को लेकर सजग रहना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है और आपको कोई काम अपने भाइयों के सलाह मश्वरे से करना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी को आप किसी नए काम की शुरुआत करा सकते हैं। आपको कोई प्रिय वस्तु उपहार स्वरूप में प्राप्त हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहने वाला है और आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। आवश्यक कार्य को पूरा करने की सूची बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यवसाय की कुछ योजनाओं को आज गति मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपको किसी काम के लिए उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा तनावग्रस्त रह सकते हैं, लेकिन आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, नहीं तो वह लंबे लटक सकती हैं। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोग पार्टनर की बातों पर पूरी निगरानी रखें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है और आपको अच्छा लाभ भी मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन किसी बड़े लाभ के चक्कर में आप छोटे को हाथ से ना जाने दें। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग अपने ट्रांसफर को पाकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन बाद में उन्हें समझ आएगा कि वह उनके लिए एक अच्छी तरक्की लेकर आया है। आपको अपने मन में चल रही बातों के कारण तनाव बना रहेगा, इसलिए आज आप अपनी माताजी से साझा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। धन में वृद्धि होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। पैतृक विषयों में आजादी बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है आपकी विभिन्न गतिविधियों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी काम में आज बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलने से आपको प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और बिजनेस कर रहे लोगों को भी कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे उनका बिजनेस भी चरम पर होगा। यदि आपने किसी को कोई सलाह दी, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई जानकारी की प्राप्त होगी। आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। किसी भी मामले में आप जोखिम बिल्कुल ना उठाइए, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको परिजनों का पूरा सहयोग के साथ मिलेगा और स्वास्थ्य के मामले में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें, नहीं तो कोई बड़ी बीमारी आपको समस्या दे सकती है। आप किसी बड़े जोखिम को उठाने से बचना होगा,नहीं तो आप परेशान रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशहाली लेकर आयेगा। आप आज कुछ कामों में निसंकोच आगे बढें, नही तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपके मित्र हर कार्य में आपको पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी काम को अधिक उत्साहित होकर करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है और आपको कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा, तभी वह पूरी हो सकेंगी और आपके कुछ नये प्रयास आज रंग लाएंगे। नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना है। बहुत ही सोच विचार कर करें और कुछ आवश्यक मामलों को आप अनदेखा न करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों को कोई दूसरा अवसर मिल सकता है, जिससे वह तुरंत से ज्वाइन कर सकते हैं। मित्रों के साथ आप किसी काम को करेंगे, तो आपका उत्साह और बढ़ेगा। आपकी आज कुछ प्रियजनों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और विद्यार्थियों के बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपनी बड़ी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। माताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना करें। कार्यक्षेत्र में आप किसी से इधर उधर की बातें ना बोलें। यदि आपको किसी से सलाह की आवश्यकता हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो अच्छा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं और अपने आवश्यक कार्य के लिए सूची बनाएं, तो बेहतर रहेगा और भौतिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं