दिन - शनिवार, विक्रम संवत - 2079 , शक संवत -1944, अयन - दक्षिणायन, ऋतु - वर्षा ऋतु, मास -आषाढ़, पक्ष - शुक्ल, तिथि - तृतीया शाम 03:16 तक तत्पश्चात चतुर्थी, नक्षत्र - अश्लेशा पूर्ण रात्रि तक, योग - हर्षण सुबह 11:33 तक तत्पश्चात वज्र, राहुकाल - सुबह 09:22 से सुबह 11:02 तक, सूर्योदय - 06:02, सूर्यास्त - 19:23, दिशाशूल - पूर्व दिशा में ।
विशेष - *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) ।
वास्तु दोष - जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें इससे वास्तु दोष दूर होगा घर का ।
जामुन के फायदे
जामुन अग्निप्रदीपक, पाचक, स्तंभक रोकने वाला तथा वर्षा ऋतु में अनेक रोगों में उपयोगी है |*
🫐 *जामुन में लोहतत्व पर्याप्त मात्रा में होता है |*
🫐 *अत: पिलिया के रोगों में जामुन का सेवन हितकारी है |*
🫐 *जामुन यकृत, तिल्ली और रक्त की अशुद्धि को दूर करता है |*
🫐 *जामुन खाने से रक्त की अशुद्धि दूर हो जाती है तथा लालिमा युक्त बनता है |*
🫐 *जामुन मधुमेह, अतिसार, पथरी, पेचिस, संग्रहणी, यकृत के रोगों और रक्तजन्य विकारों को दूर करता है |*
🫐 *मधुमेही के रोगीयों के लिए जामुन के बीज का चूर्ण सर्वोत्तम है |*
🫐 *वायु प्रकृति वाले जामुन के ऊपर नमक, जीरा पावडर और संतकृपा चूर्ण लगागे जामुन खाये |*
🫐 *मधुमेह के रोगी को नित्य जामुन खाने चाहिए | अच्छे पक्के जामुन सुखाकर बारीक कूटकर बनाया गया चूर्ण प्रतिदिन १ - १ चम्मच सुबह–शाम पानी के साथ सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है |*
🫐 *प्रदर रोग कुछ दिनों तक वृक्ष की छाल के काढ़े में शहद अर्थात मधु मिलाकर दिन में दो बार सेवन करने से स्त्रीयों में प्रदर रोग मिट जाता है |*
🫐 *जामुन के बीज को पानी में घिसकर मुँह पर लगाने पर मुहाँसे मिटते है |*
🫐 *जामुन की गुठलीयों को पीसकर शहद में मिलाकर गोलियाँ बना ले| २ - २ गोली नित्य चार बार चुसो| इससे बैठा गला खुल जाता है, आवाज का भारीपन ठीक हो जाता है |*
🫐 *जामुन की गुठली का ४ – ५ ग्राम चूर्ण सुबह-शाम पानी के साथ लेने से स्वप्नदोष ठीक होता है |*
🫐 *जामुन के पेड़ की पत्तियाँ ज्यादा न पकी हुई, न ज्यादा मुलायम लेकर पीस ले उसमे जरा-सा सेंधा नमक मिलाकर उसकी गोलियाँ बना ले १ – १ गोली सुबह–शाम लेने से कैसे भी तेज दस्त हो बंद हो जाते है |*
🫐 *जामुन भूख बढ़ाने वाले है | वर्षा ऋतु को उदर रोगों को ठीक रखने में मदद करेंगे | रक्त की शुद्धि और चेहरे पर लालीमा लानेवाले है |*
सावधानी – जामुन सदा भोजन के बाद ही खाना चाहिये | भूखे पेट जामुन बिलकुल न खाये | जामुन खाने के बाद तत्काल दूध न पीये |
पंचक का आरंभ- 15 जुलाई 2022, शुक्रवार को 28.19 मिनट से
पंचक का समापन- 20 जुलाई 2022, बुधवार को 12.51 मिनट पर।
देवशयनी एकादशी जुलाई 10, 2022, रविवार
कामिका एकादशी जुलाई 24, 2022, रविवार
जुलाई 2022 का पहला प्रदोष व्रत 11 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा। सोमवार को त्रयोदशी तिथि होने से ये सोम प्रदोष कहलाएगा। इस दिन का पूजा मुहूर्त इस प्रकार रहेगा- शाम 07:22 से रात 09:24 तक।
- जुलाई 2022 का दूसरा प्रदोष व्रत 25 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा। इस दिन का पूजा मुहूर्त इस प्रकार रहेगा- शाम 07:17 से रात 09:21 तक।
जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।
चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव।
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे।
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें ।
आज का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज वैवाहिक जीवन आनंद में रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आप अपने जीवन साथी के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। व्यापार में प्रगति को देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा। पिताजी से आप कुछ निवेश की योजनाओं पर बातचीत कर सकते हैं। भाइयों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह समाप्त होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपकी किसी इच्छा की पूर्ति होने के कारण आपके मन में शांति बनी रहेगी। आपको अपने किसी परिजन से कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है। आप रात्रि का समय अपने परिजनों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको सुकून मिलेगा, लेकिन आपका कोई कानूनी कार्य आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, जिसमें आपको किसी को रिश्वत देनी पड़ सकती है। यदि आपके ऊपर पहले कुछ कर्जा था, तो उसे उतारने में सफल रहेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आपको व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि आप अपने कामों की ओर ध्यान लगाएं। कार्यक्षेत्र में व्यवसाय में आज कुछ नहीं योजनाओं को लंच करेंगे, जिनमें आप सारा दिन व्यस्त रहेंगे और पिताजी द्वारा आपको कोई कार्य सौपा जायेगा, जिसे आप समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे वह बाद मे आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगा। आप कोई जमीन जायदाद से संबंधित सौदा करें, तो उसमें वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं लें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आप कुछ समय परिवार में छोटे बच्चों के साथ खेल कूद और मौज मस्ती में करते नजर आएंगे, जिसके कारण आप अपनी टेंशन को भी भूल जाएंगे। आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपको मन मुताबिक कार्य सौंप सकते हैं, लेकिन आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति में आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। यदि आपने किसी वाहन की खरीदारी का मन बनाया है, तो उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने व्यापार के लिए नई-नई खोज करेंगे, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी। घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य को बाहर नौकरी का ऑफर आ सकता है। यदि आप किसी सरकारी योजना मे निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो वह करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आप अपने किसी परिचय के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आपको कुछ धन देना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आप अपने जुनियर से काम निकलवाना चाहते है, तो आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। घर में यदि कुछ समस्याएं चल रही थी, तो वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझती दिख रही है, लेकिन जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। परिवार मे वरिष्ठ सदस्य आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां का बोझ डाल सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की यदि अपने साथी अथवा किसी निकटतम व्यक्ति से कोई बातचीत हो तो उसमें उन्हें अपने मन के अपने कुछ राज्यों को छुपा कर रखना होगा, नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। यदि आपने किसी भी मामले में जल्दबाजी में फैसला लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ता है। दोस्तों के साथ आप अच्छा दिन व्यतीत करेंगे। माताजी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे। आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। आपकी अपने साथियों के बीच की लोकप्रियता बढ़ेगी। आपका आज कोई निकटतम मित्र आपसे ईष्या करेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़े, तो परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से करना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी मन में चल रही उलझनो को अपने पिताजी से बातचीत करके सुलझाना होगा, नहीं तो उनका पढ़ाई से ध्यान ध्यान हट जाएगा। सायंकाल के समय आप अपने घर पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपका पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा। यदि किसी से पैसे का लेनदेन करना पड़े, तो उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो लोग उनकी बात का बुरा मान सकते हैं। सायंकाल से लेकर रात्रि तक अपनी इगो के कारण जीवनसाथी से तनातनी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दे, नही तो किसी दुर्घटना होने का भय बना हुआ है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको नौकरी में तरक्की मिलने से परिवार के सदस्य आपके लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आपको महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको कोई मदद प्राप्त होती दिख रही है। आपका अपना आपके साथ धोखा कर सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप दूसरों के कामों में उनकी खूब मदद करेंगे, लेकिन उसमें आपको अपने कामों की ओर भी ध्यान देना होगा। आपका कोई कानूनी मसला निपट सकता है, जिसमें आपको जीत मिलेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आपने पहले कभी किसी को धन उधार दिया था, तो वह उसे लौटा सकते हैं। जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी।नये कार्या मे निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप सुबह से ही किसी मांगलिक कार्य के आयोजन के कारण भाग दौड़ में लगे रहेंगे और आपको कार्य क्षेत्र में भी उच्च अधिकारियों से शाबाशी मिलती दिख रही है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आपको थकान का अनुभव होगा। छोटे बच्चों को आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है। छोटे व्यापारियों को किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी।